Best AC Selection: गर्मी का मौसम नजदीक आते ही दिमाग में सबसे पहले AC की बात आती है. चिलचिलाती गर्मी में बिना एयर कंडीशनर के रहना किसी चुनौती से कम नहीं. आजकल AC गर्मियों का जरूरी हिस्सा बन गया है. अगर आप इस सीजन में नया AC लेने की सोच रहे हैं, तो हमारे पास कुछ जरूरी जानकारी है जो आपके घर के लिए सही AC सेलेक्ट करने में मदद करेगी.
AC खरीदते वक्त सबसे जरूरी चीज है उसकी क्षमता, जिसे आमतौर पर टन में मापा जाता है. कई लोग गलत कैपेसिटी वाला AC ले लेते हैं—या तो बहुत कम या बहुत ज्यादा. इससे या तो कमरा ठंडा नहीं होता, या बिजली का बिल आसमान छूने लगता है. 1 Ton और 1.5 Ton AC में अंतर समझना इसलिए जरूरी है, ताकि आपको सही कूलिंग मिले और जेब पर बोझ भी न पड़े.
1 Ton AC की कूलिंग कैपेसिटी करीब 12,000 BTU होती है. ये एनर्जी-एफिशिएंट होता है और साइज में छोटा होने की वजह से इसे एक कमरे से दूसरे में ले जाना भी आसान है. अगर आपका कमरा 120 वर्ग फीट तक का है या छोटा लिविंग एरिया ठंडा करना है, तो ये आपके लिए काफी है. कम बिजली खपत की वजह से आपका बिल भी कंट्रोल में रहेगा.
यह भी पढ़ें: BFF को खोजने से Incognito Mode तक.. ज्यादातर लोगों को नहीं पता WhatsApp की ये 6 सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स
वहीं, 1.5 Ton AC की कूलिंग कैपेसिटी 18,000 BTU प्रति घंटा होती है. ये बड़े साइज का होता है और 150 से 200 वर्ग फीट के कमरों को झट से ठंडा कर देता है. हां, ये थोड़ी ज्यादा बिजली खाता है, लेकिन inverter टेक्नोलॉजी वाले मॉडल्स एनर्जी यूज को कम करने में मदद करते हैं. मिड-साइज रूम्स के लिए ये एकदम फिट बैठता है.
चाहे 1 Ton हो, 1.5 Ton या 2 Ton, AC की स्टार रेटिंग पर ध्यान देना जरूरी है. कम रेटिंग मतलब ज्यादा बिजली खपत, और हाई रेटिंग मतलब कम बिल. मिसाल के तौर पर, 5-स्टार रेटिंग वाला मॉडल लंबे वक्त में आपके पैसे बचाएगा. मार्केट में 1 Ton AC की कीमत करीब ₹25,000 से शुरू होती है, जबकि 1.5 Ton के लिए ₹35,000 तक जा सकती है. साइज, स्पेस और बजट को ध्यान में रखकर चुनें.
इन बातों को समझकर आप ऐसा AC चुन सकते हैं जो आपकी गर्मी को कंफर्ट में बदल दे. आप इन टिप्स को फॉलो करके अपने घर के लिए परफेक्ट AC का चुनाव कर सकते हैं. इससे आप सही बजट में ज्यादा से ज्यादा एफिशियंसी वाला AC खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: साइबर स्कैम होते ही सबसे पहले करें ये काम, मिल जाएंगे फ्रॉड में गए पैसे, ज्यादातर लोगों को नहीं है पता