बेस्ट wifi राउटर्स इन इंडिया

Updated on 26-Jul-2017
HIGHLIGHTS

हमारे 5 बेस्ट राउटर की इस लिस्ट पर जरुर गौर कीजिए.

आजकल राउटर हर घर की जरुरत बन चुकी है. और अगर आप बेस्ट wifi राउटर की तलाश में हैं तो हमारे 5 बेस्ट राउटर की इस लिस्ट पर जरुर गौर कीजिए.
 
1. Asus RT-AC5300

ASus RT-AC5300 बेस्ट wifi राउटर में से एक है. ये वायरलेस राउटर है. इसका बैंडविथ और सिगनल काफी अच्छा है. इसमें Broadcom NitroQAMTM टेक्नोलॉजी काम करता है. इस राउटर में 8 एंटीना होते है, जिससे एक साथ कई डिवाइस काम कर सकते हैं. आपको 5 GHz बैंड पर 4334 Mbps और 2.4 GHz बैंड पर 1000 Mbps मिलेगा.

2. NETGEAR R8000 Nighthawk X6

इस लिस्ट में दूसरा नाम NETGEAR R8000 Nighthawk X6 का है. R8000 ट्राइबैंड राउटर है, जिसमें 6 एंटीना है. इस राउटर में स्लो  डिवाइस को पहचानने की क्षमता है. इसमें ReadySHARE मौजूद है, जो USB storage पर डाटा शेयर करने में मदद करता है.

3. NETGEAR R8500 Nighthawk X8

 
NETGEAR R8500 Nighthawk X8 एक पावरफुल ट्राइबैंड राउटर है. इसमें 4 एक्सटर्नल और 4 इंटर्नल एंटीना 6 Gigabit इथर्नेट पोर्ट के साथ मौजूद है. R8500 Nighthawk X8 लिंक एग्रगेशन के साथ आता है, जिससे आप 2 वायरलेस क्नेक्शन का बैंडविथ एक ही राउटर में जोड़ सकते हैं. ये एक बेस्ट AC राउटर है.

4. D-Link DIR-890L

D-Link DIR-890L घर में इस्तेमाल के लिए एक अच्छा राउटर है. D-Link का अपना AC3200 क्लास डिवाइस होता है, जो होम यूज के लिए बेस्ट है. इसमें 1 GHz Dual Core SoC मौजूद है. D-Link DIR-890L 2 कलर में आता है. इस डिवाइस में 6 और 2 USB पोर्ट होता है. इसे बहुत ही आसानी से सेटअप किया जा सकता है.

5. ASUs RT-AC3200

ASUs RT-AC3200 ट्राइबैंड  राउटर 3200 Mbps बैंडविथ के साथ आता है. इसमें rich firmware फीचर है, जो DD-WRT पर बेस्ड है. ये ASUS AiCloud के साथ काम करता है, ASUS AiCloud प्राइवेट क्लाउड स्टोरेज रखने की इजाजत देता है. जो पर्सनल फाइल को सेफ रखने में कारगर साबित होता है. RT-AC3200 2 USB पोर्ट के साथ आता है, जो 3G और 4G डोंगल को भी सपोर्ट करता है.

और भी अच्छी डील्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें…!!!

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India!

Connect On :