बेस्ट प्रीमियम पॉइंट एंड शूट डिजिटल कैमराज़ इन इंडिया इन जुलाई 2017

बेस्ट प्रीमियम पॉइंट एंड शूट डिजिटल कैमराज़ इन इंडिया इन जुलाई 2017
HIGHLIGHTS

अगर आप डिजिटल कैमरों के लिए सर्च कर रहे हैं तो आइए एक नज़र इस लिस्ट पर डाल के कुछ जानकारी हासिल करते हैं.

यहाँ भारत में मिलने वाले बेस्ट प्रीमियम पॉइंट और शूट डिजिटल कैमरों के बारे में जानकारी दी जा रही है. इस लिस्ट में सभी बेस्ट कैमरों की जानकारी दी जा रही है जो कई कैमरा शौकीनों के लिए लाभदायी हो सकती है. अगर आप डिजिटल कैमरों के लिए सर्च कर रहे हैं तो आइए एक नज़र इस लिस्ट पर डाल के कुछ जानकारी हासिल करते हैं. 

1.  Fujifilm X100s

Fujifilm X100s एक बड़े सेंसर, तेज़ अपर्चर और अविश्वसनीय शार्प लेंस के साथ मार्केट में उपलब्ध है, यह बेस्ट डिजिटल कैमरों में से एक है. 

2.  Sony DSC RX100 II

RX100 II पॉइंट और शूट कैमरा के लिए लाजवाब परफॉरमेंस, स्पीड और इमेज क्वालिटी ऑफर करता है. इसका 1 इंच का बड़ा सेंसर और तेज़ लेंस आपको बेहतरीन रिजल्ट देता है. 

3. Fujifilm X20

यह फोटोग्राफी उत्साहियों के लिए बेस्ट ऑप्शन है, इसमें अच्छी लेंस क्वालिटी, अच्छी लो लाइट शूटिंग जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं और इसे टैंक की तरह बिल्ड किया गया है. 

4.  Canon PowerShot G1x

इसका 1.5 इंच सेंसर G1x को डिजिटल कैमरे के लिए अलाउ करता है साथ ही पॉइंट और शूट कैमरा से बेस्ट इमेज क्वालिटी भी ऑफर करता है. 

5.  Nikon Coolpix P7700

Nikon Coolpix P7700 खास उन लोगों के लिए है जो पॉइंट और शूट प्रेफर करते हैं. इसके मेनू सिस्टम में फिज़िकल स्विचेस दिए गए हैं. 

6.  Panasonic Lumix DMC-LX7

जो लोग अच्छे ऑप्टिक्स चाहते हैं Panasonic Lumix DMC-LX7 डिजिटल कैमरा उन लोगों के लिए बेस्ट विकल्प हैं.

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo