एप्पल का सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) आज रात शुरू होने जा रहा है। कंपनी इस इवेंट में आईफोंस, मैकबुक्स, स्मार्ट वॉचेज़, आईपैड्स और Apple TVs को प्रदर्शित करेगी। हर साल की तरह यहाँ हमें क्रमश: iOS 17, macOS 14, WatchOS 10, iPadOS 17 और tvOS 17 देखने को मिलेंगे। इसके अलावा Reality AR/VR हेडसेट के लिए एप्पल के नए ऑपरेटिंग सिस्टम को भी पेश किया जा सकता है। इस सॉफ्टवेयर-फोकस्ड इवेंट में 15-इंच MacBook Air के साथ M2 SoC भी पेश किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: अब 6 महीने तक FREE में मिलेगा 999 रुपए वाला JioCinema Premium प्लान, कैसे करें सबस्क्राइब?
Apple WWDC इवेंट को यूट्यूब पर फ्री में देखा जा सकता है। इसके लिए आपको 10:30 PM IST एप्पल के आधिकारिक चैनल पर जाना होगा।
जैसा कि पहले ही बताया गया है, इस इवेंट में ढेरों नए सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर पेश किए जाएंगे। हमारे पास इवेंट में होने वाली घोषणाओं के बारे में पहले से ही थोड़ी बहुत जानकारी है। आइए देखते हैं कुछ और डिटेल्स…
यह भी पढ़ें: Price Cut: यकीन ही नहीं होगा iPhone 13 की कीमत में आई इतनी गिरावट, नई कीमत सुनते ही खरीदने दौड़ जाएंगे
iOS 17 और iPadOS 17: इस साल हमें लॉक स्क्रीन और कंट्रोल सेंटर में कुछ मामूली बदलाव देखने को मिल सकते हैं। साथ ही एप्पल नए प्राइवसी-फोकस्ड फीचर्स को भी शामिल कर सकता है। मिक्स्ड-रिएलिटी हेडसेट्स के xrOS में बड़े अपडेट्स भी होने वाले हैं।
MacBook Air 15: नए मैकबुक एयर में पहले की तरह एम-सीरीज का चिप यानि M2 Pro या Max शामिल किया जाएगा। सबसे बड़ा अपडेट उन यूजर्स के लिए 15 इंच की डिस्प्ले होगी जो बड़ी स्क्रीन पसंद करते हैं लेकिन प्रीमियम खर्च नहीं करना चाहते। हालांकि, MacBook Air 15 की कीमत अब भी Rs 1.2 लाख से ज्यादा होने की संभावना है।
Mac Studio: WWDC 2023 में एक नया रिफ्रेश्ड प्रोसेसर पेश किया जा सकता है। डिजाइन के मामले में ज्यादा अपग्रेड्स नहीं किए जाएंगे, हालांकि, स्टूडियो के लिए नया M2 Ultra चिप पेश कर सकती है।
Reality headset: एप्पल के AR/VR हेडसेट आज रात WWDC 2023 में लॉन्च होंगे। यह Meta के Oculus जैसा होगा लेकिन एप्पल निश्चित तौर पर इसमें कुछ अतिरिक्त शामिल करेगा। सबसे पहले तो कंपनी एक कस्टम OS और डब्ड xrOS पर काम कर रही है ताकि यूजर्स इसे एक स्टैंडअलोन डिवाइस की तरह इस्तेमाल कर सकें। अफवाह है कि एप्पल हेडसेट का वजन कम रखने के लिए हाई-एंड मटीरियल्स का इस्तेमाल कर रहा है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S23 और S23+ के कैमरा में आ रही ये दिक्कत, जाने कारण और कैसे होगा ठीक