Elon Musk की कंपनी Starlink जल्द भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है. Starlink यूजर्स को सीधे सैटेलाइट से इंटरनेट सर्विस मुहैया करवाता है. इसका कंपीटिशन भारत में Jio-Airtel के साथ होने वाला है. ये दोनों कंपनियां भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शामिल हैं. लेकिन, Starlink को टक्कर देने के लिए Mukesh Ambani भी कमर कस के तैयार हैं.
मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी Jio यूजर्स को कई ऐसे प्लान देता है जो Starlink के मुकाबले कहीं ज्यादा सस्ते और हाई-स्पीड के साथ आते हैं. ऐसे में स्टारलिंक की राह भारत में आसान नहीं रहने वाली है. आपको बता दें कि Starlink के प्लान की कीमत 50 डॉलर या लगभग 4,000 रुपये महीने से शुरू होती है. इसके स्पीड भी 150-300Mbps तक ही रहती है.
ऐसे में भारत जैसे देश में यह ज्यादातर यूजर्स के लिए अफोर्डेबल नहीं रहने वाला है. लेकिन, देश के दूर-दराज या पहाड़ी वाले क्षेत्रों में जहां परंपरागत इंटरनेट सर्विस नहीं पहुंच पाई है वहां के लिए वरदान साबित होने वाला है. हालांकि, बाकी जगहों के लिए Starlink की सर्विस से बेहतर Jio की ब्रॉडबैंड सर्विस रहने वाली है. आपको JioFiber के ऐसे ही प्लान के बारे में बता रहे हैं जो 300Mbps या उससे अधिक स्पीड के साथ आते हैं. इन प्लान्स की कीमत भी स्टारलिंक की तुलना में काफी कम है.
यह भी पढ़ें: Solar Eclipse: साल 2025 में पहली बार कब लगेगा सूर्य ग्रहण? नोट कर लें डेट और टाइम
300Mbps के प्लान की बात करें तो JioFiber का एक प्रीपेड प्लान इस स्पीड के साथ आता है. 30 दिन वैलिडिटी वाले इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा और कई OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है. इसमें आपको Netflix (Basic), Amazon Prime Lite, Disney+ Hotstar, Sony Liv, ZEE5, JioCinema Premium और दूसरे कई OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है.
500Mbps वाले प्लान की कीमत 2499 रुपये है. इसमें भी यूजर्स को ऊपर के प्लान के सभी बेनिफिट्स मिल जाते हैं. हालांकि, इस प्लान के साथ Netflix (स्टैंडर्ड) का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. इस प्लान की भी वैलिडिटी 30 दिन की है. इस प्लान के साथ यूजर्स को अपलोड और डाउनलोड स्पीड 500Mbps मिलती है.
1Gbps वाले दो प्लान्स कंपनी पेश करती है. एक प्लान की कीमत 3,999 रुपये है. इस प्लान के साथ भी ऊपर के सभी बेनिफिट्स दिए जाते हैं. दूसरा प्लान 8499 रुपये का है. इसमें कंपनी 6600 जीबी डेटा 1Gbps की स्पीड पर डाउनलोड और अपलोड करने के लिए देती है. इन प्लान्स पर GST चार्ज अलग से आपको देना होगा.
यानी जियो कई ऐसे प्लान्स यूजर्स के लिए पेश करता है जो स्टारलिंक से ज्यादा सस्ते और हाई-स्पीड डेटा के साथ आते हैं. हालांकि, स्टारलिंक की कीमत भारत के अनुसार अगर कंपनी कम रखती है तो ज्यादा लोग इसके साथ जुड़ सकते हैं लेकिन फिलहाल इसको लेकर कोई अपडेट कंपनी की तरफ से नहीं आया है.
यह भी पढ़ें: ‘बाहुबली फोन’ iQOO 13 भारत में लॉन्च, 6000mAh बैटरी और सबसे तेज प्रोसेसर, गेमर्स के लिए खास, जानें कीमत