लड़की के कान में महंगे ईयरबड्स Blast! इस्तेमाल के दौरान आप भी तो नहीं करते ये गलती? बम जैसे फट जाएगा

लड़की के कान में महंगे ईयरबड्स Blast! इस्तेमाल के दौरान आप भी तो नहीं करते ये गलती? बम जैसे फट जाएगा

हाल ही में लेबनान में पेजर ब्लास्ट से कई जानें गई थीं. हालांकि, उसमें बाद में कारण साफ हुआ कि इसके पीछे इजरायल था. पेजर को पहले से ही इस तरह डिजाइन किया गया था कि यह ब्लास्ट हुआ. लेकिन, हमें भी डरने की जरूरत है. आपके कान में लगे ईयरबड्स ब्लास्ट हो सकते हैं. हाल ही में ऐसी घटना सामने भी आई है.

Bluetooth ईयरबड्स ब्लास्ट की घटना पिछले महीने ही चर्चा में आई थी. एक शख्स ने दावा किया कि उसकी गर्लफ्रेंड के कान में लगे ईयरबड्स ब्लास्ट हो गए थे. उसने यह शिकायत सैमसंग फोरम पर की. उसने शिकायत की उसकी गर्लफ्रेंड Galaxy Buds FE ईयरबड्स का इस्तेमाल कर रही थी. उसने ही अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट में ये ईयरबड्स दिए थे.

यह भी पढ़ें: धनतेरस में खरीदें डिजिटल गोल्ड, घर बैठें Google Pay से करें ऑर्डर, जान लीजिए पूरा तरीका

ईयरबड्स को जब उसने ओपन किया तो वे 36 परसेंट चार्ज थे. इसके बाद ईयरबड्स उसकी गर्लफ्रेंड के कान में ही फट गए. इस घटना ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. ब्लूटूथ ईयरफोन से हेल्थ के खतरे के अलावा अब फटने की दिक्कत ने लोगों को फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया है.

इस वजह से आप भी जब किसी ईयरबड्स का इस्तेमाल करें तो कुछ बातों का ध्यान रखें. समझदारी से ही ऐसे डिवाइस को इस्तेमाल करने में भलाई है. अगर संभव हो तो कई सेलिब्रिटी की तरह आप भी वायर वाले ईयरफोन्स का इस्तेमाल करते हैं.

फॉलो करें 60/60 रूल

ईयरबड्स को सही तरीके से इस्तेमाल करने काफी सिंपल-सा फंडा है. आपको इसके कुछ बेसिक नियमों का पालन करना होगा. इसके लिए आप 60/60 रूल फॉलो कर सकते हैं. इस रूल के अनुसार आपके ईयरबड्स की वॉल्यूम 60 प्रतिशत से कम होनी चाहिए. ज्यादा वॉल्यूम आपके कान के सेल्स को नुकसान पहुंचा सकती है. दूसरा आप ईयरबड्स का इस्तेमाल एक बार में ज्यादा से ज्यादा 60 मिनट तक ही करें.

एक बार में 1 ही घंटे तक इस्तेमाल

कई बार ट्रैफिक या शोरगुल वाले एरिया में हम आवाज को लिमिट से ज्यादा बढ़ा लेते हैं. बाहर शोर होने की वजह से इसका आइडिया हमें नहीं लगता है. ऐसे में आपको उस समय ध्यान रखने की जरूरत है. इसके अलावा वीडियो या गाने सुनते समय 1 घंटे का अलार्म आप सेट कर सकते हैं ताकि आप एक बार में मैक्सिमम 1 घंटे तक ही ईयरबड्स का इस्तेमाल कर सके.

ईयरफोन को समय-समय पर कॉटन से साफ जरूर कर लिया करें. गंदगी ईयरबड्स की क्वालिटी को कम कर सकती है. इससे आप अनजाने में ईयरबड्स को काफी लाउड पर रखेंगे जो दिक्कत का कारण बन सकता है.

यह भी पढ़ें: लोगों ने दबाकर खरीदा ये चीनी फोन, बना नंबर-1, नाम जानकर नहीं होगा यकीन, लिस्ट में iPhone भी

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo