Pushpa 2 फिल्म इस हफ्ते रिलीज होने वाली है. Pushpa 2 की एडवांस बुकिंग भी शुरी हो गई है. अगर आप भी Pushpa 2 देखने का मन बना चुके हैं तो आपके पास एक शानदार ऑफर है. आप एकदम फ्री में Pushpa 2 फिल्म देख सकते हैं. हालांकि, यह ऑफर केवल Samsung यूजर्स के लिए है.
यानी Samsung मोबाइल यूजर्स फ्री में Pushpa 2 देख सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को ₹500 का BookMyShow का वाउचर दिया जा रहा है. इसका इस्तेमाल आप BookMyShow पर टिकट को फ्री में खरीदने के लिए कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस एक छोटा सा काम करना है. चलिए आपको फ्री वाउचर पाने का पूरा तरीका बताते हैं.
इसके लिए सैमसंग यूजर्स को Tap & Pay ऑफर का फायदा उठाना होगा. Samsung Wallet के प्रोमोशन सेक्शन में आप इस ऑफर को देख सकते हैं. यह ऑफर 2 दिसंबर से चल रहा है और 6 दिसंबर तक ही मान्य है. जैसा की पहले बताया गया है इसके लिए आपके पास सैमसंग का फोन होना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: Solar Eclipse: साल 2025 में पहली बार कब लगेगा सूर्य ग्रहण? नोट कर लें डेट और टाइम
सबसे पहले आपको अपने सैमसंग के फोन में Wallet ऐप को ओपन करना होगा. अगर आपके फोन में यह नहीं है तो आप इस ऐप को सैमसंग ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. Wallet ऐप में रजिस्ट्रेशन कर लेने के बाद आपको इसमें कोई भी क्रेडिट या डेबिट कार्ड जो Tap & Pay फीचर को सपोर्ट करता है उसे ऐड कर लें.
इससे आप Wallet ऐप की मदद से फोन को टैप करके किसी मर्चेंट को पे कर सकते हैं. आपको अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड को निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आपको बस किसी भी अमाउंट के 3 ट्रांजैक्शन Wallet ऐप से Tap & Pay फीचर का इस्तेमाल करके करने हैं. ज्यादातर मार्ट या पेट्रोल पंप पर Tap & Pay पेमेंट फीचर को एक्सेप्ट किया जाता है.
आसान शब्दों में कहे तो जहां पर कॉन्टैक्टलेस पेमेंट एक्सेप्ट किया जाता है वहां पर आपको Wallet ऐप से पेमेंट करना है. इसके बाद आपको Bookmyshow के 500 रुपये के कूपन दिए जाएंगे. आप इस्तेमाल Bookmyshow पर मूवी टिकट बुक करते समय कर सकते हैं.
Bookmyshow पर टिकट बुक करने के लिए आपको Bookmyshow ऐप या वेबसाइट ओपन करना होगा. इसके बाद अपना अकाउंट लॉगिन या रजिस्टर कर लें. फिर आपको लोकेशन, मूवी, डेट और टोटल नंबर पर सीट को सेलेक्ट करना होगा. कार्ट में जाने के बाद प्रोमो कोड में आपको वाउचर को डालना होगा. इससे आपको टोटल टिकट प्राइस पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें: ‘बाहुबली फोन’ iQOO 13 भारत में लॉन्च, 6000mAh बैटरी और सबसे तेज प्रोसेसर, गेमर्स के लिए खास, जानें कीमत