ऐसे जानें आपका फ़ोन असली है या नकली?

ऐसे जानें आपका फ़ोन असली है या नकली?
HIGHLIGHTS

क्या आप जानते हैं कि अगर आप थोड़ी सी सावधानी बरतें तो आप पता लगा सकते हैं कि आप जिस फ़ोन को लेने का विचार कर रहे हैं वह असली है या नकली.

आजकल बाज़ार में आपको स्मार्टफोंस की कतार लगी मिल जायेगी. बाज़ार में आज इतने स्मार्टफोंस आ चुके हैं, जितने कभी किसी ने सोचे भी नहीं होंगे. आज बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी अपने ज्यादा से ज्यादा स्मार्टफोंस धडल्ले से बाज़ार में उतार रही हैं. फिर चाहे वह ज्यादा कीमत के हों या आपके बजट में आने वाले, इसके अलावा आपको कम कीमत में बढ़िया फीचर वाले स्मार्टफ़ोन भी मिल जायेंगे. और ज्यादा कीमत में तो आपको बढ़िया फ़ोन मिलना ही मिलना है. अब अगर बात करें ऑनलाइन बाज़ार में स्मार्टफ़ोन लेने की तो यहाँ आपने मन में थोड़ा शक़ जरुर आता होगा की क्या यह असली है या हमें ये ऑनलाइन रिटेलर नकली फ़ोन बेच रहे हैं, बहार से यह असली हैं लेकिन अन्दर क्या सभी कुछ असली है या फिर असली के नाम पर नकली सामान ही हमें बेचा जा रहा है. आइये जानते हैं कैसे हम अपने स्मार्टफ़ोन को नकली या असली के तौर पर पहचान सकते हैं…

सबसे पहले आपको ध्यान रखना चाहिए कि असली और नकली फ़ोन में काफी अंतर होता है. और आप आसानी से देखकर भी इनके बीच अंतर पता कर सकते हैं. लेकिन फिर भी आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. जिनके माध्यम से आप असली और नकली में आसानी से अंतर पता कर सकते हैं और अपने पैसों के बदले नकली फ़ोन लेने से बच सकते हैं… आइये जानते हैं आखिर कौन से उपाए हैं ये…

1. फोन की बॉडी और डिजाईन

अगर आपको एक असली फ़ोन लेना हैं तो आपको फ़ोन लेते समय यह ध्यान रखना है की कहीं फ़ोन की बॉडी और डिजाईन में कुछ फ़र्क तो नहीं है. नकली फ़ोन में बॉडी और डिजाईन में कुछ न कुछ फ़र्ज़ छूट ही जाता है. असली और नकली का पता लगाने के लिए आपको सबसे पहले यही देखना है. अगर आप इएक कोनों पर ध्यान देंखें तो आपको आसानी से पता चल जाएगा. क्योंकि असली फ़ोन को कई गुणवत्ता परीक्षणों से गुजारा जाता है ताकि कहीं भी कोई भी कमी न रह जाए, लेकिन असली में नहीं. तो सबसे पहले फ़ोन की बॉडी और डिजाईन पर ध्यान देना जरुरी है.

2. फ़ोन के बटन

अगर आपको असली फ़ोन की परख करनी है तो आपको फ़ोन को लेते समय उसके बटन देखकर अंदाज़ा लगाना होगा, ऑनलाइन शॉपिंग में आप ऐसा नहीं कर सकते हैं. इसके साथ ही अगर इसमें कुछ कमी होती है तो आपके पास एक महीने का समय होता है और कार्रवाई चलते चलते एक महीने का समय हो जाता है और आपके पैसे जाते हैं पानी में… इसलिए फ़ोन लेते समय हमें उसके हार्डवेयर बटन्स पर भी ध्यान देना जरुरी होता है, क्योंकि कहीं न कहीं बटन भी नकली और असली का फर्क बता सकते हैं.

3. रंग

अगर फ़ोन नकली है तो आपको ध्यान देना होगा कि उसके रंग असली से काफी हलके होंगे और यह देखने में आँखों को भायेगा भी नहीं. जैसा कि आप काफी समय से फ़ोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको अपने फ़ोन का रंग काफी आकर्षित करता है और फिनिश आपको उसकी ओर खींचती है, लेकिन नकली फ़ोन में ऐसा कुछ नहीं होता नकली फ़ोन में रंग काफी डल होते हैं. जो कहीं से आपको भाते नहीं है. रंग पर ध्यान देना भी जरुरी हो जाता है. जैसे अभी हाल ही एप्पल के कुछ नकली फोंस को दिल्ली की खान मार्किट से पुलिस द्वारा छापा मार कर हिरासत में लिया गया था उनका रंग भी असली के मुकाबले हल्का था और फ़िनीश भी अलसी के मुकाबले कमियों भरी थी.

