Good Friday 2025 Wishes: प्रभु यीशु मसीह के इन संदेशों से लोगों को दें शुभकामनाएं, WhatsApp स्टेटस में भी आएगा काम

Good Friday 2025 Wishes: प्रभु यीशु मसीह के इन संदेशों से लोगों को दें शुभकामनाएं, WhatsApp स्टेटस में भी आएगा काम

Good Friday 2025 Wishes: 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे मनाया जाएगा. ईसाई धर्म को मानने वालों के लिए यह काफी खास दिन है. Good Friday प्रभु यीशु के बलिदान को याद करने के मनाया जाता है. इससे लोगों को संदेश जाता है कि सच्चा प्यार, आत्मा की शांति और मानवता की सेवा सबसे ऊपर है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Good Friday का केवल धार्मिक महत्व ही नहीं है बल्कि यह जिंदगी को सही दिशा देने का भी दिन है. इस दिन कुछ अच्छा करने की प्रेरणा भी मिलती है. आप लोगों को Good Friday विश कर सकते हैं, नीचे आपको एक से बढ़ कर एक Good Friday 2025 Wishes के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप लोगों को वॉट्सऐप कर सकते हैं.

Good Friday 2025 Wishes हिंदी में

प्रभु यीशु का बलिदान हमारे जीवन का मार्गदर्शक बनकर हमें सच्चाई और शांति की ओर ले जाता है. इस गुड फ्राइडे पर, उनके आशीर्वाद से आपका जीवन रोशन हो.

आज का दिन हमें सिखाता है कि सबसे महान बलिदान वही है, जो हम दूसरों के लिए अच्छा करें. गुड फ्राइडे की ढेर सारी शुभकामनाएं.

प्रभु यीशु का बलिदान हमें सिखाता है कि हमें अपनी आत्मा को शुद्ध रखने के लिए हर कठिनाई का सामना करना चाहिए. Good Friday!

गुड फ्राइडे हमें यह सिखाता है कि प्रेम और बलिदान से ही जीवन में असली शांति और खुशी मिलती है। प्रभु का आशीर्वाद हमेशा आप पर बना रहे.

प्रभु यीशु की तपस्या हमें यह सिखाती है कि केवल सच्चे प्रेम और बलिदान से ही जीवन में शांति मिलती है. इस शुभ दिन पर उनकी आशीर्वाद से आपका जीवन संवर जाए.

जो गाड़ियों को सुधारता है वो मैकेनिक, जो बिगड़ी मशीनों को सुधारे वो इंजीनियर, जो शरीर को सुधारे वो डॉक्टर और जो बिगड़े की तकदीर को संवारे वो है ईश्वर।। प्रभु ईसा मसीह की कृपा आप सभी पर बनी रहे!

आइए हम खुद को मजबूत बनाने के लिए और एक सुखी जीवन जीने के लिए भगवान यीशु से प्रार्थना करें. आपको गुड फ्राइडे की हार्दिक शुभकामनाएं!

यकीन मानिए! जिस दिन से हमारा मन ईश्वर को याद करने के लिए उनमें दिलचस्पी लेना शुरू कर देगा, उस दिन से हमारी परेशानियां हमारे अंदर दिलचस्पी लेना बंद कर देंगी!

प्रभु ईसा मसीह के बलिदान को भूल न जाना। धर्म के रास्ते पर ही चलना है ऐसे ही जीवन को निभाना।। आपको और आपके परिवार को गुड फ्राइडे की शुभकामनाएं!

..और भी शुभकामना संदेश

ईश्‍वर महान हैं. अगर आप उनसे मांगते हैं तो जरूर मिलेगा अगर खोजते हैं तो जरूर प्राप्त भी होगा, इसलिए मैं कहता हूं कि ईश्वर के दरवाजे खटखटाओ ईश्वर तुम्हारी जरूर सुनेगा और तुम्हारे लिए दरवाजे खोल दिए जाएंगे.

मुस्कुराएं, जश्न मनाएं आज गुड फ्राइडे का दिन है
शिकवे सभी दिल से भुलाएं, आज गुड फ्राइडे का दिन है.

प्रार्थना है कि प्रभु यीशू मसीह
अपना प्यार, कृपा और आशीर्वाद
सदा आपके ऊपर बनाए रखें
गुड फ्राइडे की आपको हार्दिक शुभकामनाएं..

यह भी पढ़ें: घर बैठें Passport Apply करने का सबसे आसान तरीका, चुटिकयों में हो जाएगा काम, समझ लें सारे स्टेप्स

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo