Google Pay and Aadhaar Update: ऑनलाइन पेमेंट में के मामले में ऊँचाइयाँ छू रहा Google, अब पेमेंट सिस्टम होगा और भी आसान

Updated on 07-Jun-2023
HIGHLIGHTS

Google Pay अब UPI एक्टिवेशन के लिए आधार-बेस्ड ऑथेंटिकेशन को सपोर्ट करता है

यह फीचर अभी कुछ चुनिंदा बैंक्स के अकाउंट होल्डर्स के लिए उपलब्ध है

UPI एक्टिवेशन के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें

Google ने घोषण कर दी गई कि इसका मोबाइल पेमेंट ऐप Google Pay अब UPI एक्टिवेशन के लिए आधार-बेस्ड ऑथेंटिकेशन को सपोर्ट करता है। अब यूजर्स NPCI के जरिए आधार के इस्तेमाल से UPI के लिए रजिस्टर कर सकेंगे और अपना UPI PIN बिना डेबिट कार्ड के सेट कर सकेंगे। 

यह फीचर अभी कुछ चुनिंदा बैंक्स के अकाउंट होल्डर्स के लिए उपलब्ध है और कंपनी का कहना है कि जल्द ही दूसरे बैंक्स भी इसे फॉलो करेंगे। UPI यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है इसलिए उम्मीद है कि यह नया फंक्शन कई यूजर्स को UPI IDs सेट करने और डिजिटल पेमेंट्स करने में मदद करेगा। 

यह भी पढ़ें: Samsung के इस खास इवेंट में ये फोल्डेबल फोंस लेंगे धमाकेदार एंट्री, देखें अब तक मिली हर छोटी डिटेल…​

UPI एक्टिवेशन के लिए आधार का इस्तेमाल कैसे करें?

आधार के जरिए UPI एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स का UIDAI और बैंक के साथ रजिस्टर्ड फोन नंबर एक ही होना चाहिए और बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए। 

UPI एक्टिवेशन के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें:

1. गूगल पे पर यूजर्स को डेबिट कार्ड और आधार-बेस्ड UPI ऑनबोर्डिंग के बीच चुनने का ऑप्शन मिलेगा। 

2. आधार चुनने के बाद यूजर्स को अपने आधार कार्ड के शुरुआत के 6 डिजिट एंटर करने होंगे। 

3. ऑथेंटिकेशन स्टेप को पूरा करने के लिए यूजर्स को UIDAI और उनके बैंक से प्राप्त हुए OTPs एंटर करने होंगे। 

4. इसके बाद आपका बैंक इस प्रक्रिया को पूरा कर देगा और फिर आप अपना UPI PIN सेट कर सकते हैं। 

5. इसके बाद ग्राहक Google Pay ऐप की मदद से लेनदेन करने और बैलेंस चेक करने में सक्षम होंगे। 

यह भी पढ़ें: Cyber Attack! दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल पर एक बार फिर हुई Malware Attack की कोशिश, सिक्योरिटी सिस्टम ने हैकर्स को चटाई धूल

जब यूजर्स अपने आधार कार्ड के शुरुआत के 6 डिजिट एंटर करता है तो वह उसके आधार नंबर की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए वैलिडेशन के लिए NPCI के जरिए UIDAI के पास भेजा जाता है। 

Google ने कहा है कि, "UPI पर आधार-बेस्ड ऑनबोर्डिंग की सुविधा यूजर्स की संख्या बढ़ाने और आगे के फाइनेंशियल इंक्लूजन के लिए उपलब्ध कराई गई है।  

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :