WWDC 2025: Apple करेगा ये 5 बड़े ऐलान, कब और कहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीम? जानें हर एक डिटेल

Updated on 26-Mar-2025

WWDC 2025: Apple का वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2025 बस आने ही वाला है, जो रोमांचक सॉफ्टवेयर अपडेट्स और संभावित नए हार्डवेयर का वादा करता है। यह इवेंट 9 जून को शुरू होगा और 13 जून तक चलेगा, जिसमें ऑनलाइन सेशन, डेवेलपर लैब्स और एप्पल पार्क, क्यूपरटीनो में एक इन-पर्सन इवेंट होगा। आइए इसके बारे में सबकुछ जानते हैं।

WWDC 2025: डेट, टाइम और कैसे देखें लाइव

एप्पल WWDC 2025 कीनोट को Apple.com, Apple Developer ऐप, Apple Developer वेबसाइट, Apple TV और YouTube पर लाइव स्ट्रीम करेगा। यह इवेंट 9 जून को 10 AM PT शुरू होगा, जो भारत में दर्शकों के लिए 10:30 PM IST है।

WWDC 2025 शेड्यूल

  • 9 जून: एप्पल कीनोट (10:30 PM IST) – बड़े सॉफ्टवेयर अपडेट्स और संभावित हार्डवेयर घोषणाएं।
  • 9 जून: स्टेट ऑफ द यूनियन – डेवलपर्स के लिए नए एप्पल सॉफ्टवेयर पर इन-डेप्थ लुक।
  • 10-13 जून: ऑनलाइन सेशन, वन-ऑन-वन डेवलपर लैब्स और एप्पल डेवलपर फोरम्स।

यह भी पढ़ें: ये है Jio का 2.5GB डेली डेटा देने वाला धाकड़ रिचार्ज, प्राइस और अन्य बेनेफिट हैं ताबड़तोड़

Apple करेगा ये 5 बड़े ऐलान

iOS 19 और iPadOS 19 – iOS 7 से अब तक का सबसे बड़ा रीडिजाइन

एप्पल iOS 19 और iPadOS 19 में एक बड़ा डिजाइन बदलाव करने वाला है, जो iOS 7 से अब तक का सबसे बड़ा विजुअल चेंज होगा। यह अपडेट रीडिजाइन्ड आइकन्स, मेन्यू और सिस्टम बटन्स लेकर आएगा, जिससे आईफोन, आइपैड और मैक पर और भी स्मूद अनुभव मिलेगा। एप्पल विजन प्रो से प्रेरित नए इंटरफेस में राउंड आइकन्स और पारभासी तत्व होगा।

macOS 16 – यूनिफाइड डिजाइन लैंग्वेज

iOS और iPadOS की तरह macOS 16 को भी एक नया लुक मिलेगा, जिससे इसका डिजाइन एप्पल के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम्स के ज्यादा अनुरूप होगा। इसमें नए ऐप आइकन्स, अपडेटेड मेन्यू और macOS और iOS के बीच ज्यादा बाधा रहित अनुभव की उम्मीद की जा सकती है।

watchOS 13 और tvOS 19

हालांकि, watchOS और tvOS 19 को लेकर डिटेल्स कम हैं, लेकिन उम्मीद है कि एप्पल Apple Watch के हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स को बेहतर करेगा और बेहतर होम इंटीग्रेशन के साथ एप्पल टीवी अनुभव में भी सुधार लाएगा।

यह भी पढ़ें: Vivo X200 Ultra को लेकर बड़ी जानकारी लीक, फोटोग्राफी होगी सुपर से ऊपर, जानिए कब हो रहा लॉन्च

visionOS 3 – एप्पल विज़न प्रो के लिए एन्हांसमेंट

एप्पल विजन प्रो बाजार में पहले से मौजूद है, जिसके लिए विजन ओएस 3 पर संभावित तौर पर स्पेशियल कम्प्यूटिंग, ऐप नेविगेशन और सिस्टम परफॉर्मेंस में सुधार पर ध्यान दिया जाएगा।

संभावित हार्डवेयर घोषणा – नया Mac Pro?

वैसे तो WWDC ज्यादातर सॉफ्टवेयर के बारे में ही होता है, लेकिन एप्पल ने इसमें पिछले सालों में नए हार्डवेयर पेश किए हैं। अपकमिंग इवेंट में जो एकमात्र मैक देखने को मिल सकता है वह है नया Mac Pro, क्योंकि ज्यादातर अन्य मैक मॉडल्स को हाल ही में अपडेट किया गया था। हालांकि, इसके बारे में अब तक कोई मजबूत लीक सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़ें: याद है Ratsasan का वो सीरियल किलिंग वाला खौफनाक मंज़र? उससे भी खतरनाक हैं ये 5 मूवी, देखकर कांप जाएगी रूह!

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :