लगभग के साल के इंतज़ार के बाद, अब Elon Musk का Starlink भारत में भी अपने इंटरनेट को देने के लिए तैयार है। बहुत जल्द भारतीयों को Elon Musk का Internet मिलने वाला है। जानकारी के लिए बता देते है कि Tesla और SpaceX के CEO एलोन मस्क का सैटेलाइट नेटवर्क दुनिया भर के दूरदराज के इलाकों में अपने इंटरनेट को पहुंचा रहा है। कंपनी बिना किसी तार आदि की मदद से वायरलेस तौर पर ही दुनिया के बेहद ही रीमोट इलाकों में इंटरनेट पहुंचाने का काम कर रही है। हमने देखा था कि Russia-Ukrain War में भी Ukrain को इंटरनेट Starlink के माध्यम से ही प्राप्त हुआ था। इसी के जैसे दुनियाभर में वॉर जैसे संभावना से जूझ रहे देशों को Elon Musk इंटरनेट देते रहे हैं।
इस समय Elon Musk की Starlink दुनिया के लगभग 32 देशों में अपनी इंटरनेट सेवा दे रहा है। हालांकि भारत के लोग इस समय इस सेवा का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। हालांकि भारत सरकार से लंबे समय से Elon Musk इस विषय में बात कर रहे हैं। अब एक अच्छी खबर यह आ रही है कि, भारत में भी जल्द ही Starlink अपने ब्रॉड्बैन्ड नेटवर्क को उपलब्ध कराने वाला है। इसका मतलब है कि Elon Musk का इंटरनेट अब भारत में भी धड़ाधड़ दौड़ेगा।
यह भी पढ़ें: WhatsApp के ये 5 कूल फीचर आपके इन काम को कर देंगे बेहद आसान, देखें डीटेल में
असल में अगर हम New Indian Express की एक रिपोर्ट पर गौर करें तो आपको बता देते है कि इसकी एक रिपोर्ट कहती है कि, इस मामले से जुड़े लोगों का कहना है कि DoT यानि डिपार्ट्मेंट ऑफ टेलेकम्यूनिकेशन के आधिकारिक सितंबर में इस बात पर चर्चा करने वाले है कि आखिर क्या SpaceX के Satellite Internet Service को (Global Mobile Personal Communication by Satellite) लाइसेन्स देना है या नहीं। इस लाइसेन्स से कंपनी को इंटरनेट सेवा चलाने की पर्मिशन मिलने वाली है।
यह भी पढ़ें: Chandrayaan -3 की लैन्डिंग के बाद Social Media पर Memes की Tsunami, लोग कुछ ऐसे जाहिर कर रहे इमोशन
Starlink के अलावा Bharti Airtel और Reliance Jio भी Satellite Internet सेवा को शुरू करने के प्रयासों में लगी हुई है। आपको बता देते हैं कि Airtel के OneWeb और Jio ने भी इस लाइसेन्स के लिए अप्लाई किया है। हालांकि अभी किसी भी कंपनी को लाइसेन्स नहीं मिला है। अब अगर इन्हें मान लीजिए कि इन कंपनियों को यह लाइसेन्स मिल जाता है तो इन्हें DoT का Satellite Spectrum को खरीदने की जरूरत होने वाली है।
अगर आप भारत में Starlink की वेबसाइट पर जाते हैं तो आपको यहाँ देखने को मिलने वाला है कि, “Starlink आपके इलाके में उपलब्ध नहीं है।” इसके आगे कंपनी ने यहाँ लिखा है कि कंपनी रेगुलेटरी अप्रूवल का इंतज़ार कर रही है।
यह भी पढ़ें: कोई भी महंगा Foldable Smartphone खरीदने से पहले नोट कर लें ये 5 बातें, कहीं पछताना न पड़ जाए
अगर हम इस रिपोर्ट पर गौर करें तो आपको बता देते है कि आधिकारिक यह भी कह रहे हैं कि OTT apps को लाईसेंसिंग रूल्स में शामिल करना चाहिए। अगर मन लीजिये कि यह OTT Apps इसी लाइसेन्स के तहत आते हैं तो इन्हें सभी सरकारी निर्देशों का पालन करना होगा। अब मान लीजिए कि ऐसे में Mewat (Nuh) या Manipur जैसे घटनाएँ देश में घटती हैं तो सरकार इन ऐप्स को इन इलाकों में अपनी सेवाएँ बंद करने के लाइ कह सकती है। ऐसा करने से पूरे इंटरनेट को बंद न करके केवल ऐप्स को ही बंद किया जा सकता है। इसका मतलब है कि इससे देश में रहने वाली सुरक्षा को भी बल मिलने वाला है।