अभी हाल ही में कई फेस्टिव सेल चल रही थी. ज्यादातर सेल खत्म हो गई हैं. इस दौरान कई लोगों ने जमकर शॉपिंग की. सेल के दौरान Apple iPhones पर भी बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा था. लोगों ने iPhones की भी खूब खरीदारी की. लेकिन, कई बार फेक iPhone भी सेलर कस्टमर को भेज देते हैं.
iPhone की डिमांड भी खूब रहती है. डिमांड रहने की वजह है इसकी परफॉर्मेंस और प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी. लेकिन फेक आईफोन के साथ ओरिजिनल वाली क्वालिटी नहीं मिल सकती है. कई बार थर्ड पार्टी सर्विस सेंटर से ठीक करवाने पर वह भी आइफोन को बदल देते हैं.
ऐसे में आपको पता होना जरूरी है कि आपने जो iPhone खरीदा है वह ओरिजिनल है या नहीं. इसके लिए हम आपको यहां पर कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनसे आप अपने आईफोन के ओरिजिनल होने की जांच कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 350Kmph की टॉप स्पीड, 2 सेकेंड से भी कम में 100 की रफ्तार, देखें Xiaomi की SUV कार
iPhone को खरीदते समय ही सतर्क रहें. जब भी आपको इसकी डिलीवरी मिले इसकी पैकेजिंग और एक्सेसरीज पर जरूर ध्यान दें. ओरिजिनल iPhone के बॉक्स भी हाई-क्वालिटी वाले होते हैं. इस पर लिखे टेक्स्ट क्लियर होते हैं. अगर आपको प्रिंटिंग, कमजोर पैकेजिंग या मेल ना खाने वाले एक्सेसरीज नजर आते हैं तो सावधान हो जाइए.
दूसरा स्टेप सीरियल नंबर और IMEI चेक करना है. हर फोन की तरह इसमें भी IMEI नंबर होता है. इसके लिए आप सेटिंग में जाकर General > About सेक्शन में जाएं और सीरियल नंबर नोट कर लें. इसके बाद ऐपल के चेक कवरेज पेज पर जाएं. यहां पर आपको सीरियल नंबर एंटर करना होगा.
अगर आपका फोन ओरिजिनल होगा तो वेबसाइट आपको iPhone मॉडल, वारंटी और दूसरी डिटेल्स की जानकारी दे देगी. फोन के IMEI नंबर को बॉक्स के IMEI नंबर से मैच करें. फोन पर IMEI नंबर देखने के लिए *#06# डायल करें. इस नंबर को बॉक्स और SIM ट्रे पर दिए गए IMEI से मैच करें.
असली आईफोन का पता लगाने के लिए बेस्ट तरीका है, इसके सॉफ्टवेयर को चेक करना. असली आईफोन iOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं. आप चेक कर सकते हैं कि आपका फोन लेटेस्ट iOS पर काम कर रहा है या नहीं.
इसके लिए आपको Settings > General > Software Update पर जाना होगा. आप लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के लिए भी यहां से चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप पावर बटन दबाकर “Hey Siri” को एक्टिवेट करने की कोशिश करें. अगर यह एक्टिवेट नहीं होता है तो आपका फोन आईफोन फर्जी हो सकता है.
अगर इन सब के बाद भी आप अपने आईफोन की ओरिजिनलिटी को लेकर कन्फर्म नहीं हैं तो सबसे अच्छा आइडिया है इसे सर्विस सेंटर पर ले जाना. आप इसकी जांच करवाने के लिए ऐपल के ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर पर जा सकते हैं. वहां एक्सपर्ट इसकी जांच कर आपको सही रिपोर्ट दे देंगे.
यह भी पढ़ें: फोन में स्लो चल रहा इंटरनेट? बस चेंज कर दें ये सेटिंग, मिलने लगेगी छप्पड़ फाड़ स्पीड!