अब झट से मिल जाएगा ट्रेन में खोया/चोरी हुआ फोन! सरकार लाई ये गजब की सेवा! ट्रेन में चढ़ने से डाउनलोड कर लें ये वाला एप

अब झट से मिल जाएगा ट्रेन में खोया/चोरी हुआ फोन! सरकार लाई ये गजब की सेवा! ट्रेन में चढ़ने से डाउनलोड कर लें ये वाला एप
HIGHLIGHTS

DoT ने RPF के साथ साझेदारी की है।

अब ट्रेन में खोए और चोरी हुए फोन ट्रेस करना आसान हुआ।

आपको इस एप पर मिल जाने वाली है सभी सुविधा।

स्मार्टफोन हमारी डेली लाइफ का एक अभिन्न हिस्सा बन गए हैं, जो अब केवल कॉल करने तक ही सीमित नहीं हैं। इसके अलावा इनके माध्यम से कई कामों को इस समय पूरा किया जा रहा है। ऑनलाइन पेमेंट से लेकर मनोरंजन तक, हम स्मार्टफोन्स को अनगिनत कामों के लिए इस्तेमाल में लेने लगे हैं, इसके अलावा ऐसा भी कह सकते हैं कि पूरी तरह से इनपर निर्भर हो गए हैं।

हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि आप अपने फोन को कहीं किसी स्थान पर खो देते हैं, कई बार ऐसा भी होता है कि आप अपने फोन को बस में छोड़ देते हैं, यह चोरी हो जाता है, या अन्य, इसके साथ साथ कई बार आप ट्रेन आदि से यात्रा करने के दौरान भी इसे खो देते हैं। कई बार ट्रेन में आपका फोन चोरी भी हो जाता है। ऐसा कई बार आपके साथ हो सकता है। कई लोगों के साथ ऐसा हुआ होगा। ऐसा होने से क्या समस्याएं पैदा हो सकती हैं। यह सब जानते हैं, कई बार आपका निजी डेटा गलत हाथों में चला जाता है, कई बार आपके सिम का भी गलत इस्तेमाल होने लगता है। हालांकि, अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, खासतौर पर तब जब आपका फोन ट्रेन में गुम हुआ या चोरी हुआ हो। इसे लेकर दूरसंचार विभाग (DoT) ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़ें: OnePlus 13T लॉन्च डिटेल्स, देखें बैटरी, डिजाइन, कैमरा और प्राइस की जानकारी, क्या कहता है नया लीक

DoT और RPF के बीच हुई अहम साझेदारी

अब यात्री ट्रेन यात्रा के दौरान अगर उनका फोन खो जाए, तो वे थोड़ा राहत की सांस ले सकते हैं। DoT ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के साथ मिलकर खोए हुए मोबाइल डिवाइस की रिकवरी में मदद करने के लिए साझेदारी की है। यह सहयोगी प्रयास ट्रेनों या स्टेशन पर खोए गए फोन को ढूंढने की प्रक्रिया को आसान बनाएगा। इसे सरकार की एक अहम पहल के तौर पर देखा जा सकता है।

लाखों ट्रेन यात्रियों को होने वाला है फायदा

यह पहल दूरसंचार विभाग की ओर से लाखों डेली ट्रेन यात्रियों के लिए राहत की खबर के तौर पर सामने आई है। नए सिस्टम के लागू होने के बाद, यात्री जल्दी से अपने खोए हुए फोन को Central Equipment Identity Register (CEIR) पोर्टल के जरिए ब्लॉक कर सकते हैं, जिससे चोरी हुए डिवाइस का पता लगाना आसान हो जाएगा।

DoT ने X के माध्यम से की ये बड़ी घोषणा

DoT ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर घोषणा की है, जिसमें बताया कि अगर किसी फोन को रेलवे स्टेशन या ट्रेन में चोरी या खो दिया जाता है, तो इसे RPF और एक संचार ऐप की मदद से ट्रैक किया जा सकता है। अगर फोन रिकवर नहीं हो पाता है, तो उसे ऐप के जरिए ब्लॉक भी किया जा सकता है।

अभी हाल ही में DoT ने ये एप भी पेश किया था!

इसके अतिरिक्त, दूरसंचार विभाग ने हाल ही में संचार साथी ऐप लॉन्च किया था, जिसमें कई सेवाएं उपलब्ध हैं। यह सरकारी ऐप उपयोगकर्ताओं को खोए हुए फोन को ब्लॉक करने, उनके नाम पर रेजिसतेर मोबाइल नंबरों की जांच करने, और संदिग्ध इंटरनेट नंबरों से आई कॉल्स की रिपोर्ट करने की सुविधा देता है। इसके अलावा, यह उपयोगकर्ताओं को संभावित धोखाधड़ी के खिलाफ रिपोर्ट करने की सुविधा भी देता है।

यह भी पढ़ें: ट्रम्प का टैरिफ वार… ढाई लाख हो जाएगी iPhone की कीमत? दुनियाभर में मची हलचल, समझें पूरा गुणा-गणित

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo