Apple Diwali Sale: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि त्योहारों का सीज़न चल रहा है, तो ऐसे में Apple ने भारत में अपने दिवाली ऑफर्स का खुलासा किया है। कंपनी iPhone, iPad, Mac, Apple Watch और अन्य सभी डिवाइसेज़ पर इंस्टेंट कैशबैक ऑफर कर रही है। साथ ही, एप्पल एक सीमित समय के लिए एक आईफोन की खरीद पर अपने Beats Solo Buds भी मुफ़्त में दे रहा है। आइए इन सभी ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
iPhone 16 और iPhone 14 सीरीज पर ऑफर्स
ग्राहक आईफोन 16 प्रो, आईफोन 16 प्रो मैक्स, आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस पर सक्षम ICICI बैंक, एक्सिस बैंक और अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड्स के साथ 5000 रुपए तक का इंस्टेंट कैशबैक पा सकते हैं। वहीं दूसरी ओर, आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस पर 3000 रुपए तक का इंस्टेंट कैशबैक उपलब्ध है। अगर आप एक iPhone SE खरीदना चाहते हैं, तो उस पर 2000 रुपए का कैशबैक है।
iPhone 15 के साथ फ्री Beats Solo Buds
अगर आप एप्पल स्टोर से आईफोन 15 को खरीदते हैं तो आपको Beats Solo Buds का एक पेयर बिल्कुल फ्री मिलेगा। साथ ही यहाँ एक स्पेशल एडीशन पैकेजिंग भी दी जा रही है जिसे आक़िब वानी द्वारा डिजाइन किया गया है। हालांकि, ज्यादा ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑफर केवल अक्टूबर तक ही वैलिड रहेगा।
Mac डिवाइसेज़ पर ऑफर्स
ICICI बैंक, एक्सिस बैंक और अमेरिकन एक्सप्रेस के सक्षम कार्ड्स पर एप्पल इतने रुपए तक के कैशबैक दे रहा है:
MacBook Air (M3 chip) 13-इंच और 15-इंच – ₹10,000
MacBook Air (M2 chip) 13-इंच – ₹8,000
MacBook Pro 14-इंच और 16-इंच – ₹10,000
Mac Studio – ₹10,000
iMac 24-इंच – ₹10000
Mac mini – ₹4000
iPad पर ऑफर्स
लेटेस्ट 11-इंच और 13-इंच के iPad Pro मॉडल्स पर ग्राहक 6000 रुपए तक का इंस्टेंट कैशबैक पा सकते हैं। जबकि iPad Air के 11-इंच और 13-इंच मॉडल्स पर 4000 रुपए तक और 10th-gen iPad पर 2500 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा। वहीं अगर आप iPad mini खरीदते हैं तो कैशबैक 3000 रुपए होगा।
Apple Watch पर ऑफर्स
इन दिवाली ऑफर्स के तहत ग्राहक ‘एप्पल वॉच अल्ट्रा’ पर 6000 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक पा सकते हैं। इसी बीच, ‘वॉच सीरीज 10’ और ‘वॉच एसई’ पर क्रमश: 4000 रुपए और 2000 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक उपलब्ध है।
AirPods पर ऑफर्स
इसके अलावा एप्पल अपने ‘एयरपॉड्स मैक्स’ पर 4000 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक ऑफर कर रहा है। साथ ‘एयरपॉड्स प्रो’ पर 2000 रुपए का कैशबैक मिल रहा है। आखिर में ‘एयरपॉड्स 4’ पर ग्राहकों को 1500 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक दिया जा रहा है।
HomePod पर ऑफर्स
इसके बाद Apple HomePod की खरीद पर भी 2000 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक है।
यह बात ध्यान में रखें कि ये इंस्टेंट कैशबैक ऑफर्स केवल चुनिंदा ICICI बैंक, एक्सिस बैंक और अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड्स पर उपलब्ध हैं।
अन्य ऑफर्स और डील्स
इसके अलावा एप्पल इन दिवाली ऑफर्स के तहत होमपैड और एयरपॉड्स की खरीद पर Apple Music का 3 महीने का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी दे रहा है।
आईपैड और मैक की खरीद पर ग्राहक 3 महीने का Apple TV+ और Apple Arcade फ्री पा सकते हैं।
आखिर में किसी भी आईफोन की खरीद पर आपको 3 महीने का Apple Music और 3 महीने का Apple TV+ और Apple Arcade फ्री मिलेगा।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।