LPG बुकिंग पर पा सकते हैं 10 हज़ार तक का मुनाफा, बस कुछ ही दिन में खत्म हो रहा है ऑफर, जानें कैसे
LPG गैस बुकिंग पर Rs 10 हज़ार तक का मुनाफा
Paytm दे रहा है Rs 10 हज़ार का गोल्ड जीतने का मौका
इस नवरात्रि हो जाएंगे मालामाल अगर बुकिंग करेंगे ऐसे
लगातार रसोई (LPG) गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमत से आम जनता की परेशानी बढ़ रही है। अभी हाल ही में एलपीजी गैस (LPG Gas) के दाम में Rs 15 की बढ़ोतरी हुई थी। इस तरह दिल्ली में 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर का भाव Rs 899.50 हो गया है। यह भी पढ़ें: Gaming Laptop खरीदने से पहले Amazon का ये धांसू डिस्काउंट ज़रूर देखें, जानें आज की बेस्ट डील्स
इसी बीच आम जनता के लिए एक खास खबर है हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HP) ने नवरात्रि (Navratri) पर अपने ग्राहकों को गैस सिलेंडर (gas cylinder) की खरीद पर Rs 10 हजार तक का सोना (gold) जीतने का मौका दे रहा है। कंपनी ने ट्विटर पर इस ऑफर की जानकारी भी दी है। यह भी पढ़ें: अगर आप Vodafone Idea के ग्राहक हैं तो कैसे नजरंदाज कर सकते हैं ये तगड़े और सस्ते Vi Plans
Navratri Gold Offer for #HPGas customers is here!
Stand a chance to win @Paytm Gold worth ₹10001 on book & pay for your HP Gas cylinder through Paytm. You can pay for existing unpaid booking using Paytm app alsoOffer Period: 7-16 Oct '21
5 lucky winners every day
T&C applies pic.twitter.com/Rp0WVe8DbC— Hindustan Petroleum Corporation Limited (@HPCL) October 7, 2021
HP ने ट्वीट कर दी ये जानकारी
हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HP) के ट्वीट (tweet) में दी गई जानकारी मुताबिक, “इस ऑफर के तहत Paytm (पेटीएम) के ज़रिए गैस बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को 10 हजार रूपये तक गोल्ड (gold) जीतने का मौका मिला है। यह ऑफर 7 अक्टूबर से शुरू होकर 16 अक्टूबर तक रहने वाला है। नवरात्रि गोल्ड ऑफर (Navratri Gold Offer) के तहत हर रोज़ 5 लकी विजेता (lucky winner) चुने जाएंगे। यह भी पढ़ें: ये हैं Airtel के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान, केवल 50 रुपये की कीमत में टॉकटाइम से लेकर डेटा ऑफर तक
Paytm से बुकिंग पर मिलेंगे कैशबैक पॉइंट्स
यह ऑफर केवल गैस सिलिंडर की बुकिंग या पेमेंट पर ही लागू है। चुने गए विजेताओं को Rs 10 हजार तक का सोना दिया जाएगा। पेटीएम (Paytm) के ज़रिए गैस की बुकिंग कराने पर ग्राहकों को और भी कई लाभ मिल रहे हैं। यह भी पढ़ें: 19 अक्टूबर को लॉन्च से पहले सामने आए Google Pixel 6 Series के स्पेक्स, देखें कैसा होगा फोन
इस तरह गैस बुकिंग (gas booking) कराने पर सभी ग्राहकों को प्रति सिलेन्डर बुकिंग पर Rs 1 हज़ार के कैशबैक पॉइंट दिए जा रहे हैं। ग्राहक इन रिवार्ड पॉइंट (reward point) का उपयोग डील्स व गिफ्ट वाउचर के लिए कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: Amazon के इस खास ऑफर से Tecno Spark 7T को खरीदें केवल Rs 400 देकर, जानें क्या है ऑफर
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile