अब QR आधारित पेपर टिकट से मेट्रो में कर सकेंगे यात्रा, देखें कैसे करें उपयोग और क्या हैं नियम

Updated on 09-May-2023
HIGHLIGHTS

अब मेट्रो यात्री सभी दिल्ली मेट्रो लाइंस में यात्रा के लिए QR कोड-आधारित पेपर टिकट का उपयोग कर सकते हैं

QR कोड टिकट मौजूदा टोकन और स्मार्ट कार्ड की तरह यात्रा का एक अन्य विकल्प है

DMRC मोबाइल QR टिकट लॉन्च करने की भी योजना बना रहा है

दिल्ली मेट्रो ने DMRC के यात्रियों के लिए QR कोड पेपर टिकट लॉन्च किए हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के अनुसार, स्टेशन के एंट्री और एग्जिट दोनों गेट QR पेपर टिकट को स्वीकार कर सकते हैं। कॉर्पोरेशन जून तक सभी गेट्स और टिकट की मशीनों को QR कोड के साथ कम्पैटिबल बनाने की प्लानिंग कर रहा है। 

Delhi Metro का कहना है कि, टोकन जारी करने का कॉन्सेप्ट धीरे-धीरे इन अधिक ट्रांसपेरेंट, ह्यूमन इंटरवेंशन फ्री और कैशलेस मेकेनिस्म की पेशकश के साथ खत्म हो जाएगा जिससे यात्री अधिक सुविधा के साथ, बिना किसी बाधा के, समय की बचत और एरर फ्री ट्रैवल कर सकेंगे।” 

दिल्ली मेट्रो का लक्ष्य इस महीने के आखिर तक मोबाइल QR टिकट लॉन्च करना है। आइए देखते हैं दिल्ली मेट्रो में QR आधारित टिकट कैसे काम करेंगे। 

दिल्ली मेट्रो में QR पेपर टिकट कैसे उपयोग करें?

1. टिकट वेंडिंग मशीन या कस्टमर केयर काउन्टर से QR पेपर टिकट खरीदें। 

2. टिकट खरीदने के 60 मिनटों के अंदर एंट्री गेट पर टिकट के QR कोड को स्कैन करें। जहां से टिकट खरीदा गया है, उसके अलावा आप किसी भी अन्य स्टेशन से एंटर नहीं कर सकते। 

3. अगर आप 60 मिनटों के अंदर टिकट स्कैन नहीं करते हैं तो यह इनवैलिड हो जाएगा और आपको नया 
टिकट खरीदना होगा। 

4. अपने डेस्टिनेशन स्टेशन पर पहुंचने के बाद एग्जिट गेट पर टिकट को दोबारा स्कैन करें। 

दिल्ली मेट्रो के QR पेपर टिकट का उपयोग करने के नियम:

1. QR आधारित पेपर टिकट को केवल एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक के लिए खरीदा जा सकता है। 

2. आपको अपने डेस्टिनेशन स्टेशन से ही एग्जिट करना होगा। अगर आप किसी और स्टेशन से एग्जिट करना चाहते हैं तो ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे: 

3. अगर आप अपने डेस्टिनेशन से पिछले किसी स्टेशन से एग्जिट करते हैं तो कस्टमर केयर ऑपरेटर से फ्री एग्जिट टिकट लेना होगा और अपना QR पेपर टिकट उन्हें देना होगा। 

4. अगर आप डेस्टिनेशन से बाद वाले किसी स्टेशन से एग्जिट करेंगे तो आपको उस स्टेशन के बीच का अतिरिक्त किराया देना होगा। 

5. आप QR पेपर टिकट की फोन इमेज या कॉपी का उपयोग नहीं कर सकते। अगर आप ऐसा करते हैं तो वह इनवैलिड माना जाएगा और DMRC के नियमों के मुताबिक आपसे पैनल्टी ली जाएगी।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :