iPhone के Live Voicemail फीचर से परेशान? इस आसान तरीके से हो जाएगा बंद, कॉल का जवाब नहीं देने पर नहीं होगा एक्टिवेट

iPhone के Live Voicemail फीचर से परेशान? इस आसान तरीके से हो जाएगा बंद, कॉल का जवाब नहीं देने पर नहीं होगा एक्टिवेट

Apple का iOS 18 अपडेट कुछ समय पहले आया था. इस अपडेट के साथ कंपनी ने यूजर्स को Live Voicemail का फीचर उपलब्ध करवाया था. इस फीचर से iPhone यूजर्स को कॉल का रिस्पांस ना देने की स्थिति में रियल टाइम Voicemail मिलता है. यह फीचर उनलोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो इंटरैक्टिव वॉयसमेलएक्सपीरियंस पसंद करते हैं.

यानी अगर आपने किसी iPhone यूजर को कॉल किया और वह कॉल उठाने में असमर्थ रहा तो आप कॉल रिंग खत्म होने के बाद वॉयसमेल छोड़ सकते हैं. इस Voicemail मैसेज को iPhone यूजर सुन सकता है या तुरंत ट्रांसक्रिप्शन देख सकता है. इससे iPhone यूजर को वॉयसमेल मैसेज सुनने या उसको पढ़ने दोनों का ऑप्शन मिल जाता है.

कई लोगों को पसंद नहीं है यह फीचर

इस फीचर को यूजर्स का मिला-जुला रिएक्शन मिला. कई लोगों को यह सुविधाजनक लगा जबकि ज्यादातर लोगों को यह पसंद नहीं आया. इसके लिए कंपनी यूजर्स को Voicemail पर ज्यादा कंट्रोल देती है. इससे यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से इसे कंट्रोल कर सकते हैं. इसको आप डिसेबल भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको पूरा तरीका बताएंगे उससे पहले समझिए iPhone लाइव वॉयसमेल कैसे काम करता है.

यह भी पढ़ें: किसने किया आपके Aadhaar Card का इस्तेमाल? चुटकियों में चलेगा पता, ज्यादातर लोगों पता नहीं है ये तरीका

जब iPhone यूजर किसी कॉल का आसंर नहीं देता है तो iPhone ऑटोमैटिकली लाइव वॉयसमेलको एक्टिवेट कर देता है. इससे कॉलर को एक मैसेज छोड़ने की परमिशन मिल जाती है. इसके बाद जैसे ही कॉलर बोलना शुरू करता है, लाइव वॉयसमेलरियल-टाइम में मैसेज को ट्रांसक्राइब करता है. यूजर अपनी स्क्रीन पर ट्रांसक्रिप्शन पढ़ सकता है. इससे यूजर को कॉल करने का कारण पता चल जाता है. वह जरूरत के हिसाब के कॉलबैक कर सकता है.

यूजर्स वॉयसमेल मैसेज को प्लेबैक कर सकता है या केवल ट्रांसक्राइब टेक्स्ट पढ़ने का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकता है. यब तब काम आता है जब यूजर वॉयसमेल नहीं सुन सकता है लेकिन टेक्स्ट पढ़ सकता है. यूजर फोन ऐप की सेटिंग से कस्टम ग्रीटिंग्स भी ऐड कर सकता है. इससे वॉयसमेल को एक प्रोफेशनल या पर्सनलाइज्ड टच दिया जा सकता है.

कैसे डिसेबल करें Live Voicemail

Apple ने iOS 18 और उससे अधिक के वर्जन पर चलने वाले iPhones डिफॉल्ट रूप से लाइव वॉयसमेल को एनेबल किया है. इसे पहली बार iOS 17 में पेश किया गया था. हालांकि, आप इसका उपयोग नहीं करना चाहते हैं तो इसे कुछ आसान स्टेप्स में डिसेबल किया जा सकता है.

इसके लिए आपको सबसे पहले iPhone पर सेटिंग्स ऐप ओपन करना होगा. इसके बाद आपको ऐप्स मेन्यू के तहत “फोन” सेक्शन में जाना होगा. इसके बाद आपको Live Voicemail के ऑप्शन को सेलेक्ट करके इसे डिसेबल करना होगा. इसके लिए आपको बस स्विच को टॉगल करना है. हालांकि, यूजर्स इसको ऑन करने के लिए कभी भी उसी मेन्यू में जाकर स्विच को फिर से ऑन कर सकते हैं. इससे Live Voicemail फीचर से एनेबल हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: WhatsApp में तो आ गया ChatGPT..लेकिन क्या आपको आया यूज करना? ऐसे करें शुरुआत

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo