अजरबैजान एयरलाइंस का मिला Black Box, क्या है ये डिवाइस जिससे पता चलेगा Kazakhstan प्लेन क्रैश का कारण?

Updated on 26-Dec-2024

कजाकिस्तान में हुए प्लेन हादसे ने लोगों को झकझोर दिया है. प्लैन क्रैश के कई वीडियो में आ चुके हैं. इस हादसे में 35 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि कई घायल हुए हैं. हादसे की वजह अभी साफ नहीं है. अब खबर आ रही है कि हादसे का शिकार हुई अजरबैजान एयरलाइंस का Black Box बरामद कर लिया गया है.

Black Box की जांच से साफ हो पाएगा कि इस प्लेन हादसे की वजह क्या थी. ब्लैक बॉक्स पर हम और बात करेंगे लेकिन उससे पहले इस हादसे की डिटेल्स बता देते हैं. अजरबैजान एयरलाइंस एक विमान 72 यात्रियों को लेकर जा रहा था. यह विमान बुधवार को कजाकिस्तानके अकटौ हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हादसा

यह विमान रूस जा रही थी लेकिन घने कोहरे के कारण रास्ता बदलने के बाद उसे इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. इस प्लेन क्रैश को लेकर कहा जा रहा है कि एक पक्षी के टकराने के बाद प्लेन का ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया. जिससे प्लेन का कंट्रोल हाथ से निकल गया और यह दुर्घटना का शिकार हो गया.

यह भी पढ़ें: साल 2025 में होगी बंपर कमाई, अभी समझ लें ये Online Business Ideas, पैसों की होगी बरसात!

हालांकि, कई लोग इस थ्योरी को नकार रहे हैं क्योंकि प्लेन क्रैश के वीडियो में कहीं भी धरती से टकराने से पहले आग या धुंआ निकलता नहीं दिख रहा है. इसके अलावा कुछ टेक्निकल खराबी की भी चर्चा चल रही है. हादसे की असली वजह ब्लैक बॉक्स की जांच के बाद पता चल पाएगी. ऐसे में आइए जानते हैं क्या है ये ब्लैक बॉक्स जो हर विमान में रहता है मौजूद.

क्या होता है Black Box?

Black Box को प्लेन रिकॉर्डिंग डिवाइस भी कहा जाता है. इस डिवाइस को फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर के रूप में भी जाना जाता है. यह एक ऐसा डिवाइस है जो उड़ान या ड्राइविंग के दौरान विमान या वाहन के बारे में जानकारी रिकॉर्ड करता है. यह डिवाइस क्रैश प्रूफ होता है. यह ज्यादा तापमान को भी झेल सकता है.

Black Box प्लेन की स्पीड, ऊँचाई , पोजिशन और कॉकपिट की बातचीत जैसी जानकारी रिकॉर्ड करता है. इस जानकारी का इस्तेमाल घटनाओं को रीकंस्ट्रक्ट करने और दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए किया जा सकता है. कजाकिस्तान में हुए प्लेन हादसे में भी ब्लैक बॉक्स को खोज लिया गया है. अब इसकी रिकॉर्डिंग देखकर हादसे की सही जानकारी पता चल पाएगी.

यह भी पढ़ें: WhatsApp में तो आ गया ChatGPT..लेकिन क्या आपको आया यूज करना? ऐसे करें शुरुआत

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :