Google Pixel Tablet vs Samsung Galaxy Tab S8: बेस्ट 5 फीचर्स के मामले में कौन जीतेगा बैटल?
Galaxy Tab S8 11-इंच की LTPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है जबकि Pixel Tablet में 10.95-इंच LCD डिस्प्ले मिल रही है
Galaxy Tab S8 में 13MP ड्यूअल कैमरा सेटअप है वहीं Pixel Tablet में सिंगल 8MP रियर कैमरा दिया गया है
सैमसंग के टैबलेट में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, वहीं दूसरी ओर पिक्सल टैबलेट में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है
Google ने अपने I/O 2023 इवेंट के दौरान Pixel Tablet को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे एक मल्टीटास्किंग टूल और कुछ बेहतर क्षमताओं के साथ पेश किया है। लेकिन अगर इसके डिजाइन, परफॉरमेंस और स्क्रीन की बात करें तो क्या यह बाजार में मौजूद बेस्ट टैबलेट्स में से एक Samsung Galaxy Tab S8 से कैसे प्रतिस्पर्धा करता है? आइए इनके बेस्ट 5 फीचर्स की तुलना करते हैं और देखते हैं कि कौन है बेहतर?
Google Pixel Tablet vs Samsung Galaxy Tab S8: Design
Google Pixel Tablet कर्व्ड कॉर्नर्स के साथ आता है और इस डिवाइस में नैनो-सिरैमिक कोटिंग के साथ सॉफ्ट मैट लुक दिया गया है। इसमें चार्जिंग स्पीकर डॉक और एक बिल्ट-इन पॉलिश्ड मेटल रिंग स्टैंड भी शामिल है। पिक्सल टैबलेट USI 2.0 स्टाइलस के साथ कम्पैटिबल है।
अब बात करें Galaxy Tab S8 तो यह लगभग Pixel Tablet के समान साइज़ के साथ आता है, लेकिन इसका डिजाइन बिल्कुल अलग है। यह सैमसंग के S-पेन के साथ आता है और साथ ही इसमें पीछे की तरफ मैग्नेटिकली डॉक करने और चार्ज करने की जगह भी मिलती है।
Google Pixel Tablet vs Samsung Galaxy Tab S8: Display
सैमसंग का टैबलेट 11-इंच की LTPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है जबकि पिक्सल टैबलेट में 10.95-इंच LCD डिस्प्ले मिल रही है। दोनों डिवाइसेज की डिस्प्ले 16:10 लैपटॉप स्टाइल आस्पेक्ट रेश्यो, 2560 x 1600 रिज़ॉल्यूशन और लगभग 500 निट्स ब्राइटनेस ऑफर करती हैं। हालांकि पिक्सल टैबलेट में 90Hz रिफ्रेश रेट और सैमसंग टैबलेट में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।
Google Pixel Tablet vs Samsung Galaxy Tab S8: Performance
Galaxy Tab S8 स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर से लैस है जबकि Pixel Tablet गूगल के Tensor G2 चिपसेट के साथ आया है। जहां तक सॉफ्टवेयर की बात है सैमसंग डिवाइस एंड्रॉइड 12 के साथ लॉन्च हुआ था वहीं गूगल पिक्सल डिवाइस एंड्रॉइड 13 पर काम करता है लेकिन दोनों ही ब्रांड्स 4 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट्स का वादा करते हैं।
Google Pixel Tablet vs Samsung Galaxy Tab S8: Camera
Galaxy Tab S8 ड्यूअल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करता है जिसमें 13-मेगापिक्सल स्टैंडर्ड लेंस और 6-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। वहीं दूसरी ओर, Google Pixel Tablet का रियर कैमरा एक सिंगल 8-मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस लेंस है। Galaxy Tab S8 के फ्रन्ट पर 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा है जबकि Pixel Tablet का सेल्फ़ी कैमरा भी रियर की तरह 8-मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस सेंसर है।
Google Pixel Tablet vs Samsung Galaxy Tab S8: Battery
आखिर में Google Pixel Tablet में 18W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। जबकि Samsung Galaxy Tab S8 में 8000mAh की बैटरी मिलती है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile