WWDC 2023: वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस में एप्पल कर सकता है ये चार महत्वपूर्ण घोषणाएँ

Updated on 30-Mar-2023
HIGHLIGHTS

Apple 5 जून से 9 जून तक वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस 2023 आयोजित कर रहा है

यह एप्पल पार्क में एक इन-पर्सन इवेंट होगा और आप यहाँ जानेंगे कि इसमे कैसे हिस्सा ले सकते हैं

यहाँ हम देखेंगे कि एप्पल की ओर से कौन-कौन सी घोषणाएँ होने वाली हैं

एप्पल का WWDC 23, 5 जून को एप्पल पार्क में एक ऑन-साइट इवेंट के तौर पर शुरू होगा। कंपनी का दावा है कि यह वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ़्रेस "अब तक का सबसे बड़ा और सबसे रोमांचक" इवेंट होगा। हम WWDC 2023 से इन चार चीजों की उम्मीद कर रहे हैं। 

इसे भी देखें: Samsung Galaxy A34 5G पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, ये प्लेटफॉर्म लाया है धांसू एक्सचेंज डील

WWDC 23 में हो सकती हैं ये चार घोषणाएँ

1. iOS 17 और अन्य एप्पल सॉफ्टवेयर घोषणाएँ

एप्पल अपने लीडिंग प्रॉडक्ट्स के लिए नए ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे iOS 17, iPadOS 17, tvOS 17, watchOS 10 और macOS 14 लॉन्च कर सकता है। हाल ही में, ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने दावा किया था कि यह iOS रिलीज़ यूजर्स द्वारा "सबसे ज्यादा रिक्वेस्टेड फीचर्स" लेकर आएगा। यूरोप में रेगुलेटरी बॉडीज़ के दबाव के कारण कंपनी आईफोन सॉफ्टवेयर में साइडलोडिंग और अल्टरनेट ऐप स्टोर्स दे सकती है। 

इसे भी देखें: Motorola Edge 40 के 5 खास फीचर्स लॉन्च से पहले हुए लीक, देखें यहां

2. एप्पल AR/VR हेडसेट 

WWDC की अनाउंसमेंट इमेज एक आंख की तरह दिख रही है, इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि इवेंट उस जगह हो सकता है जहां लंबे समय से इंतेजार किया जाने वाला एप्पल ऑगमेंटेड रिएलिटी या वर्चुअल रिएलिटी ग्लासेज़/हेडसेट डेब्यू होते हैं। इसकी संभावना काफी अधिक लगती है क्योंकि एप्पल ने दूसरे हफ्ते में अपने टॉप 100 एग्ज़िक्यूटिव्स को डिवाइस का डेमो दिया था। 

3. एम-सीरीज चिप के साथ Apple Mac Pro 

एप्पल की 2 साल की इंटेल टू इन-हाउस सिलिकॉन ट्रांज़िशन डेडलाइन ओवरड्यू है, इसलिए हमे लगता है कि इसके और अधिक मैक हार्डवेयर को एप्पल सिलिकॉन दिया जा सकता है। इस लाइन मे दावेदार Apple Mac Pro हो सकता है। यह आखिरी बार 2019 में अपडेट किया गया था। 

इसे भी देखें: मोटोरोला ने भारत में 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया नया किफायती फोन, देखें कीमत

4. 15-inch MacBook Air 

15-इंच मैकबुक लैपटॉप को शायद Air नाम न भी मिले, लेकिन इसे जो भी नाम मिलता है, यह 30W अडाप्टर के साथ आने की अफवाह है। इसके अलावा अधिक डिटेल्स पता नहीं चली हैं। 

तो अगर आप WWDC इन पर्सन में हिस्सा लेने के लिए एप्पल पार्क जाने में दिलचस्पी रखते हैं, तो इसके लिए आप 4 अप्रैल तक यहाँ ऐप्लिकेशन दे सकते हैं। ध्यान दें, इसके लिए आपका वर्तमान एप्पल डेवलपर प्रोग्राम का सदस्य, एप्पल उद्यमी कैंप के पुराने छात्र, पुराने स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज विनर या वर्तमान एप्पल डेवलपर एंटरप्राइज़ प्रोग्राम का सदस्य होना आवश्यक है। 

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :