मुकेश अंबानी-सुनीत मित्तल के लिए बुरी खबर? Musk देंगे बिना SIM-नेटवर्क के कॉल करने की सुविधा, जानें

Updated on 22-Nov-2024

Elon Musk की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी Starlink की भारत में सर्विस जल्द शुरू होने वाली है. इसको लेकर रास्ता साफ है. लेकिन, Starlink ने सुनील मित्तल की Airtel और Mukesh Ambani की Jio जैसी टेलीकॉम कंपनियों के लिए चिंता पैदा कर दिया है. सैटेलाइट इंटरनेट से आप बिना सिम कार्ड के भी इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे. इसके लिए कंपनी सैटेलाइट की मदद लेती है.

Starlink भारत में सैटेलाइट इंटरनेट देने की तैयारी कर रहा है, इसके लिए तैयारी शुरू की जा चुकी है. टेलीकॉम रेगुलेरिटी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया या TRAI इसके लिए स्पेक्ट्रम आवंटन को फाइनल करेगा. उम्मीद की जा रही है कि इस प्रोसेस को 15 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा.

सबसे पहले अक्टूबर 2022 में कंपनी ने भारत में इंटरनेट सर्विस देने के लिए अप्लाई किया था. स्टारलिंक के अलावा इस रेस में Amazon भी शामिल है. फिलहाल स्टारलिंक की सर्विस दुनियाभर के कई देशों में उपलब्ध है. यह बिना सिम कार्ड के हाई-स्पीड इंटरनेट और कॉल की सुविधा यूजर्स को देती है.

यह भी पढ़ें: करना चाहते हैं WhatsApp कॉल रिकॉर्ड? चुटकियों में होगा काम, बहुत कम लोगों को पता होता है ये तरीका

Airtel-Jio-Vi भी लाएंगे सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस

ज्यादातर इंटरनेट सर्विस देने वाले परंपरागत सैटेलाइट पृथ्वी की सतह से 35,786 किलोमीटर ऊपर होते हैं. जिसकी वजह से लेटेंसी ज्यादा होती है और यूजर्स को वीडियो कॉल, स्ट्रीमिंग या ऑनलाइन गेमिंग में दिक्कत आती है. जबकि स्टारलिंक सतह से केवल 550 किलोमीटर ऊपर स्थित 40,000 से ज्यादा छोटे सैटेलाइट के एक नेटवर्क का इस्तेमाल करता है.

ये सैटेलाइट Low Earth Orbit (LEO) में काम करते हैं, जिससे कम-लेटेंसी इंटरनेट कनेक्शन मिलते हैं. इससे लेटेंसी काफी कम होती है और यूजर्स को बिना किसी दिक्कत के हाई-स्पीड इंटरनेट मिलता है. हालांकि, Starlink LEO सैटेलाइट स्पेस में अकेला नहीं है. Airtel OneWeb, BSNL-Viasat और Amazon Kuiper जैसी दूसरी कंपनी भी इंटरनेट देने के लिए LEO सैटेलाइट का इस्तेमाल कर रही है.

मिलेगी 250 Mbps तक की इंटरनेट स्पीड

आपको बता दें कि Starlink से यूजर्स 250 Mbps तक की इंटरनेट स्पीड का मजा ले पाएंगे. इसके अलावा Starlink के सैटेलाइट संचार की वजह से यूजर्स बिना मोबाइल नेटवर्क या सिम कार्ड के भी कॉल कर सकते हैं. भारत में पहले से मौजूद टेलीकॉम दिग्गज एयरटेल और जियो को इसकी वजह से दिक्कत आ सकती है.

स्टारलिंक की नई टेक्नोलॉजी उनकी बाजार हिस्सेदारी को प्रभावित कर सकती है. हालांकि, इससे निपटने के लिए Jio, Airtel और Vi जैसे टेलीकॉम प्लेयर्स खुद की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहे हैं. लेकिन, इतना साफ है कि स्टारलिंक के आने से इन टेलीकॉम कंपनियों के मार्केट पर असर जरूर पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: WhatsApp इस्तेमाल करते ही खत्म हो जाता है डेटा? आज ही बदल दें ये 3 सेटिंग, दिनभर चलेगा मोबाइल

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :