Google ने घोषण कर दी गई कि इसका मोबाइल पेमेंट ऐप Google Pay अब UPI एक्टिवेशन के लिए आधार-बेस्ड ऑथेंटिकेशन को सपोर्ट करता है। अब यूजर्स NPCI के जरिए आधार के इस्तेमाल से UPI के लिए रजिस्टर कर सकेंगे और अपना UPI PIN बिना डेबिट कार्ड के सेट कर सकेंगे।
यह फीचर अभी कुछ चुनिंदा बैंक्स के अकाउंट होल्डर्स के लिए उपलब्ध है और कंपनी का कहना है कि जल्द ही दूसरे बैंक्स भी इसे फॉलो करेंगे। UPI यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है इसलिए उम्मीद है कि यह नया फंक्शन कई यूजर्स को UPI IDs सेट करने और डिजिटल पेमेंट्स करने में मदद करेगा।
यह भी पढ़ें: Samsung के इस खास इवेंट में ये फोल्डेबल फोंस लेंगे धमाकेदार एंट्री, देखें अब तक मिली हर छोटी डिटेल…
आधार के जरिए UPI एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स का UIDAI और बैंक के साथ रजिस्टर्ड फोन नंबर एक ही होना चाहिए और बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए।
1. गूगल पे पर यूजर्स को डेबिट कार्ड और आधार-बेस्ड UPI ऑनबोर्डिंग के बीच चुनने का ऑप्शन मिलेगा।
2. आधार चुनने के बाद यूजर्स को अपने आधार कार्ड के शुरुआत के 6 डिजिट एंटर करने होंगे।
3. ऑथेंटिकेशन स्टेप को पूरा करने के लिए यूजर्स को UIDAI और उनके बैंक से प्राप्त हुए OTPs एंटर करने होंगे।
4. इसके बाद आपका बैंक इस प्रक्रिया को पूरा कर देगा और फिर आप अपना UPI PIN सेट कर सकते हैं।
5. इसके बाद ग्राहक Google Pay ऐप की मदद से लेनदेन करने और बैलेंस चेक करने में सक्षम होंगे।
जब यूजर्स अपने आधार कार्ड के शुरुआत के 6 डिजिट एंटर करता है तो वह उसके आधार नंबर की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए वैलिडेशन के लिए NPCI के जरिए UIDAI के पास भेजा जाता है।
Google ने कहा है कि, "UPI पर आधार-बेस्ड ऑनबोर्डिंग की सुविधा यूजर्स की संख्या बढ़ाने और आगे के फाइनेंशियल इंक्लूजन के लिए उपलब्ध कराई गई है।