Chaitra Navratri Wishes: चैत्र नवरात्रि इन यूनिक मैसेज से दें शुभकामनाएं, WhatsApp-Facebook स्टेटस में भी लगाने के आएंगे काम

Chaitra Navratri Wishes 2025 in Hindi: 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. इसको काफी पावन पर्व माना जाता है. इस दौरान 9 दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाएगी. हालांकि, इस बार एक तिथि के क्षय होने की वजह से नवरात्रि 8 दिनों की ही होगी. मां शैलपुत्री की पूजा के साथ नवरात्रि का आरंभ हो जाएगा.
इस दौरान आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Chaitra Navratri Wishes भेज सकते हैं. आप WhatsApp और दूसरे माध्यम से चैत्र नवरात्रि प्रारंभ की विश भेज सकते हैं. यहां पर आपको हिंदी समेत संस्कृत में चैत्र नवरात्रि विशेज मैसेज बता रहे हैं जिन्हें आप अपने करीबियों को भेज सकते हैं.
Chaitra Navratri Wishes in Hindi
हे मां तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाए
चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊं
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
कुमकुम भरे कदमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
नवरात्रि की शुभकामनाएं।
सज रहा है मां का दरबार,
सुनाई दे रही जयकार,
नवरात्रि का ये पावन पर्व,
मां दुर्गा करें सबका उद्धार।
शुभ नवरात्रि!
नवरात्रि का पर्व है आया,
संग खुशियों की सौगात लाया,
मां दुर्गा की कृपा बनी रहे,
हर मनोकामना पूरी कर जाए।
शक्ति की आराधना का पर्व है नवरात्रि,
मां की भक्ति का संगम है नवरात्रि,
बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश है नवरात्रि,
सभी को इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
नव दीप जलें, नव फूल खिलें
रोज मां का आशीर्वाद मिले।
इस नवरात्रि आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है।
शुभ नवरात्रि
लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार,हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आएं आपके द्वार
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.
जय माता दी!
Chaitra Navratri Wishes in Sanskrit
ॐ सर्वमंगल मांगल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके, शरण्ये त्रयम्बके गौरी, नारायणी नमोस्तुते !!
या देवी सर्वभूतेषु.. शक्तिरूपेण संस्थिता: नमस्तस्यै.. नमस्तस्यै.. नमस्तस्यै नमो नम:
यह भी पढ़ें: एक कॉल से बर्बाद हो जाएगी पूरी जिंदगी, मार्केट में चल रहा नया स्कैम, ऐसे रखें अपने आपको सेफ
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile