Sony का सूटकेस जितना बड़ा फोन, OPPO का क्यूब-शेप्ड मोबाइल..OnePlus से लेकर Nothing तक ने बनाया April Fool
April Fool’s Day in Tech: अप्रैल 2025 शुरू हो चुका है और परंपरा के मुताबिक, टेक की दुनिया में शरारती मजाक और अनोखे आविष्कारों की बाढ़ आ गई. अजीबोगरीब गैजेट्स से लेकर सपनों जैसे सॉफ्टवेयर फीचर्स तक, इस साल का April Fool’s Day भी टेक कंपनियों की शरारत को लेकर आया. आइए आपको April Fool’s Day पर टेक कंपनियों के द्वारा किए गए फर्जी ऐलानों के बारे में बताते हैं.
SurveyOPPO X³: एक क्यूब-शेप्ड स्मार्टफोन कॉन्सेप्ट
OPPO ने OPPO X³ को पेश किया. जिसे दुनिया का पहला क्यूब-शेप्ड स्मार्टफोन बताया गया. पिछले साल के फर्जी “Eau de Innovation” फोन के बाद, यह डिवाइस हर ढांचे को तोड़ता है. OPPO का दावा है कि इसका क्यूब डिज़ाइन “आपको अपने डिवाइस से ऐसे इंटरैक्ट करने का मौका देता है जैसा आपने कभी सोचा भी नहीं.”
OPPO X³ में 54 ऐप्स के लिए जगह है, जिन्हें यूजर्स इसके छह साइड्स पर अरेंज कर सकते हैं. हर साइड का एक खास मकसद है: वर्क, एंटरटेनमेंट, और सोशल मीडिया. इसमें “ऑम्निडायरेक्शनल टाइटेनियम अलॉय हिन्ज” है, जो ऐप्स के बीच रोटेट या फ्लिप करने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें: OnePlus से लेकर Samsung तक, सालों-साल चलते हैं ये 6 स्मार्टफोन ब्रांड, रहेंगे हमेशा नए
इसमें तीन मोड्स हैं:
Speedcube Mode: ऐप्स चेजज सीन की तरह तेजी से घूमते हैं, आपकी रिफ्लेक्स को टेस्ट करते हैं.
Challenge Mode: ऐप्स कलर-कोडेड ग्रुप्स में शफल होते हैं, एक पजल बनाते हैं.
Analog Mode: लाइट्स ऑन रहती हैं, लेकिन टेक ऑफ हो जाता है, रेट्रो वाइब के लिए.
OPPO के ज्योमेट्री रिसर्च हेड डॉ. एलिस्टर जी. रिथम ने कहा, “OPPO X³ गंभीर टेक में मजेदार अप्रोच को दर्शाता है.” इसकी काल्पनिक कीमत $333 रखी गई और फर्जी लॉन्च डेट 1 अप्रैल 2025 रखी गई.
Razer Skibidi: स्लैंग डिकोड करने वाला हेडसेट
Razer ने Razer Skibidi पेश किया, एक AI-पावर्ड हेडसेट जो “ब्रेनरॉट”—Gen Alpha की अजीब इंटरनेट स्लैंग—को सिंपल अंग्रेजी में और इसके उलट ट्रांसलेट करता है. Razer Kraken V4 Pro पर बना यह हेडसेट 1,337 नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग अल्गोरिदम्स यूज करता है, जो Razer AI Gamer Copilot से पावर लेता है ताकि जेनरेशनल लैंग्वेज गैप को खत्म कर सके.

