अब हिन्दी में भी बातचीत करेगा Gemini Live, देसी भाषा में देगा हर सवाल का जवाब; देखें कैसे करना है इस्तेमाल

Updated on 03-Oct-2024

इस साल का Google for India इवेंट कुछ सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धियों का जश्न मना रहा है। आज इस इवेंट के 10वें संस्करण में कंपनी ने घोषणा की कि 2024 में उसने भारत में अपनी 20 साल की कार्यवाही पूरी कर ली है। इस इवेंट में Google का प्रमुख फोकस AI पर है, जिसमें Gemini, “अब तक का सबसे सक्षम AI मॉडल” भी शामिल है। Gemini के भारतीय भाषा उपयोगकर्ताओं में से 40 प्रतिशत से अधिक वॉयस इनपुट का उपयोग करते हैं। इस कारण, Google ने आज घोषणा की कि Gemini Live, जो पहले से अंग्रेजी में उपलब्ध था, अब हिंदी में भी उपलब्ध है। इसके साथ ही 8 और भारतीय भाषाओं का सपोर्ट भी इसे मिल गया है।

Gemini Live को लेकर सबसे बड़ी घोषणा

Gemini मोबाइल ऐप, जो Google का AI असिस्टेंट है, भारत में उपयोगकर्ताओं को कई तरह के कामों में मदद कर रहा है- चाहे वह शैक्षिक सहायता हो, रचनात्मक प्रेरणा हो, या जटिल जानकारी को समझने में मदद हो। हालांकि, अब इसमें भारतीय भाषाओं के सपोर्ट को भी जोड़ दिया गया है, आपको बता देते है कि Google ने आधिकारिक तौर पर अब इसकी घोषणा कर दी है, और कंपनी ने कहा है कि, कंपनी चाहती है कि ग्राहक इस एप का लाभ अपनी भाषा में उठा सकते हैं। अब इसमें आपको हिन्दी का भी सपोर्ट मिल रहा है, इसके अलावा अन्य कुछ भारतीय भाषाओं का सपोर्ट आने वाले समय में आपको मिलने वाला है। इनके बारे में हम आपको आगे बताने वाले हैं।

कंपनी ने ईवेंट में क्या कहा?

कंपनी ने कहा है कि, “भारत में, जहां 40% से अधिक Gemini के भारतीय भाषा उपयोगकर्ता पहले ही वॉयस इंटरएक्शन पर निर्भर हैं यानि इसका उपयोग करते हैं, हमने हाल ही में Gemini Live को इंग्लिश में लॉन्च किया था ताकि आपके फोन पर Gemini के साथ और भी स्वाभाविक और सहज बातचीत हो सके। Gemini Live रियल-टाइम में प्रतिक्रिया देता है, आपकी बातचीत की शैली के अनुसार खुद को ढालता है, और आपको बीच में रुकने, फॉलो-अप सवाल पूछने या बाद में वापस आने की अनुमति देता है – यह नए विचार सीखने या विचार-विमर्श करने के लिए एकदम सही है।”

अब हिन्दी में भी चलेगा Gemini Live!

कंपनी ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में आगे कहा है कि, “हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज से हम Gemini Live को हिंदी में लॉन्च कर रहे हैं, इसके अलावा इसे 8 और भारतीय भाषाओं — बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तेलुगू, तमिल, उर्दू में भी उपलब्ध करा दिया गया है।”

Google Gemini Live सभी Android Users के लिए Free में उपलब्ध

हम सभी जानते है कि अब लगभग सभी एंड्रॉयड ग्राहकों के लिए Gemini Live को उपलब्ध करा दिया गया है, सबसे अच्छी बात यह है कि यह सभी के लिए फ्री में उपलब्ध है। यह Google का एक AI Model है, जो आपको ChatGPT Voice Mode की तरह ही Voice Feature दे रहा है। अगर आप इसे ट्राई करना चाहते हैं तो हम आपको बताने वाले है कि आप ऐसा कैसे कर सकते हैं। आइए जानते है कि आप Gemini Live को कैसे फ्री में अपने एंड्रॉयड फोन पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

एंड्रॉयड फोन्स पर फ्री में कैसे इस्तेमाल करें Gemini Live?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Android Phone पर Gemini App को ओपन करना होगा।
  • अब आपको नए सर्कुलर वेवफॉर्म आइकान को तलाश करना है, यह आपको स्पार्कल के साथ नजर आने वाला है।
  • आप इसे एप के बॉटम राइट कॉर्नर पर देख सकते हैं। अब आपको इसपर क्लिक करना है।
  • एक नई विंडो स्क्रीन पर आपको अब नजर आने वाली है। यहाँ आपको होल्ड और एंड बटन दिखाई देंगे।
  • अगर आप अपनी कंवरजेशन को बंद करना चाहते हैं तो आप नोटिफिकेशन पर क्लिक कर सकते हैं, या आप सीधे Stop कहकर भी बंद कर सकते हैं।
  • जैसे ही आपको बातचीत खत्म हो जाती है। इस फीचर की मदद से आपको आपके प्रॉम्प्ट के लिए एक टेक्स्चूअल ट्रांस्क्रिप्ट मिल जाने वाली है।

यह फीचर आपके सभी वार्तालापों की हिस्ट्री को अपने पास रखता है, इसे ऐसा भी कह सकते है कि हिस्ट्री में रखता है, जिससे उपयोगकर्ता पिछले इंटरएक्शन को भी देख सकते हैं, या जरूरत पड़ने पर वार्तालाप को फिर से शुरू कर सकते हैं। Gemini Live की मदद से Google को अपनी पहुंच बढ़ाने और AI चैटबोट द्वारा दिए जाने वाले वार्तालापों की गुणवत्ता पर अधिक इनपुट्स प्राप्त करने का अवसर मिलता है।

Gemini Live में 10 अलग-अलग वॉयस सपोर्ट मिल रहा है, लेकिन यह तब ही काम करेगा जब आपने Google की Gemini Advanced प्लान के लिए पेमेंट किया हो, जिसकी कीमत प्रति माह ₹1,950 है। इस प्लान के तहत आपको Gmail, Docs में Gemini सपोर्ट और 2TB स्टोरेज मिलता है।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :