bsnl 60 days plan in rs 251
BSNL VoLTE Activate: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL धीरे-धीरे लोगों के दिल में अपनी जगह बना रही है. प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के टैरिफ हाइक के बाद BSNL लोगों को सस्ते दर पर प्लान उपलब्ध करवा रही है. जिससे लोग इस पर अपने आपको ट्रांसफर कर रहे हैं. नई रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी जून तक अपनी 5G सर्विस लॉन्च कर सकती है.
कंपनी को उम्मीद है इससे वह प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को बेहतर तरीके से टक्कर दे पाएगी. इससे वह अपने कस्टमर बेस को भी बढ़ाने में कामयाब हो पाएगी. फिलहाल BSNL ने भारत में अपनी 4G सर्विस को फैलाना शुरू कर दिया है. कुछ समय पहले कंपनी नए एक नया फीचर भी लॉन्च किया था.
BSNL के इस फीचर से 4G यूजर्स HD कॉल्स कर सकेंगे. इसका उनको कॉल पर मतलब साफ और शानदार आवाज मिलेगी. इसके साथ कंपनी ने VoLTE सर्विस की दुनिया में कदम रख दिया. इसको एक्टिवेट करना भी काफी आसान है. यहां पर आपको BSNL की VoLTE सर्विस एक्टिवेट करने का तरीका बता रहे हैं.
यह भी पढ़ें: OnePlus से लेकर Samsung तक, सालों-साल चलते हैं ये 6 स्मार्टफोन ब्रांड, रहेंगे हमेशा नए
आपको बता दें कि VoLTE सर्विस केवल BSNL की 4G सर्विस के साथ काम करेगी. अगर आपके एरिया में BSNL 4G का नेटवर्क आ रहा है तब ही आप इसका आनंद ले पाएंगे. 2G/3G यूजर्स को VoLTE सर्विस का फायदा नहीं मिलेगा. इसको एक्टिवेट करने के लिए आपको बस एक मैसेज भेजना है.
BSNL 4G यूजर्स को ‘ACTVOLTE’ लिखकर 53733 पर SMS भेजना होगा. इससे आपके नंबर पर VoLTE सर्विस एक्टिवेट हो जाएगी. एक जरूरी बात इस सर्विस को एक्टिवेट करने से पहले जरूर चेक कर लें कि आपके पास BSNL का 4G या 5G SIM है या नहीं. अगर आपने अपने सिम को 4G पर अपग्रेड नहीं किया है तो सबसे पहले नजदीकी सेंटर से अपने सिम को फ्री में अपग्रेड करवा लें.
BSNL पर ज्यादातर लोगों को पहले से VoLTE सर्विस एक्टिवेट मिलती है. अगर आपको VoLTE का नेटवर्क नहीं दिख रहा है तब आपको SMS भेजने की जरूरत होगी. 4G नेटवर्क आने के बाद आपको VoLTE भी दिखेगा. फिर आप HD Call कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: एक कॉल से बर्बाद हो जाएगी पूरी जिंदगी, मार्केट में चल रहा नया स्कैम, ऐसे रखें अपने आपको सेफ