- इसके खास फीचर्स:
- इन-गेम चैट्स और सोशल मीडिया के लिए Gen Alpha स्लैंग का रियल-टाइम ट्रांसलेशन.
- अंग्रेजी को “ब्रेनरॉट” स्लैंग में बदलना, मजेदार बातचीत के लिए.
- ऐप्स के लिए टेक्स्ट ट्रांसलेशन, स्लैंग और स्टैंडर्ड लैंग्वेज के बीच टॉगल.
- एल्विश, डोथराकी, और क्लिंगन जैसी काल्पनिक भाषाओं का सपोर्ट.
Razer की साइट पर “Translate Now” टूल है, जहां आप फ्रेज़ टाइप या बोलकर टेस्ट कर सकते हैं. फिलहाल तो यह महज एक मजाक है, लेकिन असली प्रोडक्ट की संभावना पर सोचने को मजबूर करता है.
OPPO ColorOS Solar Mode
अप्रैल फूल बनाने के चक्कर में OPPO लगातार फर्जी प्रोडक्ट लॉन्च करता रहा. OPPO ने ColorOS के लिए एक फर्जी “Solar Mode” भी दिखाया, जिसे एक YouTube वीडियो में पेश किया गया. यह फीचर कथित तौर पर स्मार्टफोन को एक टैप से सोलर पैनल में बदल देता है, जो धूप में 1 घंटे में 80% तक चार्ज हो जाता है.
इसमें “फोटोसिंथेसिस फिल्टर” है, जो फोटो के जरिए सूरज की रोशनी को एनर्जी में बदलता है और दूसरे डिवाइस के साथ पावर शेयरिंग की सुविधा देता है. ColorOS ने इसे “टेक्नोलॉजी और सस्टेनेबिलिटी के परफेक्ट बैलेंस वाला भविष्य” बताया.
Sony Xperia Max: सबसे बड़ा स्मार्टफोन
Sony ने X (पहले Twitter) पर फर्जी “Xperia Max” का खुलासा किया, जिसमें एक चौड़ा स्मार्टफोन दिखाया गया, जिसे ब्रिफकेस की तरह कैरी किया जा रहा था. टैगलाइन थी “The Bigger The Better.”

Sony ने दावा किया कि इसमें “लगभग अविश्वसनीय 1-मीटर चौड़ी स्क्रीन” है और Xperia 1 VI के सारे फंक्शन्स हैं. पोस्टर में मजाकिया ढंग से लिखा था, “actual size may vary,” जो इसके प्रैंक होने की पुष्टि करता है.
Nothing Ear (3.5mm): वायर्ड ईयरबड्स की वापसी
पिछले साल के “Nothing Phone 2a Micro” प्रैंक के बाद, Nothing ने फर्जी “Ear (3.5mm)” वायर्ड ईयरबड्स पेश किए. X (Twitter) पर 3.5mm जैक की इमेज और “Get ready to tangle” फ्रेज़ के साथ टीज किया गया. इसमें ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन और स्टेबिलाइज़िंग हूप के साथ 50-मीटर लंबा केबल है. “Ear (3.5mm)” को मजाक में “खूबसूरती से असुविधाजनक” बताया गया. डिजाइन Nothing Ear Open पर बेस्ड था, लेकिन हास्यास्पद लंबे केबल के साथ.

OnePlus की फ्यूचरिस्टिक स्नीकर
OnePlus ने X (पहले Twitter) पर एक पोस्ट के साथ अप्रैल फूल्स का मजा लिया, जिसमें एक चंकी सोल वाली फ्यूचरिस्टिक स्नीकर दिखाई गई. पोस्ट में लिखा था, “Big sole energy. You feel it too, right?” साथ में नीले और सफेद रंग की हाई-टॉप स्नीकर की इमेज थी, जिसमें लाल लेसेस थे और अर्बन स्ट्रीट बैकड्रॉप था.

स्मार्टफोन ब्रांड OnePlus का प्रैंक्स का इतिहास रहा है, जैसे 2019 का फर्जी “Warp Car” जो Warp Charge टेक्नोलॉजी से पावर लेता था.
आपको बता दें कि 1 अप्रैल को टेक्नोलॉजी कंपनियां भी शरारत करने में पीछे नहीं रहती हैं. OPPO, Razer, Sony, Nothing, और OnePlus के ये क्रिएटिव ऐलान अप्रैल फूल्स डे 2025 के हिस्से थे. अप्रैल फूल्स डे 2025 टेक दुनिया में ह्यूमर और काल्पनिक इनोवेशन का शानदार मिश्रण दिखाते हैं.
यह भी पढ़ें: एक कॉल से बर्बाद हो जाएगी पूरी जिंदगी, मार्केट में चल रहा नया स्कैम, ऐसे रखें अपने आपको सेफ
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile