Google Maps काफी पॉपुलर नेविगेशन ऐप है. Google Maps की मदद से यूजर्स आसानी से अपने डेस्टिनेशन तक नेविगेशन कर पाते हैं. इसमें कई फीचर्स भी दिए गए हैं. Google Maps में एक फीचर Street View का है. इससे यूजर्स किसी खास लोकेशन के आसपास देख सकते हैं. लेकिन, Google Maps के Street View फीचर ने कमाल कर दिया है.
मामला उत्तरी स्पेन का है. इसने Google Maps को फिर से खबरों में ला दिया है. हालांकि, इस बार अच्छी वजह से Google Maps खबरों में है. Google Maps के स्ट्रीट व्यू फीचर ने एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इससे पुलिस को महत्वपूर्ण सबूत हासिल करने और अपराधियों को गिरफ्तार करने में मदद मिली.
यह घटना उत्तरी स्पेन के एक छोटे से गांव की बताई जा रही है. जहां पर एक 32 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. पुलिस अपराधी तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो पा रही थी. ऐसे में जब उन्होंने Google Maps के स्ट्रीट व्यू फीचर की मदद से घटना की लोकेशन को चेक किया. इस फीचर से उन्हें ऐसी तस्वीरें मिली जिनमें सबूत और संदिग्ध दोनों शामिल थे. जिससे पुलिस को जांच में मदद मिली. पुलिस ने मिले सबूत के आधार पर जांच के बाद अपराध में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: WhatsApp में तो आ गया ChatGPT..लेकिन क्या आपको आया यूज करना? ऐसे करें शुरुआत
आपको बता दें कि Google Maps Street View फीचर 25 मई 2007 को लॉन्च किया गया था. गूगल इस फीचर की मदद से यूजर्स को लोकेशन की सड़क और आसपास की रियल दुनिया की फोटो को एक्सप्लोर करने की परमिशन देता है. साल 2021 में इस फीचर में कई जरूरी अपग्रेड किए गए. इससे यूजर्स को अपने आस-पास की डिटेल्ड तस्वीरें कैप्चर करने में मदद मिली.
इस फीचर की उपलब्धता की बात करें तो Google Maps Street View एंड्रॉयड, iOS और वेब यूजर्स के लिए एक्सेसिबल है. यह आपको अलग-अलग लोकेशन की हाई-रेज्योलूशन फोटो देखने की परमिशन देता है. यानी आप किसी लोकेशन को वर्चुअली देख सकते हैं.
इस फीचर को इस्तेमाल करना काफी आसान है. इसके लिए Android/iOS यूजर्स को अपने मोबाइल पर Google Maps ऐप ओपन करना होगा. इसके बाद अपनी प्रोफाइल फोटो के नीचे डबल स्क्वायर आइकन पर टैप करें. फिर आपको मैप टाइप में से स्ट्रीट व्यू ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा.
फिर आप जिस लोकेशन को स्ट्रीट व्यू मोड में देखना चाहते हैं उस लोकेशन को सर्च करें. फिर आप उस जगह को वर्चुअली देख सकते हैं. इसमें रियल टाइम इमेज नहीं होती है. गूगल समय-समय पर अपने कैमरे को भेजकर फोटो को अपडेट करता रहता है. इसकी मदद से आप किसी खास जगह पर जाने से पहले उसको वर्चुअली समझ सकते हैं. जिससे आप उस जगह पर जाएंगे तो आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: साल 2025 में होगी बंपर कमाई, अभी समझ लें ये Online Business Ideas, पैसों की होगी बरसात!