अब भारत में iPhone यूजर्स भी कर सकते हैं ChatGPT App का उपयोग, कैसे करें डाउनलोड?
ChatGPT App भारत में अधिकारिक तौर पर आईफोंस के लिए उपलब्ध है
ChatGPT App को एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है
आइए देखें इस ऐप का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं
अब भारत में iOS के लिए आधिकारिक ChatGPT ऐप उपलब्ध है। इसे आप एप्पल ऐप स्टोर से मुफ़्त में डाउनलोड कर सकते हैं। यह आपकी जेब में रखा एक पॉवरफुल कन्वर्सेशनल AI चैटबॉट है। आइए देखते हैं इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं और इसका अनुभव कैसा होगा।
फोन पर ChatGPT ऐप कैसे डाउनलोड करें?
1. एप्पल ऐप स्टोर पर जाएं और ChatGPT सर्च करें।
2. ‘The Official App by OpenAI’ सबटाइटल वाले ऐप पर क्लिक करें। वर्तमान में यह ऐप स्टोर पर प्रोडक्टिविटी कैटेगरी में नंबर 1 रेटेड है। यहाँ हम 1.2023.23 वर्जन की बात कर रहे हैं जिसका साइज़ 16MB है।
Comment
by u/daily_blinds from discussion Introducing the ChatGPT app for iOS
in ChatGPT
3. इसके बाद गेट सिम्बल पर क्लिक करें और फेस आईडी या एप्पल आईडी देकर डाउनलोड को ऑथोराइज़ करें।
4. डाउनलोड होने के बाद ChatGPT को अपने फोन पर ओपन करें।
ChatGPT ऐप को फोन पर कैसे इस्तेमाल करें?
ऐप को खोलने पर इसके हैप्टिक्स सबसे ज्यादा रोमांचित करने वाले हैं। जब भी चैटबॉट आपसे बात करता है या सवाल का जवाब देता है तो यह एक वाइब्रेशन का इस्तेमाल करता है। यह हर बार कुछ न कुछ टाइप करता है। हालांकि, अगर यह आपको पसंद नहीं है तो आप इसे ChatGPT ऐप की सेटिंग में जाकर डिसेबल कर सकते हैं जिसे 3-डॉट मेन्यू से एक्सेस किया जा सकता है।
Comment
by u/BinOfBargains from discussion [US-only] Official ChatGPT app for iOS
in apple
ChatGPT ऐप के बारे में ध्यान देने लायक 3 जरूरी बातें
1. इसे एक्सेस करना आसान है और यह काफी तेजी से सवालों के जवाब देता है। यह थर्ड पार्टी ChatGPT क्लोन्स और शॉर्टकट्स से कहीं ज्यादा बेहतर है। वर्तमान में यह पुराने GPT 3.5 मॉडल पर आधारित है और यह निश्चित है कि GPT 4 पर अपडेट होने के बाद यह और भी बेहतर हो जाएगा।
2. यह एक कन्वर्सेशनल ऐप है। इसलिए किसी सवाल को सही व्याकरण के साथ न पूछने पर भी यह उसे समझ सकता है और उसी के अनुसार जवाब दे सकता है।
3. हालांकि, इसमें ChatGPT वेब वर्जन के समान ही सीमाएं हैं। यह स्कोप से बाहर किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे सकता। इसलिए इससे रियल-टाइम वेब रिज़ल्ट या जवाब की उम्मीद नहीं की जा सकती। इससे अपने NSFW सवालों का जवाब मिलने की भी उम्मीद न करें।
We expanded the ChatGPT iOS app to 30+ more countries today! Now serving users in Algeria, Argentina, Azerbaijan, Bolivia, Brazil, Canada, Chile, Costa Rica, Ecuador, Estonia, Ghana, India, Iraq, Israel, Japan, Jordan, Kazakhstan, Kuwait, Lebanon, Lithuania (1/2)
— OpenAI (@OpenAI) May 25, 2023
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile