AC Blast से गई दिल्ली के व्यक्ति की मौत, गर्मी में एसी ON करने से पहले जरूर चेक कर लें ये 5 चीजें

Updated on 15-Mar-2025

गर्मियां शुरू होने वाली हैं और हर घर में महीनों से बंद पड़े एयर कंडीशनर (AC) फिर से चालू होने को तैयार हैं. लेकिन हाल ही में दिल्ली के कृष्णा नगर में एक AC रिपेयर शॉप पर हुए ब्लास्ट ने सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए. इस हादसे में मोहन लाल नाम के एक शख्स की जान चली गई. घटना CCTV में कैद हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह पहली बार नहीं है जब AC ब्लास्ट की खबर आई हो—गर्मियों में ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. तो आइए, समझते हैं कि AC ब्लास्ट क्यों होते हैं और इन्हें रोकने के लिए क्या करें?

दिल्ली में AC ब्लास्ट: क्या हुआ?

13 मार्च 2025 की रात को दिल्ली के कृष्णा नगर में एक AC रिपेयर शॉप में कम्प्रेशर में विस्फोट हुआ. वहां काम करने वाला मोहन लाल इस धमाके की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. CCTV फुटेज में दिखा कि धमाका इतना तेज था कि बाहर बैठा एक शख्स भी भाग खड़ा हुआ. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह हादसा AC की मेंटेनेंस और इलेक्ट्रिकल खामियों के खतरों को उजागर करता है.

यह भी पढ़ें: BFF को खोजने से Incognito Mode तक.. ज्यादातर लोगों को नहीं पता WhatsApp की ये 6 सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स

AC ब्लास्ट क्यों होते हैं?

कम्प्रेशर का ओवरहीटिंग

कम्प्रेशर AC का दिल होता है—चाहे वो स्प्लिट हो या विंडो. अगर मेंटेनेंस न हो, तो ये ज्यादा गर्म हो सकता है और ब्लास्ट का कारण बन सकता है. गर्मी में लगातार यूज से भी रिस्क बढ़ता है.

शॉर्ट सर्किट

खराब वायरिंग या इलेक्ट्रिकल फॉल्ट्स से शॉर्ट सर्किट हो सकता है, जो आग या धमाके को ट्रिगर करता है. पुराने AC में ये खतरा ज्यादा होता है.

हाई वोल्टेज और पावर फ्लक्चुएशन

वोल्टेज में अचानक उछाल से AC के इंटरनल पार्ट्स डैमेज हो सकते हैं. दिल्ली जैसे शहरों में पावर सप्लाई अक्सर अनस्टेबल होती है, जिससे ये समस्या बढ़ती है.

गैस लीकेज

कम्प्रेशर में रेफ्रिजरेंट गैस लीक होने पर ये जमा हो सकती है. ये गैस ज्वलनशील होती है और आग लगने पर विस्फोट का कारण बन सकती है.

क्लॉग्ड एयर फिल्टर्स

धूल से भरे फिल्टर्स हवा के बहाव को रोकते हैं, जिससे कम्प्रेशर पर दबाव पड़ता है. इससे ओवरहीटिंग और ब्लास्ट का खतरा बढ़ जाता है.

AC ब्लास्ट से बचने के लिए सेफ्टी टिप्स

प्रोफेशनल सर्विस करवाएं: लंबे ब्रेक के बाद AC चालू करने से पहले एक एक्सपर्ट से चेकअप करवाएं. दिल्ली में सर्विस कॉस्ट ₹500-1000 के बीच हो सकती है.

वेंटिलेशन का ध्यान रखें: AC के आसपास हवा का फ्लो ठीक रखें ताकि ओवरहीटिंग न हो. आउटडोर यूनिट को कवर न करें.

गैस लेवल चेक करें: रेफ्रिजरेंट लीक की जांच और रिपेयर प्रोफेशनल से करवाएं. गैस रिफिल की कीमत ₹1500-2000 तक हो सकती है.

वोल्टेज स्टेबलाइजर यूज करें: पावर फ्लक्चुएशन से बचने के लिए स्टेबलाइजर लगाएं. मार्केट में अच्छे स्टेबलाइजर्स ₹2000-3000 में मिलते हैं.

फिल्टर्स नियमित साफ करें: हर 2-3 महीने में एयर फिल्टर्स साफ करें. यह घर पर फ्री में हो सकता है, बस थोड़ी मेहनत चाहिए.

अभी से करें तैयारी

गर्मी बढ़ रही है और AC का इस्तेमाल जल्द शुरू होगा. दिल्ली का यह हादसा एक चेतावनी है कि मेंटेनेंस को नजरअंदाज न करें. अपने AC को चेक करें और इन टिप्स को फॉलो करें ताकि कूलिंग के साथ-साथ सेफ्टी भी बनी रहे.

यह भी पढ़ें: साइबर स्कैम होते ही सबसे पहले करें ये काम, मिल जाएंगे फ्रॉड में गए पैसे, ज्यादातर लोगों को नहीं है पता

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :