इस हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म्स पर Release हुई ये 5 Top Movies और Web-Series, क्या आपने देखी? Tech News
आपके पसंदीदा OTT प्लेटफॉर्म्स बिजली की रफ्तार से कॉन्टेन्ट तैयार कर रहे हैं और हर हफ्ते नए रिलीज़ लेकर आ रहे हैं।
अगर आप कई सारे ऑप्शंस में कन्फ्यूज हैं तो नीचे हमने कुछ बेस्ट OTT कॉन्टेन्ट की लिस्ट तैयार की है जो इस हफ्ते रिलीज़ हुए हैं।
तो चलिए अब बिना देरी किए इस हफ्ते के कुछ जबरदस्त OTT रिलीज़ेस पर एक नजर डालते हैं।
आपके पसंदीदा OTT प्लेटफॉर्म्स बिजली की रफ्तार से कॉन्टेन्ट तैयार कर रहे हैं और हर हफ्ते नए रिलीज़ लेकर आ रहे हैं। चाहे आपको एक्शन, ड्रामा, रोमांस या मिस्ट्री कुछ भी पसंद हो, सबसे पॉप्युलर OTTs पर हर किसी के लिए कुछ न कुछ मौजूद होता है। अगर आप कई सारे ऑप्शंस में कन्फ्यूज हैं तो नीचे हमने कुछ बेस्ट OTT कॉन्टेन्ट की लिस्ट तैयार की है जो इस हफ्ते रिलीज़ हुए हैं। इसमें The Little Mermaid, Jailer और Haddi जैसे बहुत से शोज़ शामिल हैं। ये शोज़ और मूवीज़ Disney + Hotstar, Netflix और Amazon Prime Video जैसे प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम किए जा रहे हैं। तो चलिए अब बिना देरी किए इस हफ्ते के कुछ जबरदस्त OTT रिलीज़ेस पर एक नजर डालते हैं।
Haddi
Haddi एक क्राइम ड्रामा फिल्म है जिसमें Nawazuddin Siddiqui ने एक ट्रांसजेंडर महिला का रोल निभाया है और Anurag Kashyap ने Pramod Ahlawat नाम के एक अमीर और करप्ट आदमी का रोल निभाया है। Haddi क्रिमिनल्स की एक गैंग में शामिल होने के लिए अपने होमटाउन इलाहाबाद से दिल्ली चला जाता है और अपने लक्ष्य को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ता। इस गैंग का हेड प्रमोद है जो एक पॉवरफुल गैंगस्टर से एक नेता बन जाता है। प्यार और असली पहचान की तलाश के अलावा एक और चीज जो Haddi को प्रेरित करती है वह है बदला, लेकिन क्यों? Akshat Ajay Sharma द्वारा डायरेक्ट की गई इस शानदार फिल्म को देखें और खुद जानें। यह फिल्म ZEE5 पर देखने के लिए उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: Nokia G42 5G India Price क्या होगा, 11 सितंबर को लॉन्च से पहले specifications आए सामने | Tech News
Burning Body
Burning Body एक स्पैनिश भाषा की क्राइम ड्रामा की छोटी सीरीज है और यह भी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। इस लिमिटेड सीरीज में Pedro नाम के एक पुलिस ऑफिसर के मर्डर की इन्वेस्टिगेशन की जाती है जिसकी जली हुई बॉडी Barcelona के पास Foix reservoir में एक जली हुई कार के ट्रंक में पाई गई थी। इस इन्वेस्टिगेशन से दो प्राइम सस्पेक्ट सामने आते हैं जिनमें से एक Pedro की गर्लफ्रेंड Rosa Pearl और दूसरा Rosa का पिछला पार्टनर Albert Lopez है जो एजेंट्स भी हैं। इसके बाद आगे की इन्वेस्टिगेशन से कई सारे झूट, धोखे, हिंसा और कड़वे सच सामने आते हैं। क्या इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने और असली मुजरिम को पकड़ने में कामयाब होगा? अभी देखें। यह मूवी आज Netflix पर रिलीज़ हो गई है।
Jailer
Jailer सुपरस्टार Rajinikanth की एक तमिल भाषा की एक्शन कॉमेडी मूवी है जिसे Nelson Dilipkumar द्वारा लिखा और डायरेक्ट किया गया है। यह कहानी एक रिटायर्ड जेलर Muthuvel Pandian उर्फ Tiger के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने परिवार के साथ एक साधारण जीवन बिताता है। लेकिन एक सनकी गैंगस्टर उसके बेटे Arjun (जो एक पुलिस ऑफिसर है) का मर्डर कर देता है और यही हालात Tiger को तलाशी पर जाने के लिए मजबूर कर देते हैं। हालांकि, इस तरह पीछा करना उसे एक मुश्किल और चुनौती वाली स्थिति में डाल देता है जहां एक चौंका देने वाला सरप्राइज़ उसका इंतज़ार कर रहा है। इस मूवी को Amazon Prime Video पर देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Reno 10 5G Huge Offer! बेहद ही सस्ता मिल रहा ये Awesome Phone, देखें डील | Tech News
The Little Mermaid
The Little Mermaid म्यूजिकल रोमैन्टिक फैन्टसी मूवी है जो 1989 की डिज्नी की इसी नाम से एनिमेटेड मूवी का एक लाइव-एक्शन अडॉप्शन है। यह फिल्म Ariel नाम की एक ‘छोटी मर्मेड’ के अडवेंचर्स पर आधारित है जो merfolk के राजा ‘King Triton’ की सबसे छोटी और सबसे उत्साही बेटी है। वह हमेशा उन्हीं इंसानों की तरफ आकर्षित होती है जिनसे बात करना मना है। लेकिन फिर भी Ariel अपने अडवेंचरस और उत्साही नेचर के कारण बार-बार इंसानों को देखने के लिए जमीन पर आती रहती है। लेकिन इसी तरह एक बार उसका जमीन पर जाना उसकी पूरी ज़िंदगी ही बदल देता है। कैसे? अभी फिल्म देख कर जानें। इस मूवी को आप Disney + Hotstar पर देख सकते हैं।
Sitting in Bars with Cake
Sitting in Bars with Cake एक इमोशनल ड्रामा मूवी है जो Audrey Shulman की cookbook पर आधारित है। यह फिल्म असली इवेंट्स से प्रेरित है जो दो बेस्ट फ्रेंड्स Jane और Corinne के इर्द-गिर्द घूमती है। जहां Jane काफी शर्मीली है, वहीं Corinne बेहद एक्सट्रोवर्ट है जो चाहती है कि उसकी बेस्ट फ्रेंड नए लोगों से मिले और अपने अंदर कॉन्फिडेंस बनाए। यहाँ तक कि वह Jane को केक बनाने और उसे बार में लाने पर मजबूर करने का प्लान भी बनाती है ताकि Jane अजनबियों के साथ भी घुल मिल सके। दोनों बेस्ट फ्रेंड्स के लिए ‘केक बैरिंग’ सही चल रही होती है जब तक Corinne का लाइफ बदलने वाला प्लान सबकुछ बदल नहीं देता! इस मूवी को Amazon Prime Video पर स्ट्रीम किया जा सकता है जो कि आज ही रिलीज़ हुई है।
यह भी पढ़ें: Pixel 8, Pixel 8 Pro India Launching: देखें कैसे होंगे High Tech फोन | Tech News
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile