मार्केटिंग वालों से परेशान? Jio में बस करनी होगी ये सेटिंग, नहीं आएंगे फालतू कॉल और मैसेज

मार्केटिंग वालों से परेशान? Jio में बस करनी होगी ये सेटिंग, नहीं आएंगे फालतू कॉल और मैसेज

Spam Calls & Messages लोगों की परेशानी को काफी ज्यादा बढ़ा देते हैं. हर कोई Spam Calls से परेशान नजर आता है. लोगों को दिन-रात Spam Calls से परेशान किया जाता है. हालांकि, TRAI इस पर सख्ती दिखा रहा है लेकिन अभी भी पूरी तरह से Spam Calls से निजात लोगों को नहीं मिल पाया है. ऐसे में आप दूसरे तरीके की मदद से इन कॉल्स को ब्लॉक कर सकते हैं.

अगर आप Jio यूजर हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. कंपनी ऐसे कॉल को निपटने के लिए एक ऑप्शन देती है. इससे आप काफी हद तक Spam Calls से निजात पा सकेंगे. अच्छी बात है स्कैम कॉल ना आने से आपके साथ स्कैम होने के चांस भी काफी कम हो जाएंगे. इसके लिए जियो यूजर्स को MyJio ऐप की मदद लेनी होगी.

MyJio ऐप से हो जाएगा काम

MyJio ऐप के जरिए वे स्पैम कॉल को कंट्रोल कर सकते हैं. इससे जरूरी कॉल, ओटीपी जैसे मैसेज या कॉल ब्लॉक नहीं होते हैं. जिससे यूजर्स को काफी राहत मिलती है. अगर आप भी अपने Jio नंबर पर स्पैम कॉल को ब्लॉक करना चाहते हैं तो आपको इसका तरीका यहां पर बता रहे हैं.

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में MyJio ऐप डाउनलोड करना होगा. इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. फोन में ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद उसे ओपन करें. ऐप ओपन होने पर आपको अपना जियो नंबर डालकर लॉगिन करना होगा.

यह भी पढ़ें: WhatsApp में तो आ गया ChatGPT..लेकिन क्या आपको आया यूज करना? ऐसे करें शुरुआत

लॉगिन हो जाने के बाद आपको ऐप के टॉप पर सर्च बार दिखेगा. आपको सर्च बार पर टैप करना है. इसके बाद आपको DND टाइप करना है. इसमें आपको Do Not Disturb का ऑप्शन दिखेगा. जिस पर आपको क्लिक करना है. इसके बाद आपको DND के सेटिंग्स पेज पर ले जाया जाएगा.

स्पैम कॉल को बंद करने के लिए मिलेंगे कई ऑप्शन

यहां पर आपको कई ऑप्शन मिलेंगे- पूरी तरह से ब्लॉक (OTP और ट्रांजैक्शन कन्फर्मेशन को छोड़कर सभी प्रमोशनल और सर्विस कॉल), प्रमोशनल कम्युनिकेशन ब्लॉक (आपको सर्विसेज और ट्रांजैक्शनल टेक्स्ट और कॉल आते रहेंगे) और कस्टम प्रीफरेंसेज.

आप इसमें किसी भी ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं. अगर आप स्पैम कॉल से पूरी तरह निजात पाना चाहते हैं तो आपको Jio DND सर्विसेज में पूरी तरह से ब्लॉक वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.

अपनी प्रीफरेंसेज के आधार पर टेक्स्ट या कॉल को ब्लॉक कर सकते हैं. अपनी जरूरत की कैटेगरी चुनने के बाद, सेव बटन पर टैप करें. इसके बाद आपके फोन नंबर पर DND सर्विसेज सक्सेसफुली एक्टिवेट हो जाएंगी.

इसके अलावा अगर आप बैंकिंग, इंश्योरेंस , रियल एस्टेट , एजुकेशन , कंज्यूमर गुड्स, टूरिज़्म , और कई इंडस्ट्री कॉलर्स से कॉल रिसीव नहीं करना चाहते हैं तो आप कस्टम ऑप्शन चुन सकते हैं. इसमें आपको कम्युनिकेशन मोड, दिन और यहां तक कि स्पेसिफिक टाइम चुनने का भी ऑप्शन दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: साल 2025 में होगी बंपर कमाई, अभी समझ लें ये Online Business Ideas, पैसों की होगी बरसात!

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo