पैसे देकर कर करायें सोशल मीडिया अकाउंट वेरिफाइड
अकाउंट वेरिफाई करने के लिए वसूली जा रही है बड़ी रकम
सोशल मीडिया का इस्तेमाल लगातार बढ़ते जा रहा है. आजकल लोग घंटों सोशल साइट्स पर ही बिताते हैं. ऐसे में सोशल नेटवर्किंग साइट्स यूजर्स में अकाउंट वेरिफाई करने की होड़ भी बढ़ती जा रही है. सभी टॉप सोशल मीडिया साइट कुछ विषेश अकाउंट को वेरिफाई करती है, जिन्हें सेलिब्रिटी या ब्रांड के तौर पर देखा जाता है. वेरिफाई टिक की पहचान ब्लू टिक से होती है. लेकिन अगर आप सेलिब्रिटी या कोई बड़ी हस्ती नहीं हैं तो भी आपका अकाउंट वेरिफाई हो सकता है. क्योंकि इन दिनों कुछ कंपनियां पैसे लेकर भी अकाउंट वेरिफाई कर रही है. तो चलिए हम आपको बताते है कि अकाउंट वेरिफाई कराने का प्रॉसेस क्या है.
वैसे तो सोशल मीडिया कंपनियां ही अकाउंट वेरिफाई करती है और इसके लिए कोई पैसे नहीं लिये जाते. अकाउंट वेरिफाई कराने के लिए यूजर को उस सोशल मीडिया प्लेफॉर्म से अनुरोध करना होगा. इसके बाद कंपनी अपनी प्रोटोकॉल फॉलो करती है और यूजर्स को पॉलिसी रूल्स के अंदर ब्लू टिक दिया जाता है.
एक वेबसाइट Mashable की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक के लिए यूजर्स से पैसे लिए जा रहे हैं. ये काम कई वेबसाइट्स कर रही हैं. कपंनी ब्लू टिक प्रोवाइड करने के बदले यूजर्स से भारी रकम वसूल रही है. अकाउंट वेरिफाई कराने की शुरुआती कीमत $1,500 करीब 96,172 रुपए है. इंस्टाग्राम अकाउंट वेरिफाई कराने के लिए अधिकतम कीमत $6,000 करीब 3,84,693 रुपये लिये जा रहे हैं. ट्विटर अकाउंट वेरिफिकेशन की कीमत $2,500 करीब 1,60,293 रुपए है.
सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, ये गैरकानूनी वेबसाइट्स हैं, जो पैसे लेकर ऐसा कर रही हैं। इन वेबसाइट्स के जरिए यूजर्स को ब्लू टिक के लिए डायरेक्ट मैसेज भेजे जा रहे हैं। भेजे गए मैसेज में दावा किया जा रहा है इंस्टाग्राम में उनकी जान पहचान है और वे अकाउंट वेरिफाइ करा सकते हैं। अजीब बात ये है कि लोग ब्लू टिक पाने के लिए पैसे देने को तैयार भी हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक ये गैरकानूनी वेबसाइट्स हैं, जो पैसे लेकर ऐसा कर रही हैं. इन वेबसाइट्स के जरिए यूजर्स को ब्लू टिक के लिए डायरेक्ट मैसेज भेजे जा रहे हैं. मैसेज में ये दावा किया जा रहा है कि इंस्टाग्राम में उनकी जान पहचान है और वे अकाउंट वेरिफाइ करा सकते हैं. हैरानी की बात ये है कि लोग ब्लू टिक पाने के लिए पैसे देने को भी तैयार हैं. ट्विटर और फेसबुक की तुलना में इंस्टाग्राम पर अकाउंट वेरिफाई कराना मुश्किल है, इसलिए ये ज्यादा पैसे ले रही है. हांलाकि अब तक किसी साइट ने इस मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया है.
आज Flipkart इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है भारी डिस्काउंट