दीवार तोड़ने और ड्रिलिंग का झंझट खत्म, घर को मिनटों में शिमला बना देंगे ये वाले 5 पोर्टेबल एसी, सबके सब हैं बेस्ट

दीवार तोड़ने और ड्रिलिंग का झंझट खत्म, घर को मिनटों में शिमला बना देंगे ये वाले 5 पोर्टेबल एसी, सबके सब हैं बेस्ट

अगर आपके घर में पोर्टेबल एसी है तो आपको अपने घर में ठंडक की चिंता करने के साथ साथ कई अन्य झंझटों से भी मुक्ति मिल जाती है। असल में यह बेहद ही कम जगह लेते हैं, इनके लिए आपको अपने घर या कमरे की दीवार को तोड़ना नहीं पड़ता है, इसके अलावा आपको ड्रिलिंग भी नहीं करनी होती है। इन्हें इंस्टॉल करना बेहद ही आसान होता है। इसके अलावा इनकी सफाई करना भी बेहद ही आसान है। अब एक प्रोडक्ट अगर आपको इतनी सुविधाएँ दे रहा है तो आपको उसे इसी समय खरीद लेना चाहिए, मैं तो आपसे इतना ही कह सकता हूँ। इसके अलावा इनकी सबसे बड़ी खास बात है कि आप एक पोर्टेबल एसी के साथ अपने घर के किसी भी कोने को ठंडक से भर सकते हैं। असल में, इन्हें एक जगह से दूसरी जगह इनके पहियों के चलते ले जाना बेहद ही आसान है। अगर आप इन गर्मियों में अपने घर के लिए एक एसी लेने के विचार बना रहे हैं तो मैं आपसे कहूँगा कि इस साल आपको पोर्टेबल एसी को आजमा लेना चाहिए। आइए जानते है कि आखिर आप किन पोर्टेबल एसी को इस समय ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

Blue Star 1 Ton Fixed Speed Portable Air Conditioner

ब्लू स्टार के इस एसी के साथ आप अपने घर को बेहद ज्यादा ठंडा कर सकते हैं। इसमें आपको एक हाई-इफिशन्सी वाला रोटरी कम्प्रेसर मिलता है, जो ज्यादा कूलिंग के लिए ही डिजाइन किया गया है। इसके अलावा इसमें आपको एंटीबैक्टिरीअल डस्ट फ़िल्टर भी मिलता है, जिससे आपको अपने घर में क्लीन वातावरण मिलता है। यह एसी इस साल आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है। इससे कूलिंग के साथ साथ आपको शुद्ध हवा भी मिलती है।

यह भी पढ़ें: नहीं जाना चाहते हैं सिनेमाघर तो घर बैठे ही परिवार के साथ OTT पर देख लें ये वाली 5 वेब सीरीज, पूरी फेमिली हंस हंस कर हो जाएगी लोटपोट

Egakkan Portable Air Conditioner

यह पोर्टेबल एसी एक एयर कन्डिशनर होने के साथ साथ एक एवोपरेटिव कूलर भी है। इसे आपके कम्फर्ट के लिए ही डिजाइन किया गया है। आप इसे अपने साथ भी रख सकते हैं, इसका मतलब है कि आप जहां भी जाते हैं इसे अपने साथ भी ले सकते हैं। यह आपको वहीं पर कूलिंग देने की क्षमता रखता है। इसके अलावा इसे आप अपने डेस्कटॉप के पास रख सकते हैं, यह वहाँ आपको कूलिंग दे सकता है। इसके अलावा आप इसे अपने बाथरूम में भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इसे आप अपने बेडरूम आदि में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका मतलब है कि आप इस एसी को कहीं भी कभी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके लिए इस साल एक बेस्ट पोर्टेबल एसी हो सकता है।

Voltas 241 CZMM 2 Ton Slimline AC Portable Air Conditioner

यह पोर्टेबल एसी कूलिंग के मामले में एक बेहतरीन प्रोडक्ट है। इसमें आपको Eco-Friendly R-32 Refrigerant मिलता है। इसके अलावा यह पोर्टेबल एसी बड़ी जगहों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस तरह की जगह पर यह आपको फास्ट और प्रभावी कूलिंग दे सकता है। यह एलीगेंट है, इसके अलावा इसका डिजाइन भी काफी कम्पैक्ट है। शायद इसी कारण से आप इसे किसी भी स्थान पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

AMFAH AMF-P18 DAC 1.5 Ton Portable AC

अगर आप एक बड़े स्पेस के लिए एक पोर्टेबल एसी को खरीदना चाहते हैं तो मेरी राय में आपको इस पोर्टेबल एसी को एक बार जरूर देख लेना चाहिए। यह ऐसी ही जगहों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इससे आपको फास्ट और दमदार प्रभावी कूलिंग का लाभ मिलता है। इसमें आपको अलग अलग कई मोड वाली फैन स्पीड मिल जाती है, इसके अलावा यह स्विंग भी होता है। इसी कारण आप चाहे इसे कहीं पर भी रख दें यह अपनी इसी खासियत के चलते आपको कूलिंग दे सकता है। इस एसी को भी आप इस साल अपने नए एसी के तौर पर देख सकते हैं।

Howoten Portable Air Conditioner Fan

इस लिस्ट में यह दूसरा पोर्टेबल एसी और एवोपरेटिव कूलर है। आप इसे अपने साथ रख सकते हैं और कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह वहीं पर आपको कूलिंग देने का दमखम रखता है। यह प्रोडक्ट काफी हल्का है। इसी कारण आप इसे छोटे से छोटे स्थान पर रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह वहीं पर आपको कूलिंग देने की क्षमता रखता है। इसे भी आप इस साल अपने घर के लिए खरीद सकते हैं।

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि यह सभी प्रोडक्ट आप Amazon India से खरीद सकते हैं, यह वहीं पर ऑनलाइन उपलब्ध है। हालांकि आप किसी अन्य स्थान पर भी चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आपको यह भी बता देते है कि इस समय Amazon India पर इनमें से कुछ एसी उपलब्ध नहीं हैं, हो सकता है कि आने वाले समय में आप इन्हें Amazon India पर लिस्ट पाएँ। इसके साथ ही कुछ Portable AC आपको इस समय भी मिल जाने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: याद है Ratsasan का वो सीरियल किलिंग वाला खौफनाक मंज़र? उससे भी खतरनाक हैं ये 5 मूवी, देखकर कांप जाएगी रूह!

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo