जून में कैलिफोर्निया में वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) आयोजित किया जाने वाला है। एप्पल द्वारा इस इवेंट में कई सारे नए प्रॉडक्ट्स लॉन्च करने की उम्मीद है जिनमें से कुछ का तो काफी समय से इंतज़ार किया जा रहा है।
ब्लूमबर्ग के Mark Gurman ने एक ओवरव्यू पब्लिश किया है कि एप्पल की ओर से कौन से प्रॉडक्ट पेश किए जा सकते हैं। एप्पल के मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट काफी समय से इस लिस्ट में हैं, लेकिन Gurman के अनुसार WWDC में नए मैकबुक्स और एप्पल वॉच को watchOS सॉफ्टवेयर में मेजर अपडेट्स के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
WWDC में नया 15-इंच MacBook Air, 13-इंच अपडेटेड MacBook Air और एक ब्रांड न्यू हाई-एंड 13-इंच MacBook Pro लॉन्च होने की उम्मीद है। लेकिन ये एप्पल के नेक्स्ट-जेन M3 चिप के बजाए M2-series प्रोसेसर के साथ आने की संभावना है।
एप्पल ने 24-इंच iMac का नया वर्जन और कुछ नए मैक स्टूडियो कंप्यूटर्स लाने की भी योजना बनाई है।
एप्पल watchOS सॉफ्टवेयर में बड़ा अपग्रेड करने की प्लानिंग कर रहा है। इसके अलावा इस साल और कोई भी सॉफ्टवेयर अपडेट होने की उम्मीद नहीं है।
सभी एप्पल प्रॉडक्ट्स में से नए मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट का लॉन्च सबसे खास होने वाला है जिसे Reality Pro कहा जा रहा है। संभव है कि इसमें ऑगमेंटेड रिएलिटी और वर्चुअल रिएलिटी का कॉम्बिनेशन मिलेगा। ब्लूमबर्ग ने बताया कि हेडसेट में हैंड-ट्रैकिंग, आई-ट्रैकिंग, FaceTime कॉल्स में डिजिटल अवतार और AR और VR के बीच में स्विच करने के लिए डिजिटल क्राउन जैसे फीचर्स शामिल होंगे। कहा गया है कि इसमें 2 घंटे की बैटरी लाइफ दी जाएगी।