PAN Card 2.0 के तौर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) सिस्टम का नया और बेहतर वर्जन पेश किया है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का दावा है कि PAN Card 2.0 यह अपग्रेड सिक्योरिटी को बढ़ाता है और एप्लिकेशन प्रोसेस को आसान बनाता है. अगर आप भी इसके अप्लाई करने का तरीका और गाइडलाइन जानना चाहते हैं तो नीचे उसकी पूरी डिटेल्स बता रहे हैं.
आपको बता दें कि e-PAN में QR कोड का बड़ा रोल है. इससे तेजी से ऑथेंटिकेशन हो सकता है. यह फ्रॉड रोकने में मदद करता है. e-PAN आपको फ्री में डिजिटली मिलता है, लेकिन फिजिकल PAN कार्ड चाहिए तो मामूली फीस देनी होगी. अच्छी बात यह है कि पुराने PAN कार्ड्स, जिनमें QR कोड नहीं है, वो अभी भी वैलिड रहेंगे. यानी इस पर अपग्रेड करने के लिए कोई जबरदस्ती नहीं है.
अगर आप PAN 2.0 कार्ड लेना चाहते हैं या इसका डिजिटल वर्जन चाहिए तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. नीचे आपको इसके लिए अप्लाई करने का पूरा तरीका स्टेप-बाय-स्टेप बता रहे हैं. इससे आपको पैन का ई-वर्जन तुरंत ईमेल पर मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें: एक कॉल से बर्बाद हो जाएगी पूरी जिंदगी, मार्केट में चल रहा नया स्कैम, ऐसे रखें अपने आपको सेफ
इसके लिए अप्लाई करने से पहले आपको सबसे पहले चेक करना होगा कि आपके PAN को किसने इशू किया है. आपको मुख्यत यह देखना होगा कि आपके पैन कार्ड को NSDL या UTIITSL, किसने जारी किया है. यह डिटेल आपके PAN कार्ड के पीछे मिलेगी.
अगर NSDL ने PAN जारी किया है तो आपको NSDL से e-PAN बनवाना होगा. इसके लिए NSDL e-PAN पोर्टल पर जाएं. इसके बाद अपना PAN नंबर, आधार नंबर (अगर लागू हो) और जन्मतिथि एंटर करें. इसके बाद स्क्रीन पर दिखाई गई जानकारी से सुनिश्चित करें कि सारी जानकारी आपके रिकॉर्ड्स से मैच करती हो.
फिर आपको OTP वेरिफिकेशन करवाना होगा. आपको ईमेल या SMS के जरिए ओटीपी मंगवाना होगा. इसको 10 मिनट के अंदर डालकर आपको वेरिफाई करना होगा. अगर आपका PAN 30 दिन के अंदर इश्यू हुआ है, तो पहली तीन रिक्वेस्ट्स फ्री हैं. इसके बाद Rs 8.26 (GST सहित) लगेगा. प्रोसेसिंग करने के बाद e-PAN 30 मिनट के अंदर आपके रजिस्टर्ड ईमेल ID पर आ जाएगा.
अगर UTIITSL ने PAN जारी किया है तो आपको UTIITSL e-PAN पोर्टल पर जाना होगा. इसके बाद PAN नंबर, जन्मतिथि, और कैप्चा कोड डालना होगा. अगर ईमेल रजिस्टर्ड नहीं है, तो PAN 2.0 सिस्टम लॉन्च होने पर अपडेट कर लें. यहां पर भी चार्ज पहले जैसे ही है. प्रोसेस पूरा होते ही e-PAN आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर PDF फॉर्मेट में मिलेगा.
पुराने PAN होल्डर्स के लिए कोई बदलाव जरूरी नहीं है. अगर आपके पास पुराना PAN है बिना QR कोड के तो वह अभी भी वैलिड और यूजेबल है. फिजिकल PAN कार्ड के लिए आपको डोमेस्टिक डिलीवरी के लिए 50 रुपये, इंटरनेशनल के लिए 15 रुपये और पोस्टल चार्ज देने होंगे.
आपको बता दें कि ईमेल एड्रेस जैसी डिटेल्स बिना चार्ज बदली जा सकती हैं. नया QR-कोडेड PAN वेरिफिकेशन को तेजज करता है और फ्रॉड का रिस्क कम करता है. भले ही आपका मौजूदा PAN वैलिड रहे, एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि अगर आपके पास पुराना सफेद PAN कार्ड है या बिना QR कोड वाला तो अपग्रेड कर लें.
यह भी पढ़ें: OnePlus से लेकर Samsung तक, सालों-साल चलते हैं ये 6 स्मार्टफोन ब्रांड, रहेंगे हमेशा नए