Yearender 2024: IRCTC से WhatsApp तक..इस साल ठप रही कई बड़ी वेबसाइट, करोड़ों का नुकसान

Yearender 2024: IRCTC से WhatsApp तक..इस साल ठप रही कई बड़ी वेबसाइट, करोड़ों का नुकसान
HIGHLIGHTS

इस साल कई वेबसाइट बनी थी आउटेज का शिकार

एयरलाइन कंपनियों पर भी पड़ा था आउटेज का असर

इस साल वॉट्सऐप भी हो गया था डाउन

2024 कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है. यह साल अच्छे और बुरे एक्सपीरियंस के लिए याद रखा जाएगा. खासतौर पर टेक वर्ल्ड में, इस साल अपने उतार-चढ़ाव आए. हमने दुनिया की सबसे तेज क्वांटम चिप के लॉन्च को देखा. वहीं दूसरी ओर लाखों लोगों को सर्विस डिस्रप्शन्स का सामना करना पड़ा.

Microsoft, Google, Meta और X (पहले Twitter) जैसी बड़ी टेक कंपनियों की सर्विस डाउन हो गई. इससे यूजर्स को काफी असुविधा हुई और कंपनियों को फाइनेंशियल लॉस हुआ. यहां पर आपको इस साल के सबसे बड़े आउटेज के बारे में बता रहे हैं. इसमें बड़ी कंपनियों के आउटेज शामिल हैं.

Microsoft आउटेज

19 जुलाई, 2024 को दुनिया भर में लगभग 85 लाख कंप्यूटर अचानक बंद हो गए. यह कैओस CrowdStrike नाम की एक कंपनी के रिलीज किए गए फॉल बिहवेरियल अपडेट की वजह से हुआ था. अपडेट 4:09 AM UTC पर लाइव हुआ और इस इशू को रिजॉल्व करने में लगभग छह घंटे लगे, इस दौरान कई यूजर्स प्रभावित हुए. इससे दुनियाभर में फ्लाइट सर्विस पर भी असर पड़ा.

यह भी पढ़ें: BSNL में ऐसे करें VoLTE एनेबल, कर पाएंगे HD क्वालिटी में कॉल, बहुत कम लोगों को पता है तरीका

Meta आउटेज

Facebook, Instagram, WhatsApp और Messenger की पेरेंट कंपनी Meta को भी इस साल कई आउटेज का सामना करना पड़ा. हालांकि कई इशू को जल्दी रिजॉल्व कर लिया गया था. 5 मार्च 2024 को एक सर्वर प्रॉब्लम के कारण यूजर्स लगभग चार घंटे तक इनमें से किसी भी प्लेटफॉर्म को एक्सेस नहीं कर पाए. Meta ने इशू को एक्नोलेज करते हुए थोड़ी देर बाद एक स्टेटमेंट जारी किया था.

X ग्लोबल आउटेज

एलॉन मस्क के प्लेटफॉर्म X (जिसे पहले Twitter के नाम से जाना जाता था) ने कई बार सर्वर इशू का एक्सपीरियंस किया. खासकर अगस्त और सितंबर के दौरान काफी दिक्कत देखी गई. दो तारीख 28 अगस्त और 7 सितंबर को यूनाइटेड स्टेट्स और एशिया के यूजर्स को सिग्निफ़िकेंट आउटेज के कारण अपने अकाउंट में लॉग इन करने में दिक्कत हुई थी.

Google सर्विस आउटेज

Google को साल भर आउटेज की एक सीरीज का सामना करना पड़ा, जिससे उसकी कई सर्विसेज प्रभावित हुईं. 30 जुलाई, 8 अगस्त, 18 सितंबर, 18 और 29 अक्टूबर और 15 नवंबर को खास डिस्रप्शन्स हुईं, जो घंटों तक रहीं. 18 सितंबर को, Google क्लाउड सर्विसेज लगभग छह घंटे के लिए डाउन रही, और 18 अक्टूबर को, यूजर्स को iOS डिवाइसेज पर अपने Gmail के साथ लगभग छह घंटे के आउटेज का एक्सपीरियंस हुआ.

IRCTC आउटेज

भारत में इंडियन रेलवे के टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म IRCTC को प्रॉब्लम का सामना करना पड़ा. यह दिक्कत 9 दिसंबर को सुबह 9:59 बजे से शुरू हुई. इसका सर्वर क्रैश हो गया. इससे ट्रैवलर्स खासकर तत्काल टिकट बुक करने वालों को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. हालांकि, इसको कुछ घंटों में ठीक कर लिया गया.

ये आउटेज बताते हैं कि हमारी जिंदगी टेक्नोलॉजी के साथ कैसे इंटरकनेक्टेड हो गई. जब ये सिस्टम फेल हो जाते हैं तब कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. हम उम्मीद कर सकते हैं कि नए साल में इस तरह की कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े.

यह भी पढ़ें: फिर एक्टिव हुए हैकर्स, Bluetooth का इस्तेमाल करके हैक कर रहे मोबाइल, ये गलती पड़ेगी भारी

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo