BGMI भारत में हुआ बैन, अब इन गेम्स का उठा सकते हैं आनंद
अगर आप BGMI, PUBG के शौकीन हैं तो आपको बता देते है कि अब आप इन्हें डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।
हालांकि जिन लोगों के फोन में यह गेम पहले से ही मौजूद हैं, वह अभी भी इन गेम्स को खेल सकते हैं।
इन गेम्स के बैन होने के बाद अब आप किन गेम्स को खेल सकते हैं।
गुरुवार, 28 जुलाई की शाम को, हमने देखा कि अचानक ही एक खबर आती है जो कहती है कि BGMI Mobile Game को बैन कर दिया गया है। इस खबर को सुनकर सभी के तरह हम भी बेहद ही हैरान हो गए थे। बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को अचानक Google Play और Apple ऐप स्टोर से हटा दिया गया। इस खबर के बारे में आगे जानकारी प्राप्त करने पर हमें पता चला कि यह भारत सरकार के आदेश पर किया गया है। हालांकि इसपर आधिकारिक तौर पर ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है कि ऐसा क्यूँ किया गया है। फिर आइए जो हम जानते हैं आपको भी इसके बारे में बता देते हैं।
यह भी पढ़ें: 200 एमपी कैमरा वाला दुनिया का पहला फोन होगा Moto X30 Pro
भारत सरकार द्वारा BGMI को किया गया बैन
क्राफ्टन को PUBG को बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) के तौर पर एक नए अवतार में लाए हुए अभी एक साल कुछ अधिक का समय हुआ है। इस महीने की शुरुआत में, गेम ने अपनी पहली वर्षगांठ एक विशेष लॉगिन इवेंट के साथ मनाई थी। आखिरी बार हमने Game के बारे में बताया कि इसने 45000 खिलाड़ियों को धोखाधड़ी के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। हालांकि अब कुछ ही हफ्ते बाद एक नई खबर आ रही है जो कहती है कि गेम को Google Play Store और Apple App Store से हटा दिया गया है। यहाँ हम आपको कुछ ऐसे ऑल्टरनेटिव्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप BGMI, PUBG और Free Fire के बैन के बाद खेल सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में…!
Really comes as a shocker because the Growth of Esports in India has been tremendous.
All will come down to a stop if something happens to BGMI(Top esports game in India)
Trust will be broken.
People who HOPED, will remain hopeless.
I hope you look into the matter @GoI_MeitY— MortaL (@Mortal04907880) July 28, 2022
ये रहे टॉप ऑल्टरनेटिव्स
अगर आप BGMI, PUBG के शौकीन हैं तो आपको बता देते है कि अब आप इन्हें डाउनलोड नहीं कर सकते हैं, हालांकि जिन लोगों के फोन में यह गेम पहले से ही मौजूद हैं, वह अभी भी इन गेम्स को खेल सकते हैं। लेकिन इन गेम्स के बैन होने के बाद अब आप किन गेम्स को खेल सकते हैं। आइए जानते हैं:
यह भी पढ़ें: Redmi K50S Pro को लेकर अहम जानकारी लीक, 200 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा मिलने की उम्मीद
Modern Combat 5
स्मार्टफोन पर खेलने के लिए मॉडर्न कॉम्बैट 5 एक बेहतरीन गेम है। इस गेम मंम बहुत सारे केरेक्टर अलग अलग हथियार आदि के साथ अलग अलग संभावनाओं के अनुकूल एक दूसरे के साथ लड़ते हैं। इस गेम में आप कई मिशनों के माध्यम से लड़ेंगे।
Fau-G
बेंगलुरू में एनकोर गेम्स द्वारा विकसित एक एक्शन गेम फियरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स 2021 में लॉन्च हुई थी, यह एंड्रॉइड और आईओएस पर आपको आसानी से मिल जाने वाली है। लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इस गेम के ब्रांड एंबेसडर हैं।
Gerena Free Fire
BGMI और इंडियन फ्री फायर दोनों में एक ही तरह के हथियारों का इस्तेमाल किया जाता है। यह दोनों ही गेम्स एक दूसरे से काफी मिलती जुलती हैं।
Apex Legends
Apex Legends, अपने शानदार ग्राफिक्स के साथ, BGMI का एक बेहतरीन ऑल्टरनेटिव है। इसमें बीआर, एरिना और टीडीएम मोड शामिल हैं। एपेक्स लीजेंड्स मोबाइल का शूटिंग अनुभव BGMI जैसा ही है।
New State Mobile
BGMI जिसे बैन कर दिया गया है, उसे भी क्राफ़्टन की ओर से ही निर्मित किया गया था और इस गेम को भी इसी ने बनाया है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि आप इस गेम का भी इस समय आनंद ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: दमदार बैटरी और अधिक स्टॉरिज का बेजोड़ संगम हैं ये फोंस, देखें फीचर्स
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile