दिवाली (Diwali) और दशहरा आने से पहले ही ऑनलाइन (online) और ऑफलाइन (offline) सेल का सिलीसिला जारी हो गया है। इस समय भारत में हर छोटी से बड़ी वैबसाइट (website) पर सेल (sale) का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी ऑनलाइन खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो जान लें कि अगर आप सही तरह से खरीदारी (shopping) नहीं करते हैं तो आपको भारी नुकसान हो सकता है। हाल ही में Flipkart से एक ग्राहक द्वारा iPhone 12 खरीदे जाने पर बॉक्स में निरमा साबुन प्राप्त हुआ। हालांकि शिकायत करने के बाद Flipkart ने शिकायत के बाद कुछ ही घंटों में अपनी गलती मान कर पूरा रिफंड किया। हालांकि, अगर आप किसी ट्रस्टवर्दी वैबसाइट से खरीदारी नहीं करते हैं तो आपको और भी ज़्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। यह भी पढ़ें: Vodafone idea का ये धाकड़ प्लान Jio-Airtel के इन प्लांस को देता है कड़ी टक्कर, जानें प्लान की कीमत