भारत में वायु प्रदूषण एक गंभीर चिंता का विषय है। दिल्ली-NCR में एयर क्वालिटी आज भी बेहद खराब है, जो कई सारे क्षेत्रों में गंभीर स्तरों पर पहुँच रही है। दिल्ली के कई क्षेत्रों में आज, सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 1500 से ऊपर देखा गया है क्योंकि जहरीली धुंध ने पूरे शहर को घेर लिया है। इसके चलते सरकार ने स्कूलों को भी बंद कर दिया है।
सर्दियाँ आने के साथ ही एयर क्वालिटी की स्थिति बिगड़ती जा रही है, जिसे न झेल पाने के कारण अनगिनत लोग गंभीर रूप से बीमार पड़ जाते हैं, सांस के मरीज़ हो जाते हैं, यहाँ तक कि कुछ की तो मौत भी हो जाती है। इस समस्या से लड़ने के लिए आप कुछ ऐसे गैजेट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जो घर के अंदर की एयर क्वालिटी को बनाए रखने में मदद करेंगे और आपको दिल्ली के वायु प्रदूषण से होने वाले खतरों से बचाएंगे।
यह भी पढ़ें: Gold Price Hike: 18 नवंबर को फिर बढ़ी सोने की कीमत, जानें 22 और 24 कैरेट का ताज़ा रेट
घर से बाहर जाने के लिए एक सर्टिफाइड मास्क का इस्तेमाल करें क्योंकि ये हवा में पैदा होने वाले हानिकारक कणों को फ़िल्टर कर सकते हैं और आपके स्वास्थ्य को सुरक्षित रख सकते हैं। सरकार द्वारा N99 मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। ये PM2.5 और अन्य प्रदूषकों के खतरे से आपके फेफड़ों को सुरक्षित रख सकते हैं। ये मास्क एक भौतिक बाधा बना देते हैं जो जहरीली हवा को रोकती है और आपकी ज्यादा स्वच्छ और ज्यादा सुरक्षित सांस लेने में मदद करती है। यह मास्क आपको अमेज़न पर 400 रुपए तक का मिल जाएगा।
ह्यूमिडिफायर हवा में नमी शामिल करके घर के अंदर की एयर क्वालिटी को बेहतर बनाने में मदद करते हैं और ओज़ोन प्रदूषण को साफ करके सांस लेने लायक हवा देते हैं, क्योंकि इससे प्रदूषक भारी होकर जमीन पर गिरने लगते हैं। ये खासतौर से धूल और अन्य प्रदूषकों के स्तर को कम करने में मदद करते हैं। ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करते समय उसे ऐसी जगह पर न रखें जहां हवा आर-पार होती हो, क्योंकि इससे इसके साथ धूल और अन्य प्रदूषक अंदर आ सकते हैं। एक बजट-फ्रेंडली ह्यूमिडिफायर की कीमत 2000 रुपए से शुरू होती है।
घरों में एयर क्वालिटी सेंसर का होना सबसे जरूरी है, क्योंकि ये आपके आसपास की हवा की क्वालिटी का पता लगा सकते हैं। यहाँ तक कि कुछ हाई-एंड एयर क्वालिटी सेंसर्स तो आपके फोन पर असुरक्षित प्रदूषक स्तरों के लिए अलर्ट भी देते हैं, जिससे आपको अपनी इनडोर एयर क्वालिटी और स्वास्थ्य के बारे में सही फैसला लेने में मदद मिलेगी। साथ ही आप अपने स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच पर एयर क्वालिटी इंडेक्स भी देख सकते हैं। Smiledrive एयर क्वालिटी मॉनिटर एक बजट-फ्रेंडली मॉनिटर है जिसकी कीमत अमेज़न पर लगभग 7000 रुपए है।
यह भी पढ़ें: YouTube पर 1 लाख व्यूज का मिलता है इतना पैसा, सुनकर रह जाएंगे हक्का बक्का, नहीं होगा यकीन
स्मार्ट थर्मोस्टैट आपके आसपास की हवा को साफ नहीं करता, बल्कि यह आपको सुरक्षित रखने के लिए तापमान को एडजस्ट करके आपके आसपास के एनवायरनमेंट को अच्छा बना देता है। यह आपके लिए यह आरामदायक जगह बनाता है। ज्यादा मैनुअल कंट्रोल के साथ आने वाला स्मार्ट थर्मोस्टैट ज्यादा महंगा होता है। इसकी कीमत 5000 रुपए से शुरू होती है।
एयर प्यूरिफायर घर के अंदर की हवा में से बारीक कणों, एलर्जी, बदबू और हानिकारक गैसों को हटाने में मदद करते हैं। HEPA फ़िल्टर्स और एक्टिवेटेड कार्बन के साथ आने वाले हाई-क्वालिटी प्यूरिफायर हानिकारक प्रदूषकों को कम करने में मदद करते हैं, जिससे सांस लेने के लिए एक सुरक्षित एनवायरनमेंट मिलता है। बेसिक एयर प्यूरिफायर 2000 रुपए से शुरू होते हैं और 40000 रुपए तक जाते हैं।