4. फ़ोन का वजन

फ़ोन का वजन भी उसके नकली या असली होने को दर्शाता है. नकली फ़ोन असली के मुकाबले कुछ भारी या ज्यादा ही भारी हो सकते हैं. तो आपको डब्बे पर इन्टरनेट पर फ़ोन के वजन के बारे में जानकारी लेने के बाद ही कोई फ़ोन लेने पर विचार करना चाहिए.

5. कीमत और ऑफर

अगर किसी स्मार्टफ़ोन की कीमत पर आपको बड़ा ऑफर दिया जा रहा है तो यह आपके लिए सतर्क हो जाने वाली बात है. क्योंकि अगर कंपनी ने किसी स्मार्टफ़ोन की कीमत 7K तय की है और आपको वह स्मार्टफ़ोन 4 या 5K में मिल रहा है तो यह नकली फ़ोन होने की संभावना को दर्शा रहा है. हाँ कुछ रुपये का अंतर जरुर हो सकता है लेकिन अगर यह अंतर एक हजार से ज्यादा का होता है, इसके साथ ही अगर आपको कोई बढ़िया ऑफर भी दिया जा रहा है जैसे शॉपिंग कूपन आदि तो मान लीजिये कि या तो फ़ोन में कुछ कमी है, या तो यह पुराना है केवल नया रूप देकर आपको इसे बेचा जा रहा है, या फिर इस स्मार्टफ़ोन के पार्ट्स नकली हैं. तो आपको कीमत और लुभावने ऑफर्स पर भी नज़र रखनी चाहिए.

6. फीचर्स पर गौर करें

फ़ोन में दिए गए फीचर्स पर भी अपना ध्यान देना बहुत जरुरी है. क्योंकि अगर आपको ऐसा नहीं करते हैं तो आपको नकली फ़ोन मिल सकता है. जो आपको आपके पैसों में मिलेगा और वह काम भी नहीं करेगा. अगर फीचर्स में आपको कोई फेरबदल दिखाई देता है तो आपको यह फ़ोन नहीं लेना चाहिए. सबसे पहले जिस कंपनी का फ़ोन आप लेना चाहते हैं उस कंपनी की वेबसाइट पर जाकर फ़ोन के फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी ले लें उसके बाद ही किसी फ़ोन को खरीदने का निर्णय लें. क्योंकि आजकल 2GB रैम के स्थान पर आपको 1GB की रैम और प्रोसेसर में भी अंतर मिल सकता है. तो आपको फीचर्स पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.

7. IMEI नंबर

यह भी एक जरुरी पहलू है कि आप किसी भी फ़ोन को लेते समय बिल पर दिखाए गए नंबर और फ़ोन पर दर्ज नंबर को सही प्रकार से पढ़ लें क्योंकि कभी कभी आपको जो नंबर दिया जाता है वह आपके फोन का होता ही नहीं है, इसके बाद आपको इस फ़ोन की सर्विस में काफी दिक्कतें आती हैं क्योंकि कंपनी अपने असली फ़ोन को ही सही करके देगी न कि किसी नकली फ़ोन को… तो यह भी आपके लिए इस नंबर पर ध्यान देना भी बहुत जरुरी है. खासकर ऑनलाइन शॉपिंग में इसका ध्यान ज्यादा रखना जरुरी है.

8. रेटिंग (वेंडर)

वेंडर की रेटिंग को भी आपको ध्यान में रखना चाहिए. आखिर इस फ़ोन को कितनी रेटिंग मिली हैं, और आपको कितनी बताई जा रही है. अगर आपको रेटिंग में भी ज़रा शक होता है तो आपको फ़ोन को नहीं खरीदना चाहिए.

9. ऐप्स 

इसके अलावा अगर आपको अब भी नहीं पता चल रहा है कि फ़ोन असली है या नकली तो आपको बाज़ार में मौजूद कुछ ऐप्स का सहारा लेना चाहिए. ये ऐप्स आपको प्रोसेसर, रैम, हार्डवेयर आदि के बारे में एक क्लिक करते ही बता देते हैं कि फ़ोन असली है या नकली… इन ऐप्स को आप इस रूप में बाज़ार में पायेंगे- CPU-Z, Mi Launcher (MIUI), CPU X आदि.

इमेज सोर्स: 1 2 3 4

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo