क्या आपको पता अपने फोन की एक्सपायरी डेट? बॉक्स में छिपा है राज..जान लीजिए यह छोटा-सा हिसाब-किताब

Updated on 11-Dec-2024

लगभग हर प्रोडक्ट की एक्सपायरी डेट होती है. फिर आपके मन में सवाल आ सकता है कि क्या मोबाइल फोन की भी एक्सपायरी डेट होती है? इसका जवाब है- हां. मोबाइल फोन भी एक्सपायरी डेट के साथ आते हैं. लेकिन, फोन बनाने वाली कंपनियां इसको लेकर ज्यादा बात नहीं करती है.

किसी भी फोन की एक्सपायरी डेट को पता करना काफी आसान है. आपको बता दें कि फोन के बॉक्स पर जो डेट लिखी होती है वह आमतौर पर फोन की मैन्युफैक्चरिंग डेट होती है. यानी फोन कब बना वह डेट मोबाइल के डब्बे पर लिखी होती है. इसके साथ एक्सपायरी डेट नहीं लिखी होती है.

ऑपरेटिंग सिस्टम और सिक्योरिटी अपडेट का रखें ध्यान

जब भी कोई कंपनी नया स्मार्टफोन लॉन्च करती है तब फोन की सिक्योरिटी और ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट के बारे में जानकारी दी जाती है. Android स्मार्टफोन कंपनी आमतौर पर 2 से 3 साल के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और 3-5 साल तक के लिए सिक्योरिटी अपडेट देती है. हालांकि, Samsung और OnePlus जैसे कुछ प्रीमियम ब्रांड 7 साल सिक्योरिटी अपडेट देते हैं.

यह भी पढ़ें: मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में ये 3 मुस्लिम देश टॉप पर, दूर-दूर तक नहीं है टक्कर, चौंका देंगी लिस्ट

Apple iPhones की बात करें तो कंपनी इसके लिए 7 साल तक सिक्योरिटी और ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट देती है. सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर आपके फोन के इस्तेमाल को सेफ रखने में मदद करते हैं. इन अपडेट के ना मिलने से फोन का डेटा चोरी हो सकता है या कई ऐप का सपोर्ट आपके फोन पर नहीं मिल सकता है.

बॉक्स पर लिखी होती है मैन्युफैक्चरिंग डेट

अब आते है बॉक्स पर लिखी डेट पर. बॉक्स पर लिखी डेट फोन के मैन्युफैक्चर डेट को दिखाती है. यानी किसी साल फोन बना. इस दिन से ही फोन को मिलने वाले अपडेट चालू हो जाते हैं. उदाहरण के तौर पर अगर iPhone 13 2021 में लॉन्च हुआ है और मैन्युफैक्चरिंग डेट भी 2021 है तो साल 2024 में फोन खरीदने वाले 3 साल सिक्योरिटी अपडेट मिस कर जाएंगे. यानी कंपनी 7 साल तक अपडेट का वादा करती है फिर भी उनको 3 साल कम अपडेट मिलेंगे.

मोबाइल बनाने वाली कंपनियां बॉक्स या वेबसाइट पर एक्सपायरी डेट की जानकारी नहीं देती है. इस वजह से फोन के लॉन्च होने वाले साल में ही मोबाइल खरीदने की सलाह दी जाती है ताकि सभी अपडेट का फायदा यूजर्स को मिल सके. जैसे-जैसे फोन पुराना होता जाएगा, इसकी कीमत और इस्तेमाल की ड्यूरेशन भी कम होती जाएगी. इस वजह से लोगों को ज्यादा पुराना फोन खरीदने से एक्सपर्ट मना करते हैं.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी जल्द दे सकते हैं खुशखबरी! लॉन्च हो सकता नया सस्ता Jio फोन, फटाफट चेक कर लें डिटेल्स

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :