(CAA-2019) भारतीय नागरिकता ऑनलाइन पोर्टल लाइव: देश की नागरिकता के लिए कैसे ऑनलाइन अप्लाई करें, देखें स्टेप बाय स्टेप

Updated on 14-Mar-2024
HIGHLIGHTS

CAA Online Portal इस समय लाइव है।

सभी एलीजिबल लोगों को इस पोर्टल पर आवेदन के माध्यम से भारतीय नागरिकता CAA 2019 रूल के तर्ज पर दी जाने वाली है।

आप यहाँ CAA Online Portal के माध्यम से भारतीय नागरिकता (Indian Citizenship) के लिए Online आवेदन कर सकते हैं।

अभी हाल ही में भारतीय गृह मंत्रालय की ओर से X (Twitter) पर एक पोस्ट किया गया है, जिसमें एक नए Portal को शुरू करने को लेकर जानकारी मौजूद है। भारत सरकार ने CAA (Indian Citizenship) के लिए CAA Portal की शुरुआत की है। अगर कोई भी व्यक्ति इसके लिए एलीजिबल है तो वह CAA-2019 के तहत इस Online Portal पर जाकर भारतीय नागरिकता (Indian Citizenship) के लिए आवेदन (Apply) कर सकता है।

भारत सरकार CAA-2019 Mobile App भी लॉन्च करेगी!

आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि सरकार की ओर से जल्द ही CAA-2019 नाम से एक App भी करेगा। इस एप के माध्यम से आप इस Online Process को Mobile के माध्यम से भी अंजाम दे सकते हैं। इसके मतंबल है कि आप अपने Mobile Phone से भी देश की नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं।

हालांकि, अगर आप Indian Citizenship के लिए Online Portal का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप https://indiancitizenshiponline.nic.in/ पर जा सकते हैं। यहाँ जाने के बाद आपको क्या करना है, आइए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं। आप इसी साइट पर गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए गए वीडियो को देखकर भी जान सकते है कि आखिर आपको कैसे Online Apply करना है।

हालांकि, इसके पहले कि आप Indian Citizenship के लिए आवेदन करने के लिए आगे बढ़ते हैं, आइए आपको बता देते है कि आखिर कौन इसके लिए आवेदन कर सकता है और आपको भारतीय नागरिकता के लिए कौन से दस्तावेजों की जरूरत होने वाली है। यहाँ हम आपको सभी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं।

CAA-2019 के तहत किन किन लोगों को नागरिकता मिलने वाली है?

इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जानकारी मिलती है कि, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए हिन्दू, सिख, बुद्धिस्ट, जैनी, पारसी और ईसाइयों को CAA-2019 के तहत Indian Citizenship मिलने वाली है। आप इस पोर्टल पर जाकर Online Form को भरकर भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि कुछ अन्य बातों को भी आपको पहले जान लेना चाहिए:

  • आप भारत में 31 दिसम्बर, 2014 तक या उसके पहले आए हैं; और या फिर
  • जिन्हें भारत में एंट्री के लिए पासपोर्ट ऐक्ट 1920 के सेक्शन 3 (2)(C) के तहत छूट दी गई है, इसके अलावा
  • फोरन ऐक्ट 1946 की किसी Application के तहत छूट मिली है, या किसी अन्य रूल या ऑर्डर के तहत छूट मिली है।

आइए अब जानते है कि आखिर Online Portal पर जाकर आपको किस प्रकार से भारतीय नागरिकता के लिए अप्लाई करना है। यहाँ आप स्टेप बाय स्टेप गाइड देख सकते हैं।

CAA 2019 के तहत Indian Citizenship के लिए कैसे Apply करें

Apply करने के लिए, Applicant को Online Apply करना होगा, जो आपको Designated Officer (DO) के द्वारा हेड किए जा रहे District level committee (DLC) की Empowered Committee के माध्यम से ही करना है। इसे करने के लिए आपको क्या करना है आइए जानते हैं।

  • सबसे पहले आपको https://indiancitizenshiponline.nic.in/ पोर्टल पर अपने सिस्टम या मोबाइल फोन के माध्यम से जाना होगा।
  • हालांकि आप जल्द ही आने वाले CAA-2019 Mobile App का इस्तेमाल करके भी इस काम को कर सकते हैं।
  • इसके अलावा Applicant को एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा, इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  • अंत में आपको 50 रुपये की फीस देकर इस Online Application को आगे बढ़ाना होगा।
  • इस प्रोसेस के दौरान ही आप चुन सकते है कि आपको किस प्रकार का सर्टिफिकेट चाहिए, आप इंक-साइन कॉपी या एक डिजिटल कॉपी का चुनाव कर सकते हैं।
  • हालांकि अगर आप कुछ भी नहीं चुनते हैं तो आपको एक डिजिटल सर्टिफिकेट ही मिल जाने वाला है।
  • जैसे ही आप Online Application को पूरा भर लेते हैं तो आपको एक Acknowledgement मिलने वाला है।

इसके बाद District level Committee (DLC) इस फॉर्म को स्कैन करने वाली है। इस प्रोसेस के बाद Applicant को ईमेल या SMS के द्वारा नोटिफ़ाई भी किया जाने वाला है। यह इसलिए किया जाए क्योंकि आपके घर किस समय कौन से व्यक्ति आने वाले इसकी जानकारी होती है। इस दौरान आपको इस डेट और टाइम को याद रखना और यह सुनिश्चित करना है कि आप अपने सभी असली दस्तावेज इस समय तैयार रखते हैं। इन सभी का वेरीफिकेशन होने वाला है।

अगर आपके सभी दस्तावेज सफलतापूर्वक वेरीफाई हो जाते हैं, तो डेजीगनेटेड ऑफिसर की ओर से Applicant को एक ‘Oath of Allegiance’ कारवाई जाती है, जिसमें भारतीय नागरिकता के लिए Section 5 या Section 6 अप्लाई किया है।

CAA, नागरिकता अधिनियम को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (CAA-2019 Frequently Asked Questions)

CAA को लेकर लोगों के मन में बहुत से सवाल होते हैं। आपके मन भी इसे लेकर कोई न कोई सवाल जरूर हो सकता है। हालांकि सरकार की ओर से इन सभी सवालों के जवाब भी आपको दिए हैं। आप यहाँ क्लिक करके उन सभी सवालों के जवाब जान सकते हैं।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :