मिररलेस कैमरे का चलन धीरे-धीरे बढ़ रहा है पर इंडिया में ये अब भी नया है. मिररलेस कैमरे में कई खूबियां हैं, ये लाइट वेट होता है. इसमे इंटचेंजएबल लेंस की सुविधा मौजूद है, यानि आप अपने जरुरत के हिसाब से लेंस चेंज कर सकते हैं. इंडिया में बेस्ट मिररलेस कैमरा के लिए Sony का नाम सबसे आगे है. मिररलेस कैमरे की कीमत ज्यादा होती है पर इसमें मौजूद खूबियां तस्वीरों के शौकीन और फोटोग्राफरों को खूब पसंद आ रहा है. यहां हम इंडिया में मौजूद बेस्ट मिररलेस कैमरों की लिस्ट दे रहें हैं.
1. Sony A7R
Sony A7R बेस्ट मिररलेस डिजिटल कैमरा है, जो आप इंडिया में खरीद सकते हो. इस कैमरे में 36MP फुल फ्रेम सेंसर होता है, जो इतना छोटा होता है कि आपको पता नहीं चलेगा.
2. Olympus OM-D E-M1
Olympus OM-D E-M1 मिररलेस कैमरा का फोकस सिस्टम काफी फास्ट और सटीक है. कैमरे की बॉडी भी काफी मजबूत है. जो इसे एक पॉवरफुल और शानदार मिररलेस कैमरा बनाता है.
3. Fujifilm X-Pro1
X-Pro1 मिररलेस कैमरा DSLR की तरह तस्वीर खींचता है. इसका रेंजफाइंडर डिजाइन इसे दूसरे मिररलेस कैमरा से अलग बनाता है.
4. Olympus E-PL5
Olympus E-PL5 40,000 के अंदर बेस्ट मिररलेस कैमरा है. इसका फोकस सिस्टम काफी अच्छा है, जो 50,000 तक के DSLR को मात देता है. इसका ISO परफॉर्मेंस ISO3200 तक बहुत अच्छा है. टच फोकस और शटर भी काफी सुविधाजनक है.
5. Sony Alpha NEX-6
Sony Alpha NEX-6 का ISO परफॉर्मेंस शानदार है. ISO3200 से ऊपर शूटिंग के लिए ये बेस्ट कैमरा है. कॉम्पैक्ट लेंस और हाई रेजलूशन LCD स्क्रीन भी इसकी खासियत है.
6. Fujifilm X-E1
X-Pro1 का कॉम्पैक्ट रूप है X-E1. इसमें ऑर्गेनिक व्यूफाइंडर नहीं है पर बाकी सभी क्लाविटी मौजूद हैं, जो इसके पुराने वर्जन में था. X-E1 की कम कीमत इसका मुख्य आकर्षण है.
7. Panasonic GX7
Panasonic GX7 फास्ट और वर्सेटाइल है, यानि इसमें कई गुण मौजूद है. इसके ज्यादातर बटन कस्टमाइज्ड है. ये कैमरा इस्तेमाल करने में काफी आसान है. इसका लो लाइट परफॉर्मेंस थोड़ा बेहतर हो सकता है.
8. Fujifilm X-A1
Fujifilm X-A1 सबसे कम दाम का मिररलेस कैमरा है. इसमें X ट्रांस सेंसर नहीं है. अच्छी इमेज क्वालिटी के लिए इसे किसी भी शॉर्प लेंस के साथ लगाया जा सकता है.
9. Panasonic Lumix G6
Panasonic Lumix G6 की बनावट काफी अच्छी है. टच स्क्रीन के साथ फास्ट फोकस सिस्टम इसकी खासियत है. ISO3200 के नीचे तक शानदार ISO परफॉर्मेंस है. विडियो परफॉर्मेंस के लिए भी ये मिररलेस कैमरा काफी अच्छा है.