गर्मियाँ शुरू! AC के साथ भूलकर भी न करें ये 6 गलती, कहीं लेट न हो जाएं आप, एसी ब्लास्ट से पहले ही रट लें ये बातें

Updated on 24-Mar-2025

2025 की शुरुआत के साथ साथ अब गर्मियाँ भी शुरू हो चुकी हैं। मार्च का महीना अब खत्म होने पर है। ऐसे में बहुत से घरों में AC चालू होना भी शुरू हो चुका है। हालांकि, अगर आप भी अपने AC को शुरू करना चाहते हैं तो इससे पहले ही आपको कुछ काम कर लेने चाहिए। मैं आपको AC शुरू करने से पहले ही इसलिए ये बातें बताने के लिए आया हूँ ताकि पिछले साल कि तरह हुए हादसे इस साल न हो जाएँ, और आपको किसी बड़े नुकसान को झेलना पड़े। हम AC को लेकर अगर कुछ बातों का ध्यान रखें तो किसी भी बड़े हादसे को रोका जा सकते हैं।

हालांकि, अभी गर्मियाँ अपने चरम पर नहीं पहुंची है, ऐसे में अभी पूरी तरह से सभी घरों में AC चलना शुरू नहीं हुए हैं, अभी के लिए गर्मियों की शुरुआत ही है। अगर आप अभी सतर्कता अपनाते हैं तो आपका AC सही प्रकार से पूरे सीजन काम कर सकता है। अगर आप अपने AC पर ध्यान नहीं देते हैं तो हमने पिछले साल कई ऐसे हादसों को होते देखा है, जिनमें AC ब्लास्ट हुए हैं। इससे लोगों का भारी नुकसान भी हुआ है। इस तरह की किसी भी सिचूऐशन से बचाव के लिए आपको क्या करना चाहिए, हम आपको इसी बारे में आज जानकारी देने वाले हैं। आइए जानते है कि आपको किन 6 बातों का ध्यान अपने AC को लेकर रखना चाहिए। ऐसा करके आपका AC आपका साथ एक दोस्त के तौर पर दे सकता है।

यह भी पढ़ें: घर ले आयें ये वाले टॉप क्लास AC, घर को ठंडा करने के साथ जहरीली हवा को भी करते हैं छूमंतर, लेटेस्ट हैं सारे फीचर

AC चलाने से पहले किन 6 बातों का रखें खास ध्यान?

आइए अब जानते है कि अगर आप अपने AC को शुरू करने जा रहे हैं तो आपको इन सबसे जरूरी 6 बातों पर ध्यान देना चाहिए। आइए जानते है कि आखिर आपको करना क्या है।

इलेक्ट्रिक कनेक्शन जाँचे:

आपको अपने AC को शुरू करने से पहले इस बात का ध्यान देना चाहिए कि बिजली से जुड़े सभी जॉइन्ट और कनेक्शन सही हैं। आपको यह भी ध्यान देना है कि कोई भी कनेक्शन लूज नहीं होना चाहिए, अगर ऐसा होता है तो हो सकता है कि जब आप AC को ऑन करें तो उसी समय नहीं लेकिन कुछ दिन के बाद शॉर्ट सर्किट जैसी घटना हो जाए, इससे बचने के लिए आपको AC शुरू करने से पहले ही इसे जांच लें।

यूनिट की सर्विस जरूर करवाएँ:

आपको AC शुरू करने से पहले इस बात का भी खास ध्यान रखना चाहिए कि आपके AC की सर्विस हुई है। यह भी सुनिश्चित करें कि आपने एसी की सर्विस एक प्रोफेशनल से ही कारवाई है। इसके अलावा इसमें गैस आदि लीक नहीं। अगर आप ऐसा करवाते हैं तो आप अपने एसी की लाइफ को और ज्यादा बढ़ा देते हैं। ऐसे में आपका एसी सही कूलिंग के साथ साथ आपके घरों के वातावरण को सही बनाता है।

गैस लीक की जांच जरूर करें:

जब आप अपने एसी को शुरू करने से पहले इसकी सर्विस करवाते हैं तो यहीं पर आप अपने एसी की गैस आदि की लीकिंग भी जांच कर सकते हैं। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो हो सकता है कि जल्दी ही आपका एसी कूलिंग करना बंद कर दे। अगर आप ऐसा नहीं चाहते हैं और अपने एसी को सही प्रकार से इस्तेमाल करने के अलावा इससे जरूरी कूलिंग लेना चाहते हैं तो आपको गैस लीक आदि को भी ध्यान में रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें: न करनी पड़ेगी ड्रिलिंग, न तोड़नी पड़ेगी दीवार… ये पोर्टेबल AC मिनटों में ठंडा कर देंगे घर का कोना कोना, देखें 2025 के टॉप 5 पोर्टेबल एसी

लंबे समय तक एसी को रेगुलर न चलाएं:

आपको इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि अपने कमरे या घर में आपको एसी एक साथ ही लंबे समय तक रेगुलर नहीं चलाना चाहिए, ऐसा करने से एसी हीट कर सकता है और यह अपने आप को डैमिज करने के साथ साथ आपको भी नुकसान पहुंचा सकता है। इसीलिए आपको सलाह दी जाती है कि एसी को कुछ घंटों के लिए चलाने के बाद आपको इसे बंद कर देना चाहिए। आप ऐसा समय समय पर और बार बार कुछ घंटों के अंतराल में कर सकते हैं।

टर्बो मोड का इस्तेमाल करें:

अगर आप अपने एसी पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहते हैं तो आपको अपने एसी को टर्बो मोड पर चलाना चाहिए। हालांकि, जैसे ही आपको लगे कि अब आपका कमरा ठंडा हो गया है तो आप वापिस नॉर्मल मोड पर लौट सकते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका एसी बिना किसी रुकावट के दमदार परफॉरमेंस देना शुरू कर देता है। ऐसे में आपको ज्यादा ठंडक के साथ एसी की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करने का मौका मिलता है।

पावर फ़्लकचूएशन्स को मैनेज करें:

आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आप जहां रहते हैं वहाँ बिजली ज्यादा फ़्लकचुएट न करती हो। अगर ऐसा है तो आपको अपने एसी के लिए एक बढ़िया स्टैबलाइज़र की जरूरत हो सकती है। आप इसके माध्यम से पावर फ़्लकचूएशन्स को कंट्रोल कर सकते हैं। हालांकि। अगर आप इंवर्टर एसी खरीदते हैं तो आपको इसके साथ स्टैबलाइज़र अलग से लेने की जरूरत नहीं होती है। अगर आप ऐसा करते हैं तो बिजली से आपके एसी को किसी भी प्रकार का कोई डैमिज नहीं होने वाला है।

यह भी पढ़ें: नहीं रहेगी पोर्टेबल या दूसरे किसी एसी की जरूरत, ये वाले 6 उपाय घर को बना देंगे शिमला, अभी ट्राई करें

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :