जुलाई 2024 में 15000 रुपए के अंदर आने वाले बेस्ट 5 फोन्स, लेटेस्ट CMF Phone 1 लिस्ट में
Phones Under Rs 15000: हर हफ्ते ढेर सारे नए लॉन्चेज़ के साथ अपने बजट में एक बेस्ट डिवाइस की तलाश करना आपके लिए एक मुश्किल काम हो सकता है। लेकिन चिंता न करें! आज हम आपके लिए लेकर आ गए हैं टॉप 5 ऐसे दमदार स्मार्टफोन्स की लिस्ट जिन्हें आप भारत में जुलाई 2024 में 15000 रुपए के अंदर खरीद सकते हैं। इनमें से कुछ नए लॉन्चेज़ हैं जैसे कि CMF Phone 1 और Tecno Spark 20 Pro, जबकि Samsung Galaxy F15 और Vivo T3x जैसे कुछ डिवाइसेज पहले से ही लाइन में हैं।
Best Phones Under Rs 15000 In July 2024
CMF Phone 1
CMF Phone 1 की कीमत 6GB रैम/128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 15,999 रुपए से शुरू होती है। हालांकि, आज शुरू हुई पहली सेल में 1000 रुपए के डिस्काउंट के साथ इसकी प्रभावी कीमत घटकर 14,999 रुपए हो जाती है।
यह सबसे पहला CMF फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 चिपसेट से लैस है जो 4nm प्रोसेस पर बना है और इसे 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड स्लॉट के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन नथिंग ओएस 2.6 पर चलता है जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है। नथिंग इस लेटेस्ट डिवाइस के साथ 2 साल के OS अपडेट्स और 3 साल के सिक्योरिटी पैच का वादा कर रहा है।
Tecno Spark 20 Pro
वैसे तो Spark 20 Pro की कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 15,999 रुपए से शुरू होती है, लेकिन टेक्नो लकी ऑफर्स के तहत क्रेडिट, डेबिट कार्ड्स और UPI भुगतान पर 2000 रुपए का कैशबैक ऑफर कर रहा है, जो फोन की प्रभावी कीमत को 14000 रुपए से भी नीचे ले आएगा।
स्पेसिफिकेशन्स के मामले में Spark 20 Pro में 6.78-इंच की फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2460 x 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ आती है। यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 चिपसेट से लैस है जिसे Mali G57 MC2 GPU के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा ऑप्टिक्स की बात करें तो इस हैंडसेट में पीछे की तरफ 108MP का प्राइमरी सेंसर और एक 2MP का डेप्थ सेंसर मिल रहा है। इसी बीच, सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए एक 8MP का फ्रन्ट-फेसिंग शूटर भी दिया गया है।
Motorola G64
लिस्ट का अगला फोन मोटोरोला की ओर से है जो कि एक बजट स्मार्टफोन है और दो स्टोरेज वेरिएंट्स: 8GB/128GB और 12GB/256GB में आता है। इन मॉडल्स की कीमत क्रमश: 14,999 रुपए और 16,999 रुपए है।
G64 5G एक 6.5 इंच की फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 560 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7025 प्रोसेसर पर चलता है और एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है, साथ ही इसे एंड्रॉइड 15 OS मिलने की पुष्टि भी हो चुकी है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में एक 6000mAh की बड़ी बैटरी लगी हुई है जिसे बॉक्स में दिए गए 33W फास्ट चार्जर के जरिए चार्ज किया जा सकता है।
Samsung Galaxy F15 5G
अगले फोन के 4GB RAM/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है। यह 5G फोन एक 6.5-इंच फुल HD+ sAMOLED डिस्प्ले ऑफर करता है जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है। यह बजट डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर से लैस है और यह 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज को सपोर्ट करता है। Samsung Galaxy F15 में माइक्रो SD कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाने का सपोर्ट भी मिल है।
Vivo T3x
आखिर में आता है Vivo T3x जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.72 इंच की फ्लैट फुल HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा यह स्क्रीन 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस को भी सपोर्ट करती है। परफॉर्मेंस के लिए डिवाइस स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 SoC के साथ आता है। यह 128GB तक इंटरनल स्टोरेज ऑफर करता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाने का ऑप्शन भी दिया जा रहा है। यह स्मार्टफोन एक 6000mAh की बड़ी बैटरी से अपनी पॉवर लेता है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा सॉफ्टवेयर के मामले में यह हैंडसेट एंड्रॉइड 14 पर आधारित फनटच ओएस 14 पर काम करता है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile