बेस्ट पॉवर बैंक्स इन इंडिया जुलाई 2017

बेस्ट पॉवर बैंक्स इन इंडिया जुलाई 2017
HIGHLIGHTS

बेहतर चार्जिंग कैपेसिटी के साथ बेस्ट पॉवर बैंक्स

आजकल फोन का इस्तेमाल इस कदर बढ़ गया है कि पॉवर बैंक भी लोगों की एक अहम जरुरत बन गई है. अगर आप भी पॉवर बैंक लेने की तैयारी कर रहे हैं तो नीचे दी गई लिस्ट पर एक नजर जरुर जालिए. ये लिस्ट चार्जिंग कैपेसिटी को देखते हुए बनाई गई है.  और भी अच्छी डील्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें…!!!

MI Power Bank (16,000 mAh)

Xiaomi ने अफोर्डेबल प्राइस में अच्छे प्रोडक्ट्स देने का ट्रेन्ड सेट किया है. MI Power Bank बहुत अच्छा है 16,000 mAh पॉवर बैंक मेटल केस में आता है. जब ये पूरी तरह चार्ज हो तो आपके फोन को कम से कम 5 बार चार्ज कर सकता है.

Honor Power bank (13,000 mAh)

मार्केट में ऑनर Honor ने कई अच्छे फोन लॉन्च किए हैं और पॉवर बैंक के बारे में भी ये कहा जा सकता है. Honor Power bank 3,000 mAh का मेटल केस काफी अच्छा है. ये डस्ट रेसिस्टेंट होता है. इसमें एक सिंगल पीस ब्रैकेट का भी इस्तेमाल किया गया है, जो इलेक्ट्रिक सर्किट को सेफ रखता है.

MI Power Bank (10,400 mAh)

MI Power Bank (10,400 mAh) प्राइस के मुताबिक काफी अच्छा पावर बैंक है. 10,400 mAh क्षमता के साथ इसमें 4-cell बैटरी है, जो 9 लेयर के सर्किट चिप से प्रोटेक्टेड होता है. ये वोल्टेज आउटपुट को भी मॉनिटर करता है. वोल्टेज ज्यादा होने पर ये अपने आप बंद हो जाता है. आपका फोन इस पॉवर बैंक से कभी ओवरचार्ज नहीं होगा.

Ambrane P-1000 Star (10,400 mAh)

अच्छे पॉवर बैकों की लिस्ट में Ambrane P-1000 Star भी एक बड़ा नाम है. ये 10,400 mAh बैटरी कैपेसिटी के साथ आता है. इस पॉलर बैंक में SDI Lithium ion batteries का इस्तेमाल किया जाता है, जो आपके डिवाइस को जल्दी चार्ज करने में मदद करता है.

Hako Pb200 (20,000 mAh)

Hako लैपटॉप की बैटरी बनाने के लिए जाना जाता है. वैसे इसका पावर बैंक भी विश्वसनीय है. मार्केट में मौजूद सबसे बड़े पॉवर बैंकों में से Pb200 एक है. इसकी बैटरी कैपेसिटी 20,000 mAh है. ये एक साथ 3 डिवाइस चार्ज कर सकता है. इसमें लिथियम पॉलिमर बैटरी का इस्तेमाल होता है, जो इसका बेस्ट पार्ट है. इसके इस्तेमाल से ये दूसरे पॉवर बैंक की तुलना में लाइट वेट का होता है.

Corseca DMB2056 (20,000 mAh)

अगर आप पोर्टेबल और ज्यादा कैपेसिटी वाला पॉवर बैंक चाहते हैं तो Corseca DMB2056 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. 20,000 mAh की बैटरी कैपेसिटी के साथ ये किसी भी रेगुलर स्मार्टफोन को 7 से 8 बार चार्ज करने में सक्षम है. ये डिजिटल LED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें आप बैटरी परसेंटेज चेक कर सकत हैं. इसका बाहरी हिस्सा मेटल से बना होता है.

Hako HK10 (5,600 mAh)

Hako HK10 एक छोटा पॉवर बैंक है 5,600 mAh कैपेसिटी वाला ये पॉवर बैंक किसी भी नॉर्मल स्मार्टफोन को 2 बार चार्ज कर सकता है. इसमें लिथियम पॉलिमर की जगह लिथियम ऑयन का इस्तेमाल किया गया है. इसमें LED इंडिकेटर भी मौजूद होता है.

Ambrane P-5200B (5,200 mAh)

Ambrane P-5200B छोटा और हैंडी पॉवर बैंक है. 5,200 mAh कैपेसिटी का ये पॉवर बैंक डिवाइस को 2 बार चार्ज करने के लिए अच्छा है. ये पोर्टेबल डिवाइस को भी चार्ज करने में इस्तेमाल किया जाता है. छोटा होने के कारण आप इसे आसानी से कैरी कर सकते हैं.

Ambrane P-444 (4,000 mAh)

Ambrane P-444 पॉवर बैंक 500 रुपये के रेंज में मिलने वाला एक बेहतर पॉवर बैंक है. 4,000 mAh की बैटरी कैपेसिटी के साथ ये पॉवरफुल डिवाइस है. अगर आपका बजट कम है तो ये पॉवरबैंक एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

Maxx 3000 (3,000 mAH)

Maxx 3000 एक छोटा और हैंडी पॉवर बैंक है, जिसकी कीमत 500 रुपये से कम है. ये आपके फोन को एक बार आराम से चार्ज कर सकता है. अगर आप अपने फोन की बैटरी से खुश हैं फिर भी इमरजेंसी के लिए एक पॉवर बैंक रखना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है.

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo