Jio-Airtel का बढ़ा माथा दर्द! करीब आई Starlink की लॉन्च डेट, बिना नेटवर्क होगी कॉलिंग
SpaceX के CEO Elon Musk दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. वह भारत में अपनी Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च करने के लिए तैयार हैं. इस लॉन्च के साथ Jio और Airtel की भी टेंशन काफी ज्यादा बढ़ने वाली है. मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले Jio और सुनील भारती मित्तल के Airtel के साथ Elon Musk के Starlink का सीधा कंपीटिशन होगा.
लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, दूरसंचार विभाग (DoT) को पिछले महीने 15 दिसंबर को TRAI से Starlink के लिए स्पेक्ट्रम आवंटन के बारे में रिकमेंडेशन्स मिली हैं. अब मस्क की सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए एक आवंटन योजना तैयार कर रहा है. Starlink के भारतीय बाजार में एंट्री को देखते हुए Jio Satcom, Airtel OneWeb भी अपनी सैटेलाइट सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में है.
Jio और Airtel भी देंगे सैटेलाइट इंटरनेट
इसके लिए Jio और Bharti Airtel ने अपनी-अपनी सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस लॉन्च करने के लिए अपनी नियामक प्रोसेस पूरी कर ली है. हालांकि, पूरी उम्मीद है कि Starlink इंडिया में पहला सैटेलाइट ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर बन सकता है. इसका फायदा निश्चिंत तौर पर कंपनी को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: साल 2025 में होगी बंपर कमाई, अभी समझ लें ये Online Business Ideas, पैसों की होगी बरसात!
Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के जनवरी 2025 में भारत में लॉन्च होने की संभावना है. रिपोर्ट की माने तो DoT फिलहाल TRAI से मिले रिकमेंडेशन्स के बाद स्पेक्ट्रम सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए आवंटन के मोड पर रिव्यू कर रहा है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि स्पेक्ट्रम आवंटन 2G सर्विसेज के लिए आवंटन मॉडल के समान प्रोसेस को फॉलो किया जा सकता है.
हालांकि, इसके आवंटन को लेकर Jio और Airtel लगातार विरोध कर रहे हैं. Jio और Airtel नीलामी मॉडल के माध्यम से स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए लॉबिंग कर रहे हैं. एक बयान में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि स्पेक्ट्रम आवंटन के बारे में फैसला इस महीने के अंत तक लिए जाने की संभावना है.
Starlink सैटेलाइट इंटरनेट के फीचर्स
एलॉन मस्क का स्टारलिंक यूजर्स को का स्टैंडर्ड प्लान में 50-150 Mbps तक डाउनलोड स्पीड देता है. हालांकि, प्रीमियम यूजर्स के लिए इसकी स्पीड ज्यादा होती है. यह यूजर्स को बिना मोबाइल नेटवर्क के भी कॉल करने की सुविधा देता है.
इसकी कीमत पर लोगों की नजर है. अगर ऑफर में कम कीमत पर Starlink सैटेलाइट इंटरनेट उपलब्ध होता है तो निश्चिंत तौर पर इसका फायदा इसको मिलेगा. इससे Jio और Airtel की टेंशन भी बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें: WhatsApp में तो आ गया ChatGPT..लेकिन क्या आपको आया यूज करना? ऐसे करें शुरुआत
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile