फोन में यूएसबी ओटीजी के फायदे

Updated on 27-Jul-2023
HIGHLIGHTS

कम्प्यूटर की तरह काम करेगा फोन

क्या आपको पता है कि यूएसबी ओटीजी सामान्य यूएसबी से कितना अलग है और कैसे काम करता है. अगर नहीं, तो चलिए हम बताते हैं कि ये कैसे काम करता है और इसके क्या फायदे हैं. यूएसबी ओटीजी देखने में सामान्य यूएसबी की तरह ही है लेकिन फीचर के मामले में ये काफी एडवांस है. सबसे पहले साल 2001 में इसकी चर्चा हुई, पहले इसका इस्तेमाल कम्प्यूटर्स में किया जाता था लेकिन आजकल इस तकनीक का इस्तेमाल स्मार्टफोन में खूब किया जा रहा है. इसके जरिए आप एक्सटर्नल डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं. स्मार्टफोन में इसके इस्तेमाल के कई फायदे हैं. Flipkart और Amzaon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहे हैं आज डिस्काउंट

1 पेनड्राइव कनेक्ट कर सकते हैं
अगर आपके फोन में यूएसबी ओटीजी है तो आप फोन से पेनड्राइव कनेक्ट कर सकते हैं. पेनड्राइव के अलावा आप दूसरे एक्सटर्नल डिवाइस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप हार्डड्राइव को भी जोड़ सकते हैं.

2 इंटरनेट डॉन्गल कनेक्ट कर सकते हैं

यूएसबी ओटीजी सपोर्टिव फोन में आप डॉन्गल भी कनेक्ट कर सकते हैं. जी हां ओटीजी केबल के जरिए आप डॉनंगल कनेक्ट कर इंटरनेट चला सकते हैं.

3 प्रिंटर कनेक्ट कर सकते हैं

अगर आपका फोन यूएसबी ओटीजी सपोर्ट करता है तो आप अपने से प्रिंटर को भी कनेक्ट कर सकते हैं. फोन से प्रिंटर को कनेक्ट कर डायरेक्ट प्रिंट निकाल सकते हैं. अगर प्रिंटर वाईफाई सपोर्टिव नहीं है तो ऐसे में ओटीजी केबल बहुत फायदेमंद साबित होता है

4 कैमरे को कर सकते हैं कनेक्ट
यूएसबी ओटीजी के जरिए आप फोन से कैमरा भी कनेक्ट कर सकते हैं. फोन से कैमरा कनेक्ट कर आप फोटो ट्रांसफर कर सकते हैं. साथ ही अगर आपके फोन में ओटीजी सपोर्ट है तो ​कुछ ​डीएसएलआर ऐप की मदद से आप अपने फोन से डीएसएलआर कैमरे को डायरेक्ट कंट्रोल कर सकते हैं.

5 फोन से गेम कंट्रोलर कनेक्ट कर सकते हैं

वैसे ज्यादातर लोग एंड्रॉयड फोन में ही गेम खेलते हैं लेकिन गेमिंग के शौकीन कुछ लोग गेम कंट्रोलर से गेम खेलना ज्यादा पसंद करते हैं. तो ऐसे लोगों के लिए ओटीजी सपोर्टिव फोन बेहतरीन है. आप अपने फोन में गेमिंग कंसोल को कनेक्ट कर गेम खेल सकते हैं.

6 पॉवर बैंक का भी काम करेगा फोन
अगर आपके फोन में यूएसबी ओटीजी सपोर्ट है तो आप अपने फोन का इस्तेमाल पॉवर बैंक की तरह भी कर सकते हैं. हां आप अपने फोन से दूसरे फोन को चार्ज कर सकते हैं.

7 इथरनेट से कनेक्ट कर सकते हैं
यदि आपके घर में इथरनेट हैं यानि इंटरनेट के लिए केबल वाली ब्रॉडबैंड सेवा का इस्तेमाल करते हैं, तो आप कनेक्टर की मदद से फोन में इंटरनेट कनेक्ट कर सकते हैं.

8 फोन से हाईक्वालिटी साउंड रिकार्ड कर सकते हैं 

यूएसबी ओटीजी की मदद से आप हाई क्वालिटी साउंड भी रिकॉर्ड कर सकते है. अगर आपो लगता है कि आपका फोन बहेतर क्वालिटी में वॉयस रिकॉर्ड नहीं करता तो आप ओटीजी की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आप अपने स्मार्टफोन से प्रोफेशनल माइक्रोफोन को कनेक्ट करना होगा.

9 कीबोर्ड और माउस को कनेक्ट कर सकते हैं
अगर आपका एंड्रॉयड फोन यूएसबी ओटीजी सपोर्टिव है तो आप इससे बिना ब्लूटूथ वाले कीबोर्ड और माउस को भी कनेक्ट कर सकते है. यानि कम्प्यूटर की तरह आप फोन में भी कीबोर्ड और माउस का इस्तेमाल कर सकते हैं.
 

10 मोबाइल एक्सेसरीज का करें इस्तेमाल

अगर आपके एंड्रॉयड फोन में यूएसबी ओटीजी सपोर्ट मौजूद है तो आप कई तरह के मोबाइल एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप यूएसबी फैन और यूएसबी लाइट जैसे कई एक्सेसरीज का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं

Flipkart और Amzaon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहे हैं आज डिस्काउंट

सोर्स  इमेज सोर्स

Connect On :