न करनी पड़ेगी ड्रिलिंग, न तोड़नी पड़ेगी दीवार… ये पोर्टेबल AC मिनटों में ठंडा कर देंगे घर का कोना कोना, देखें 2025 के टॉप 5 पोर्टेबल एसी

न करनी पड़ेगी ड्रिलिंग, न तोड़नी पड़ेगी दीवार… ये पोर्टेबल AC मिनटों में ठंडा कर देंगे घर का कोना कोना, देखें 2025 के टॉप 5 पोर्टेबल एसी

गर्मियों में ठंडक पाने के लिए पोर्टेबल एयर कंडीशनर्स 2025 में सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। अगर आप एक ऐसे AC की तलाश में हैं जिसे आसानी से कहीं भी सेटअप किया जा सके, बिना किसी दीवार को ड्रिल किए या दीवार को तोड़े इसे इस्तेमाल किया जा सके, तो 2025 में उपलब्ध इन बेहतरीन पोर्टेबल एयर कंडीशनर्स पर आपको ध्यान देना चाहिए। ये पोर्टेबल एसी न केवल बिजली की बचत करते हैं, इसके अलावा इनका डिजाइन भी इन्हें बेहद ही खास बना देता है। आप अपने घर में कहीं भी किसी भी समय इनसे ठंडक प्राप्त कर सकते हैं।

इन पोर्टेबल एसी की सबसे खास बात यह है कि इन्हें आप अपने घर के साथ साथ अपने ऑफिस में भी केवल अपने लिए ही इस्तेमाल कर सकते हैं, ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि यह आसानी से कैरी भी किए जा सकते हैं। आप इन्हें अपनी गाड़ी में रखकर अपने घर और ऑफिस आसानी से ले जा सकते हैं। इनसे आपको इंसटेंट कूलिंग भी मिलती है। अगर अगर आप एक पोर्टेबल एसी खरीदने का मन बना चुके हैं तो हम आपको आज 2025 में सबसे बेस्ट रहने वाले 5 पोर्टेबल एसी के बारे में बताने वाले हैं। आप इन्हें खरीदकर ड्रिलिंग और दीवार में तोड़फोड़ से बच सकते हैं। आइए जानते है कि इस लिस्ट में हमने किन नामों को शामिल किया है।

Blue Star 1 Ton Fixed Speed Portable AC

इस AC में बेहतरीन रोटरी कंप्रेसर से लैस है, जो आपको तेजी से ठंडक देने के लिए काम करता है। एंटी-बैक्टीरियल डस्ट फिल्टर और कॉपर कंडेन्सर की वजह से यह ज्यादा समय तक चलता है।

मुख्य फीचर्स: रोटरी कंप्रेसर, एंटी-बैक्टीरियल फिल्टर, कॉपर कंडेन्सर।
कीमत: 32,640 रुपये।

Egakkan Portable AC

यह पोर्टेबल AC 60° ऑस्सीलेशन और 3 स्पीड्स के साथ आता है। इसका हल्का और पोर्टेबल डिज़ाइन इसे घर या ऑफिस में कहीं भी ले जाने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन बना देता है।

मुख्य फीचर्स: 60° ऑस्सीलेशन, ह्यूमिडिफायर, कम्पैक्ट और हल्का डिज़ाइन।
कीमत: 11,465 रुपये।

Midea 1 Ton Portable AC

इसका सेल्फ-एवापोरेटिव सिस्टम है जो ड्रेनेज को आसान बनाता है। यह छोटे स्पेस में उपयोग के लिए सबसे बेस्ट है, इसके अलावा इसमें शोर भी बेहद कम होता है।

मुख्य फीचर्स: सेल्फ-एवापोरेटिव सिस्टम, पोर्टेबल डिज़ाइन, शोर कम करता है।
कीमत: 23,999 रुपये।

Voltas 241 CZMM 2 TON Slimline AC

इस AC में R-32 रिफ्रिजरेंट है जो आपके घर के वातावरण को बदल देता है। यह बड़े कमरे के लिए बेस्ट ऑप्शन है, हालांकि, इसका डिजाइन बेहद ही ज्यादा कम्पैक्ट है।

मुख्य फीचर्स: 2 टन कूलिंग क्षमता, R-32 रिफ्रिजरेंट, स्लिम डिज़ाइन।
कीमत: 74,599 रुपये।

AMFAH AMF-P18 DAC 1.5 Ton Portable AC

यह AC बड़े कमरों के लिए डिज़ाइन किया गया है और इसमें स्विंग फंक्शन और अलग अलग कई फैन स्पीड्स हैं, जिससे आपको घर या ऑफिस के बड़े स्पेस में एक जैसी ठंडक हर कोने में मिलती है।

मुख्य फीचर्स: 1.5 टन कूलिंग, स्विंग फंक्शन, डिजिटल डिस्प्ले।
कीमत: 42,990 रुपये।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo