होटल के कमरे में घुसते ही फौरन करें ये काम, वर्ना निजी पल हो जाएंगे कैप्चर, जिंदगी भर रहेगा पछतावा

Updated on 12-Nov-2024

लोग घूमने-फिरने के लिए आउटस्टेशन जाना पसंद करते हैं. आउटस्टेशन पर ठहरने के लिए उन्हें होटल भी बुक करना होता है. लेकिन, हर होटल पर आप पूरी तरीके से भरोसा नहीं कर सकते हैं. कई होटल रूम में हिडेन या स्पाई कैमरे हो सकते हैं जो आपके प्राइवेट मूमेंट्स को कैप्चर कर सकते हैं. इन प्राइवेट मूमेंट्स को किसी थर्ड पार्टी साइट पर अपलोड कर दिया जाता है.

इस वीडियो का दुरुपयोग कई तरीकों से किया जा सकता है. ऐसे में जरूरी है कि आप किसी होटल में रूकें तो कुछ सावधानी जरूर रखें. इसको लेकर आप ज्यादा टेंशन ना लें क्योंकि आप होटल रूम लगे में हिडेन या स्पाई कैमरे को आसानी से खोज सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा.

हम आपको आज यहां कुछ तरीकों के बारे में बताना जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके होटल में लगे स्पाई कैमरा को खोज सकते हैं. इसके लिए आपके पास किसी टेक्निकल ज्ञान होने की भी जरूरत नहीं है. यहां पर आपको ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सावधान! पाकिस्तानी हैकर्स फिर एक्टिव, चुन-चुन कर भारतीयों को बना रहे निशाना, न करें ये गलती

सबसे पहले होटल के कमरे में जाते ही कमरे की डीप चेकिंग करें. कमरे को अच्छी तरह से चेक करें. खासतौर पर घड़ी, टीवी, सेटअपबॉक्स, लाइट और डेकोरेटिव आइटम को अच्छे से चेक करें. 90 परसेंट टाइम इन डिवाइस में ही हिडेन कैम को छिपाकर रखा जाता है. ऐसे में होटल के कमरे में घुसते ही सबसे पहले इन चीजों को चेक करें.

स्मोक डिटेक्टर में भी हो सकता है कैमरा

इसके अलावा स्मोक डिटेक्टर और कमरे में मच्छर को भगाने के लिए लगे डिवाइस पर भी नजर जरूर डालें. कई बार शातिर स्मोक डिटेक्टर जैसे डिवाइस में भी छोटे स्पाई कैम को फिट कर देते हैं. जिनपर आमतौर पर नजर नहीं जाती है. इस वजह से इन चीजों की प्रॉपर चेकिंग सबसे पहले करें.

मिरर को जरूर करें चेक

इतना हो जाने के बाद होटल के कमरे में लगे आइने या मिरर को चेक करें. होटल में कई बार दोनों तरफ वाले मिरर लगे हो सकते हैं. इससे आप जो कमरे में कर रहे होते हैं उसको दूसरी साइड वाले देख सकते हैं. इसको चेक करने के लिए आप अपनी उंगली का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए शीशे पर अपनी एक उंगली लगाकर देखें. अगर फिंगर और उसकी रिफ्लेकेशन में कोई गैप नहीं तो शीशा दो तरफा हो सकता है.

अंधेरे कमरे में खुलेगा राज

आप कमरे के लाइट को पूरी तरह से भी बंद करके देख सकते हैं कोई रेड, ग्रीन या ब्लू लाइट को नहीं जल रही है. अगर आपको ऐसी कोई लाइट नजर आती है तो फौरन उस स्थान को चेक करें. अंधरे कमरे में मोबाइल फ्रंट कैमरा से रूम को स्कैन करें. इससे आप इंफ्रारेड लाइट को डिटेक्ट कर सकते हैं. इसके अलावा आप मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके भी स्पाई कैम को खोज सकते हैं.

यह भी पढ़ें: WhatsApp का सीक्रेट कोड..कोई नहीं देख पाएगा आपके चैट्स, बस ऐसा करना होगा सेट

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :