AQI पहुंचा 400 पार, जहरीली हवा में निकलने से पहले फोन पर चेक करें AQI, देखें आसान प्रक्रिया

AQI पहुंचा 400 पार, जहरीली हवा में निकलने से पहले फोन पर चेक करें AQI, देखें आसान प्रक्रिया
HIGHLIGHTS

इस समय दिल्ली में बढ़ते Pollution के चलते GRAP- 4 को लागू कर दिया गया है।

दिल्ली के स्कूल भी इसी कारण से बंद कर दिए गए हैं।

ऐसे में आपको भी सावधानी बरतनी जरूरी है।

AQI Today: दिल्ली और देश के बाकी शहरों में बढ़ता AQI इस समय चिंता का विषय बना हुआ है। आप पैसे अपने एंड्रॉयड फोन या iPhone पर Air Quality Index की जांच कर सकते हैं, इसके लिए हम आप आपको सबसे आसान स्टेप्स बताने वाले हैं, आप ऑफिस को जाने से पहले ही इसकी जांच कर सकते हैं और बचाव के लिए तैयारी करके निकल सकते हैं। आइए जानते है कि अपने फोन पर ही आप जहरीली हवा के लेवल को कैसे चेक कर सकते हैं।

अगर आपके पास iPhone है तो क्या करें?

  • आपको इसके लिए कुछ नहीं करना केवल अपने फोन में मौजूद Weather App पर जाना है।
  • यहाँ इस एप को ओपन करने के बाद आपको स्क्रॉल डाउन करना है और Air Quality Section में जाना है।
  • यहाँ आपको आपके एरिया का वर्तमान AQI Level पता चलने वाला है।
  • आपको यहाँ डीटेल में सभी जानकारी मिल जाने वाली है।
  • AQI चेक करने का यह सबसे आसान तरीका है। हालांकि आप SIRI से भी इसे लेकर सवाल कर सकते है।
  • इसके अलावा कई अन्य थिर पार्टी ऐप्स की भी मदद आप ले सकते हैं।

Android Phone इस्तेमाल करने वाले क्या करें?

  • अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो आपको अपने फोन में गूगल एप को ओपन करना है।
  • हालांकि, आप Google Assistant का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आपको बस यहाँ इससे इतना ही पूछना है कि आपके इलाके का AQI क्या है।
  • इतना पूछने पर आपको यह सब जानकारी दे देने वाला है।
  • एंड्रॉयड ग्राहकों के लिए यही सबसे आसान तरीका हैं।
  • हालांकि, एंड्रॉयड यूजर्स वेदर एप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, या किसी अन्य थर्ड पार्टी एप का इस्तेमाल करके भी अपने इलाके का AQI जान सकते हैं।

अगर आप अपने घर से निकलने से पहले ही ऐसा करते हैं और आपको पता चलता है कि आज की हवा आपके लिए और आपके शरीर के लिए हानिकारक हो सकती है तो आपको इसके बचाव घर से ही कर लेने चाहिए। जैसे आपको घर से निकलने से पहले ही मास्क आदि को अपने चेहरे पर लगा लेना चाहिए, जिससे आप अपना बचाव कर सकते हैं, इसके अलावा आप गले में लटकने वाले Air Purifier भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अभी हाल ही में Shashi Tharoor को इसी तरह के एक गैजेट के साथ देखा गया था।

यह भी पढ़ें: Reliance Jio VS BSNL: 70 दिनों तक चलने वाला किसका प्लान सबसे सस्ता? देख लो अंतर

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo